Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

उमेश पाल को गोली मारकर जहां छिपे थे असद और गुलाम मोहम्मद, कुर्क होगी अतीक की वह कोठी

Published

on

The house of Atiq where Asad and Ghulam Mohammad were hiding after shooting Umesh Pal

Loading

प्रयागराज। पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज अतीक के ग्रेटर नोएडा स्थित कोठी मन्नत को गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कुर्क करेगी। यह संपत्ति ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 के A-ब्लॉक में (107 नंबर) है। इसकी कीमत करीब 3.75 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह कोठी अतीक अहमद ने मन्नत नाम से बनवाई थी।

पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने अतीक अहमद की इस कोठी को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया है। माफिया की मन्नत को कुर्क करने का आदेश गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत जारी किया गया है। प्रयागराज पुलिस की एक टीम जल्द ही ग्रेटर नोएडा जाकर मन्नत को कुर्क करेगी।

कुर्की की कार्रवाई के दौरान डुगडुगी बजाकर मुनादी भी कराई जाएगी। असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर श्वेताभ पांडेय की अगुवाई में प्रयागराज पुलिस की टीम के अगले हफ्ते ग्रेटर नोएडा जाकर माफिया की कोठी मन्नत को औपचारिक तौर पर कुर्क करने की उम्मीद है।

पुलिस की जांच में साफ हुआ है कि माफिया अतीक अहमद ने ग्रेटर नोएडा की मन्नत कोठी को काली कमाई के जरिए तैयार किया था। जांच के दौरान पुलिस को काली कमाई के जरिए इसे खरीदे जाने के तमाम अहम दस्तावेज मिले थे। पुलिस ने अपनी जांच के दौरान प्रशासन, विकास प्राधिकरण और बैंक की भी मदद ली थी।

जांच में यह भी पता चला है कि प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल और दो सरकारी गनर शूटआउट को अंजाम देने के बाद माफिया अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर गुलाम कुछ देर के लिए इसी कोठी में गए थे। आशंका जताई जा रही है कि कोठी में पहले से ही पैसा छिपा कर रखा गया था और असद व गुलाम पैसों को लेने के लिए ही ग्रेटर नोएडा की इस कोठी में गए थे।

प्रयागराज के डीसीपी सिटी दीपक भूकर के मुताबिक पुलिस टीम जल्द ही ग्रेटर नोएडा जाकर माफिया अतीक की मन्नत कोठी का फिजिकल अटैचमेंट करेगी। गैंगस्टर एक्ट के तहत जांच लगातार जारी है। अगर कोई नई संपत्ति पता चलती है तो उसे भी कुर्क किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश

दूसरे दिन के सर्वे के लिए ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची, कृष्ण कूप का किया निरीक्षण

Published

on

Loading

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम लगातार दूसरे दिन भी सर्वे करने पहुंची। ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंच गई है। अब यहां पर ASI की टीम सर्वे का काम कर रही है। ASI की टीम के साथ प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद हैं। आज सर्वे का काम कृष्ण कूप में किया जाना है, जो कल्कि मंदिर के मेन गेट के पास है। बताया जा रहा है कि ये कृष्ण कूप संभल के जामा मस्जिद के पास से महज 500 मीटर की दूरी पर है। कृष्ण कूप चारों तरफ दीवारों से घिरा हुआ है। इसके चारों तरफ 5 फीट ऊंची दीवार बनी हुई है। इसके साथ ही कूप के अंदर झाड़ियां और गंदगी फैली हुई है।

संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि आर्कियोलॉजी की टीम आई थी। यहां पर एक प्राचीन कृष्ण कूप है। जिसका काल निर्धारण होना है। वह कितना पुराना है। उसी का निरीक्षण किया है। टीम ने कल्की मंदिर के भी दर्शन किए हैं। यह टीम लगभग 15 मिनट यहां पर रुकी है।
कल्कि मंदिर के पुजारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि यहां पर एक टीम आई थी। उन्होंने एक कुआं देखा। वह कोने पर है। टीम परिसर में घूमी और मंदिर के अंदर की फोटो ली। मैंने उनसे कहा कि इस कार्य को मैं पुनर्जीवित करवाना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि यह बहुत पुराना मंदिर है। एक हजार वर्ष का नक्शा, उसमें यह मंदिर दिखाया गया है। जो हरि मंदिर है उसके अन्दर यह मंदिर बना है।

ज्ञात हो कि जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने संभल के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए एएसआई निदेशक को पत्र भेजकर सर्वे कराने की मांग की थी। इसके बाद एएसआई की टीम ने संभल में प्राचीन धार्मिक स्थलों और कुओं का सर्वे शुरू किया। डीएम ने कहा था कि संभल का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। 19 कूप और पांच तीर्थों का एएसआई की टीम ने सर्वे किया है। यह सर्वे करीब 9 घंटे तक चला है।

Continue Reading

Trending