Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

कंगना रनौत के शो ‘लॉक अप’ में नज़र आएंगे ये 12 सेलेब्रिटीज़, कंटेस्टेंट्स के नाम से उठा पर्दा

Published

on

Loading

बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत के अपकमिंग शो ‘लॉक अप’ का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। शो में कंटेस्टेंट के तौर पर नज़र आने वाले कुछ सेलेब्रिटीज़ का प्रोमो सोशल मीडिया पर आउट हो चुका है। इनमें मुन्नवर फारुकी, निशा रावत, पूनम पांडेय, बबिता फोगाट और करणवीर बोहरा शामिल हैं। ये शो ALT Balaji पर एयर होने वाला है।

MX Player ropes in Kangana Ranaut to host their reality show -  Exchange4media

बता दें कि इस शो को एक जेल जैसा लुक देने की कोशिश की गई है। इसे 24/7 टेलीकास्ट किया जाएगा। कंगना रनौत इसे होस्ट करती नज़र आएंगी। शो के सभी कंटेस्टेंट्स की लिस्ट अब सामने आ गई है। सभी के नाम सुन कर मालूम होता है कि शो काफी कंट्रोवर्शियल और मसालेदार होने वाला है। अब उन 12 सेलिब्रिटीज के नामों से पर्दा उठ गया है जो इस शो का हिस्सा होंगे।

कौन-कौन ले रहा हिस्सा

निशा रावल-

Lock Upp: Nisha Rawal gets arrested

पेशे से एक्ट्रेस निशा पति करण मेहरा से अलग होने को लेकर चर्चा में थीं। उन्होंने करण पर मारपीट का आरोप लगाया था।

मुनव्वर फारूकी-

Munawar Faruqui Before Joining Lock Upp Once Bashed Kangana Ranaut, Saying  "Lag Raha Hai Fir Se Judicial Custody Chala Jaun"

स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी पर कुछ संगठनों ने हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगाया था। वह एक महीने से ज्यादा वक्त तक जेल में भी रहे थे। अब वह लॉकअप में नजर आने वाले हैं।

पूनम पांडे-

Poonam Pandey in lock Upp: Controversy Queen Poonam Pandey is the third  contestant of Kangana Ranaut's Lock Upp - Television News

मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे फिल्मों से ज्यादा अपने विवादों से चर्चा में रही हैं। पूनम का कहना है कि वह अपनी असली जिंदगी को लोगों के सामने लाना चाहती हैं।

करणवीर बोहरा-

Karanvir bohra in LockUpp: करणवीर बोहरा बनेंगे कंगना के अगले कैदी...

टीवी के पॉपुलर एक्टर करणवीर बोहरा भी शो में हिस्सा लेंगे। करणवीर को उनके शो कुबूल है के लिए जाना जाता है।

बबीता फोगाट-

Wrestler Babita Phogat all set to join Kangana Ranaut's 'Lock Upp'

पहलवान बबीता फोगाट पर फिल्म दंगल बन चुकी है अब वह लॉकअप में अपना दमखम दिखाती नजर आएंगी।

पायल रोहतगी-

Payal Rohatgi arrested by Ahmedabad police for sending threats on society's  WhatsApp group

एक्ट्रेस लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं लेकिन अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहती हैं। पायल ने बिग बॉस 8 में हिस्सा लिया था।

सायशा शिंदे-

Swapnil Shinde: Saisha Shinde: At 39, every time I see a name change in my  documents, it feels like a rebirth - Times of India

सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर स्वप्निल ने लिंग परिवर्तन करके अपनी पहचान बदल ली। अब उन्होंने नाम सायशा कर लिया है।

तहसीन पूनावाला-

Bigg Boss 13's Tehseen Poonawalla: I was not cut out for the reality show,  my battles are for the soul of India - Times of India

राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला लॉकअप में जा रहे हैं। वह बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड के जरिए पहुंचे थे।

इनके अलावा स्वामी चक्रपाणी और दो स्प्लिट्सविला कंटेस्टेंट भी हैं जिनके नाम सामने नहीं आए हैं। ‘द खबरी’ ने अपने ट्वीट में बताया कि 12वें कंटेस्टेंट के रूप में करण हैं। उनके पूरे नाम की जानकारी नहीं मिल पाई लेकिन माना जा रहा है करण मेहरा हिस्सा ले रहे हैं।

मनोरंजन

पुष्पा 2: द रूल का जलवा बरकरार, बॉक्स ऑफिस पर मचा रही अभी भी धमाल

Published

on

Loading

मुंबई। सुकुमार की ओर से निर्देशित और अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर साबित हुई. एक्शन थ्रिलर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. इसने सिर्फ हिंदी बेल्ट में 600 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में भी जबरदस्त कमाई कर रही है.

पुष्पा 2 ने 18वें दिन कमाए इतने करोड़

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, पुष्पा 2 ने अपने तीसरे रविवार को 18.05 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 1047.7 करोड़ हो गया. हालांकि आंकड़े अभी बढ़ेंगे, जैसे ही शाम और रात के शोज की डिटेल्स सामने आएगी. 164.25 करोड़ की ओपनिंग के साथ एक्शन थ्रिलर ने पहले वीक में 725.8 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे वीक में इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट आई और ये 264.8 करोड़ तक पहुंच गई.

पुष्पा 2 के बारे में

पैन-इंडिया फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचा दी है. सुकुमार की ओर से निर्देशित और माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स की ओर से निर्मित, पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अल्लू अर्जुन ने सीक्वल में पुष्पा राज के रूप में अपनी भूमिका दोहराई, वहीं रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली और फहद फासिल ने एसपी भंवर सिंह शेखावत के रूप में भूमिका निभाई. मूवी तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज हुई.

Continue Reading

Trending