नेशनल
राबर्ट वाड्रा और उनकी मां पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, HC ने खारिज की याचिका
जोधपुर। कांग्रेस पार्टी के प्रथम परिवार के दामाद व प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, बीकानेर के कोलायत में जमीन खरीद-फरोख्त से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले को समाप्त करने की महेश नागर व स्काईलाइट प्राइवेट हॉस्पिटैलिटी की याचिकाओं को जोधपुर हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। राबर्ट वाड्रा इसी स्काईलाइट प्राइवेट हॉस्पिटैलिटी के मालिक हैं।
यह भी पढ़ें
पीयूष गोयल ने साधा निशाना- सेना को हतोत्साहित कर रही है कांग्रेस
इन चीजों के सेवन से दूर कर सकते हैं वीटामिन-सी की कमी, देखिए पूरी खबर
हाईकोर्ट में जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह भाटी की अदालत द्वारा सुनाए गए इस फैसले के बाद राबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन वाड्रा पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है. हालांकि अदालत ने दोनों की गिरफ्तारी पर दो सप्ताह की रोक लगाई है। इस दौरान कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट या खंडपीठ में सुनवाई का पक्ष खुला रखा है यानि इन दो सप्ताह में राबर्ट वाड्रा को यदि सुप्रीम कोर्ट या खंडपीठ से कोई राहत नहीं मिलती है तो ईडी उनको गिरफ्तार कर पूछताछ कर सकेगी।
बता दें कि यह पूरा मामला बीकानेर के कोलायत में सरकारी जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है। एडिशनल सॉलिसिटर जनरल राजदीपक रस्तोगी ने बताया कि मामला वर्ष 2018 का है। तब बीकानेर पुलिस ने कोलायत में सरकारी जमीन खरीद फर्जीवाड़े के मामले में एक एफआईआर दर्ज की थी। मामला दर्ज होने के बाद में केस को CBI ने टेक ओवर कर लिया था, जिसकी जांच चल रही है।
प्रवर्तन निदेशालय यानि ED ने भी बीकानेर भूमि घोटाले में एक ECR दर्ज की थी। जांच बीकानेर के सीमावर्ती जिले के कोलायत क्षेत्र में कंपनी की ओर से 275 बीघा जमीन की खरीद से संबंधित है। एजेंसी ने 2016 में स्थानीय तहसीलदार द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का एक केस दर्ज किया था।
उस दौरान स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के लायबिलिटी पार्टनर रॉबर्ट वाड्रा, उनकी मां मौरीन वाड्रा और पार्टनर महेश नागर राजस्थान हाईकोर्ट पहुंचे। अदालत ने उन्हें राहत देते हुए थर्ड पार्टी अंतरिम आदेश जारी किया था। इसके चलते रॉबर्ट वाड्रा, उनकी मां मौरीन और महेश नागर की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक जारी है। इनकी गिरफ्तारी पर लगी अंतरिम रोक हटाने को लेकर ईडी ने पूर्व में भी एक प्रार्थना पत्र अदालत के समक्ष पेश किया था।
जमीन की अधिकृत प्रतिनिधि के रूप में खरीद करके वर्ष 2010 में रजिस्ट्री करवाई गई। इसके लिये रॉबर्ट वाड्रा और मां मौरीन वाड्रा ने एक चेक दिया था। इस चेक के द्वारा बिचौलिए महेश नागर ने अपने ड्राइवर के नाम जमीन खरीदकर इस पूरे घोटाले को अंजाम दिया था।
Robert Vadra and his mother, Robert Vadra and his mother latest news, Robert Vadra and his mother news, Robert Vadra and his mother latest,
नेशनल
राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर लिया हनुमान जी का आशीर्वाद
लखनऊ। कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय रायबरेली के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने रायबरेली लखनऊ बॉर्डर स्थित पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इसके बाद डिग्री कॉलेज चौराहा शहीद चौक पर पहुंचे। यहां माल्यार्पण कर डिग्री कॉलेज चौराहे का लोकार्पण किया।
लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने सड़क मार्ग से रायबरेली तक का रास्ता तय किया। इस बीच वह चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए भी रुके। रायबरेली पहुंचने के बाद राहुल गांधी दिशा की बैठक में शामिल हुए। लोकसभा चुनाव के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में तीसरा और यूपी का 5वां दौरा है।
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि राहुल गांधी के दौरे से उत्तर प्रदेश कांग्रेस में नई ऊर्जा आएगी। चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ पहुंच गए हैं। वह एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं।
इसके पहले राहुल गांधी को रिसीव करने आए कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी एक जागरूक और जिम्मेदार नेता हैं। वह रायबरेली संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की स्थिति जानने के लिए दिशा की बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक के बाद 2:30 बजे राहुल गांधी फुरसतगंज एयर पोर्ट के लिए रवाना होंगे।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद4 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल9 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद9 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद7 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश6 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार