जुर्म
युवक रखता था मां पर बुरी नज़र, बेटे ने चेहरा जलाकर शव को लगाया ठिकाने
देश में आए दिन मारपीट ,हत्या ,रेप जैसी तमाम खबरें सामने आती रहती हैं। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के सोनीपत जिले से सामने आया है। जहां एक व्यक्ति के गांव के ही कुछ लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं,उस व्यक्ति की पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे पर बदमाशों ने पेट्रोल छिड़क दिया और फिर आग लगा दी जिससे उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया। उन बदमाशों ने मिलकर उसका शव दिल्ली के बवाना नहर में फेक दिया। थाना गन्नौर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बवाना के ही एक सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आपको बता दें हत्या के पीछे का कारण सामने आया है कि मृत व्यक्ति की हमलावर में से किसी एक की मां पर बुरी नियत थी। इसी शक के कारण उस मां के बेटे ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी,और लाश को नहर में फेक दिया।
जानकारी के मुताबिक राजकुमार जो की मृतक का भाई था , उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसके भाई अनिल (मृत व्यक्ति) के गांव में ही किसी महिला के साथ संबंध थे। महिला के घर में इस बात का पता चल गया था जिसके चलते उसके बेटे ने 17 फरवरी को उसका अपहरण कर लिया और फिर बाद में अनिल की पिटाई भी की , जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले में 6 आरोपियों को अपहरण और हत्या के आरोप के तहत गिरफ्तार भी कर लिया है। अनिल की मौत के बाद उसकी मां ब्राह्मी का रो-रो कर बहुत बुरा हाल है। उनका कहना हैं कि अनिल की अभी शादी भी नहीं हुई थी। अनिल की मां ने आरोपियों के खिलाफ सख़्त करवाई करने की मांग की है।
Edited By- Ojashwi Srivastava
अन्य राज्य
ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.
कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,
दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’
-
लाइफ स्टाइल20 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार