Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

गोरखपुर में भी दिखा बुलडोज़र का जादू, व्यापारियों ने योगी आदित्यनाथ को भेट किया चांदी का बुलडोज़र

Published

on

Loading

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बुलडोजर को लेकर लगातार विरोधी पार्टियां योगी आदित्यनाथ पर तंज कसती रहीं। वही बुलडोजर आज योगी की पहचान बनकर उभरा है। योगी का जादू इस कदर उनके समर्थकों के सिर चढ़कर बोल रहा है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत के बाद मार्केट से बुलडोजर वाले खिलौने शार्ट होने लगे। वहीं होली में बुलडोजर वाली पिचकारी की भी खूब डिमांड रही। अब तो योगी आदित्यनाथ को ही बुलडोजर बाबा कहकर पुकारा जा रहा है।

गोरखपुर प्रवास के दौरान रविवार को गोरखनाथ मंदिर में एक समर्थक चांदी का बुलडोजर लेकर पहुंचा तो सबकी आंखे खुली की खुली रह गईं। समर्थक ने योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें चांदी की बुलडोजर गिफ्ट की। अचानक समर्थक गोरखनाथ मंदिर में जब चांदी की बुलडोजर लेकर योगी के पास पहुंचा, तब थोड़ी देर तक गोरक्षपीठाधीश्वर भी उसे देखकर मुस्कराने लगे। आपको बता दें की चार दिन प्रवास के दौरान योगी आदित्यनाथ अपने पुराने रंग में दिखे। जिस तरह सांसद रहते वो लोगों से मिला जुला करते थे, उसी तरह अपने एक—एक पुराने समर्थकों से उन्होंने मुलाकात की।

विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद लगातार कार्यवाहक सीएम को खिलौने वाला बुलडोजर गिफ्ट मिल रहा है। इसी क्रम में रविवार को होली मिलने पहुंचे गीता वस्त्र के डायरेक्टर शम्भू शाह एवं संजय शाह ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चांदी का बुलडोजर स्मृति चिन्ह के रुप में दिया। बताया जा रहा है कि शम्भू शाह एवं संजय शाह शुरू से ही गोरक्षपीठ से जुड़े हुए हैं। वहीं शम्भू शाह ने बताया कि बाबा के आने के बाद प्रदेश अपराध मुक्त हुआ है। गोरखपुर का नाम आज प्रदेश ही नहीं, आस्ट्रेलिया में भी लिया जाता है। एक बार फिर बाबा को मौका मिला है, अब अपराधी और अपराध जड़ से खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बाबा के बुलडोजर के खौफ से माफिया प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं या फिर गलत काम से तौबा कर ले रहे हैं।

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।

गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

Continue Reading

Trending