नेशनल
लश्कर आतंकी खुबैब के घर लहरा रहा तिरंगा, पिता ने कहा- यह हमारा झंडा
डोडा (कश्मीर)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हर घर तिरंगा अभियान उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो कहते थे कि धारा 370 हटने के बाद कश्मीर घाटी में कोई तिरंगा उठाने वाला नहीं मिलेगा। दरअसल, हर घर तिरंगा अभियान को लेकर लोगों में उत्साह ने उन लोगों को पूरी तरह से नंगा कर दिया है, जो कश्मीर बनेगा दारूल इस्लाम और आजादी का नारा देते हुए पाकिस्तान को अपना मोहसिन मानते थे।
आज उन्ही अलगाववादियों और आतंकियों के परिजन अपने घर पर राष्ट्रध्वज लहराते हुए कह रहे हैं कि जो इसका अपमान करे, जो मुल्क के खिलाफ जाए, वह जहां मिले उसे फौज वहीं मार दे। यह हमारे मुल्क का झंडा है, इसे हम नहीं तो फिर कौन उठाएगा। अगर यकीन न हो तो जम्मू कश्मीर का अफगानिस्तान और नरसंहारों की धरती कहलाने वाले जिला डोडा के कठावा में स्थित लश्कर आतंकी खुबैब के घर आकर देख लो।
मोहम्मद अमीन उर्फ खुबैब उर्फ पिन्ना उर्फ हारून लश्कर-ए-तैयबा के उन दुर्दाँत आतंकियों में एक है,जो पाकिस्तान में बैठ जम्मू कश्मीर में हिंसा फैलाने, स्थानीय युवाओं को बरगला मौत के रास्ते पर धकेलने की साजिशों में लगा हुआ है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ ने उसे जम्मू प्रांत में विशेषकर जिला डोडा, रामबन, किश्वताड़ और उधमपुर में एक बार फिर से आतंकी नेटवर्क तैयार करने का जिम्मा सौंप रखा है।
बीते तीन वर्ष के दौरान खुबैब के नेटवर्क से जुड़े डोडा, जम्मू और रामबन में सक्रिय लश्कर के लगभग एक दर्जन आतंकी व ओवरग्राउंड वर्कर पकड़े जा चुके हैं। ऊधमपुर में बीते दिनों हुए बम धमाके की साजिश भी उसके ही इशारे पर अंजाम दी गई थी। कटरा बस स्टैंड पर एक बस में धमाके में उसका हाथ बताया जाता है। बीते माह जम्मू कश्मीर पुलिस ने उसके कुछ साथियों को पकड़ा है, जिनके पास से स्टिकी बम भी मिले थे।
15 वर्ष से पाकिस्तान में बैठे मोहम्मद अमीन उर्फ खुबैब का खौफ आज भी डोडा के ऊपरी इलाकों में रहने वालों के चेहरों पर साफ देखा जा सकता है। उसके गांव में तो क्या आस-पास के गांवों में भी लोग खुलेआम भारत माता का जयघोष करते हुए डरते थे,लेकिन आज उसके अपने घर में ही राष्ट्रध्वज लहरा रहा रहा है।
डोडा निवासी खालिद राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान जिस उद्देश्य के साथ शुरु किया है,वह लक्ष्य पूरा होता नजर आ रहा है। उन्होंने यह अभियान आम लोगों में राष्ट्रवाद की भावना को मजबूत बनाने और उनमें राष्ट्रध्वज के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए शुरु किया गया था। आतंकी कमांडर खुबैब के घर में लहराता तिरंगा इस लक्ष्य की प्राप्ति की पुष्टि करता है।
कठावा स्थित अपने घर में राष्ट्रघ्वज को लगाते हुए आतंकी खुबैब के पिता दाऊद बट ने कहा कि यह हमारा झंडा है, हम नहीं तो फिर कौन इसे उठाएगा। हम हिंदुस्तानी हैं और यह हमारे मुल्क का झंडा है। अपने आतंकी पुत्र का जिक्र होने पर उन्होंने कहा कि खुबैब को चाहिए था कि वह हिंदुस्तान की बंदूक और झंडा उठाता। उसे भी यही तिंरगा उठाना चाहिए था। वह जहां फौज को मिले, उसे वहीं मार दिया जाए।
खुबैब के भाई ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने यह अभियान चलाकर बहुत अच्छा किया है। हरेक को यह झंडा अपने घर लगाना चाहिए। मैं आज आपके जरिए अपने भाई को एक पैगाम देना चाहूंगा कि वह वापस आए और अपने मुल्क का झंडा उठाए। यही उसके लिए अच्छा है। उसके कारण कई नौजवान बरबाद हुए हैं, कई घर तबाह हुए हैं।
दाऊद बट ने कहा कि हम अपने घर तिरंगा किसी को दिखाने के लिए या किसी के डर से नहीं लगा रहे हैं, यह हर हिंदुस्तानी और हर वतनपरस्त के लिए फख्र की बात है, इसलिए हम इसे लगा रहे हैं। मैं इस मौके पर सभी से अपील करुंगा कि कोई भी खुबैब बनने की कोशिश न करे।
नेशनल
जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली
जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.
घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.
सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.
मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
-
आध्यात्म17 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म17 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
मनोरंजन14 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपों से दिव्य और भावनाओं से भव्य अयोध्या ने बनाया नया रिकॉर्ड
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपोत्सव के दीप केवल दीये नहीं, सनातन धर्म का विश्वास है : योगी आदित्यनाथ