मनोरंजन
कंगना रनौत के शो ‘लॉक अप’ में नज़र आएंगे ये 12 सेलेब्रिटीज़, कंटेस्टेंट्स के नाम से उठा पर्दा
बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत के अपकमिंग शो ‘लॉक अप’ का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। शो में कंटेस्टेंट के तौर पर नज़र आने वाले कुछ सेलेब्रिटीज़ का प्रोमो सोशल मीडिया पर आउट हो चुका है। इनमें मुन्नवर फारुकी, निशा रावत, पूनम पांडेय, बबिता फोगाट और करणवीर बोहरा शामिल हैं। ये शो ALT Balaji पर एयर होने वाला है।
बता दें कि इस शो को एक जेल जैसा लुक देने की कोशिश की गई है। इसे 24/7 टेलीकास्ट किया जाएगा। कंगना रनौत इसे होस्ट करती नज़र आएंगी। शो के सभी कंटेस्टेंट्स की लिस्ट अब सामने आ गई है। सभी के नाम सुन कर मालूम होता है कि शो काफी कंट्रोवर्शियल और मसालेदार होने वाला है। अब उन 12 सेलिब्रिटीज के नामों से पर्दा उठ गया है जो इस शो का हिस्सा होंगे।
कौन-कौन ले रहा हिस्सा
निशा रावल-
पेशे से एक्ट्रेस निशा पति करण मेहरा से अलग होने को लेकर चर्चा में थीं। उन्होंने करण पर मारपीट का आरोप लगाया था।
मुनव्वर फारूकी-
स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी पर कुछ संगठनों ने हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगाया था। वह एक महीने से ज्यादा वक्त तक जेल में भी रहे थे। अब वह लॉकअप में नजर आने वाले हैं।
पूनम पांडे-
मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे फिल्मों से ज्यादा अपने विवादों से चर्चा में रही हैं। पूनम का कहना है कि वह अपनी असली जिंदगी को लोगों के सामने लाना चाहती हैं।
करणवीर बोहरा-
टीवी के पॉपुलर एक्टर करणवीर बोहरा भी शो में हिस्सा लेंगे। करणवीर को उनके शो कुबूल है के लिए जाना जाता है।
बबीता फोगाट-
पहलवान बबीता फोगाट पर फिल्म दंगल बन चुकी है अब वह लॉकअप में अपना दमखम दिखाती नजर आएंगी।
पायल रोहतगी-
एक्ट्रेस लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं लेकिन अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहती हैं। पायल ने बिग बॉस 8 में हिस्सा लिया था।
सायशा शिंदे-
सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर स्वप्निल ने लिंग परिवर्तन करके अपनी पहचान बदल ली। अब उन्होंने नाम सायशा कर लिया है।
तहसीन पूनावाला-
राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला लॉकअप में जा रहे हैं। वह बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड के जरिए पहुंचे थे।
इनके अलावा स्वामी चक्रपाणी और दो स्प्लिट्सविला कंटेस्टेंट भी हैं जिनके नाम सामने नहीं आए हैं। ‘द खबरी’ ने अपने ट्वीट में बताया कि 12वें कंटेस्टेंट के रूप में करण हैं। उनके पूरे नाम की जानकारी नहीं मिल पाई लेकिन माना जा रहा है करण मेहरा हिस्सा ले रहे हैं।
उत्तर प्रदेश
रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम का महाकुम्भ में होगा ऐतिहासिक प्रदर्शन
महाकुम्भ नगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भव्य और दिव्य महाकुम्भ में इस बार कई नई पहल की जा रही हैं। इसी क्रम में महाकुम्भ मेले के इतिहास में पहली बार किसी एनिमेटेड फिल्म का प्रदर्शन होने जा रहा है। महाकुम्भ मेले में एक ऐतिहासिक पहल के तहत इंडो-जापानी एनिमेटेड फिल्म ‘रामायण – द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ का हिंदी संस्करण प्रदर्शित किया जाएगा। यह विशेष स्क्रीनिंग मुख्य अतिथि और प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण की उपस्थिति में 22 जनवरी बुधवार को सुबह 10:00 बजे दिव्य प्रेम सेवा शिविर, सेक्टर 6, नेत्र कुंभ के पास आयोजित होगी।
श्रीराम की अद्वितीय गाथा को जीवंत रूप में प्रस्तुत करेगी फिल्म
फिल्म भगवान श्रीराम की अद्वितीय गाथा, उनकी निष्ठा और अधर्म पर धर्म की विजय को जीवंत रूप में प्रस्तुत करती है। यह महाकुम्भ मेले में बच्चों के लिए खास तौर पर आयोजित की जा रही है। आयोजनकर्ताओं के अनुसार, यह फिल्म परिवारों और हर आयु वर्ग के दर्शकों के लिए प्रेरणादायक और मनोरंजक होगी। यह फिल्म 24 जनवरी 2025 को देशभर में रिलीज़ की जाएगी। महाकुंभ में इसका प्रदर्शन इसे और अधिक विशेष बनाता है। इस अद्भुत सिनेमाई अनुभव का आनंद लेने के लिए श्रद्धालु सुबह 10 बजे दिव्य प्रेम सेवा शिविर, सेक्टर 6 में आ सकते हैं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा
-
नेशनल1 day ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल1 day ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल