Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

इस सीन को पर्फक्ट करने के लिए शांतनु ने आलिया भट्ट से खाए 20 थप्पड़, एक्टर ने खुद किया खुलासा

Published

on

Loading

बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट की मच अवेटेड फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ 25 फरवरी को रिलीज़ हो गई। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। साथ ही आलिया की दमदार एक्टिंग की भी जम कर प्रसंशा की जा रही है। फैंस उनकी एक्टिंग के मुरीद हो गए हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई है।

Gangubai Kathiawadi song Jab Saiyaan: Alia Bhatt and Shantanu Maheshwari's  love blossoms, fans get 'goosebumps'. Watch | Bollywood - Hindustan Times

फिल्म में शांतनु माहेश्वरी ने भी अहम रोल प्ले किया है। आलिया और उनकी जोड़ी को भी फैंस पसंद कर रहे हैं। दोनों ही एक्टर्स की केमिस्ट्री देखने लायक है। अब शांतनु ने फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है। उन्हें एक सीन को पर्फक्ट करने के लिए आलिया से 20 थप्पड़ खाने पड़े। दरअसल ये सीन फिल्म के गाने ‘मेरी जान’ का है। इस सीन को शूट करने में आलिया को 20 टैक्स लेने पड़े।

Gangubai Kathiawadi song Meri Jaan has Alia Bhatt and Shantanu Maheshwari  stealing moments of intimacy. Watch video | Entertainment News,The Indian  Express

इस सीन के बारे में खुलकर बात करते हुए शांतनु ने कहा, ‘सबसे जरूरी चीज होती है एक एक्टर के तौर पर अपने सह कलाकारों और निर्देशक के साथ सेम पेज पर होना, जिस बात की तसल्ली की गई थी। हम जानते थे कि हमें क्या करना है। आप तैयारी के दौरान धीरे-धीरे कंफर्टेबल हो जाते हैं और उन चीजों को छोड़ देते हैं जो आपको रोक रही हैं। एक थप्पड़ भी पूरी तरह एक्टिंग का ही हिस्सा होता है, आप उस पल और उस किरदार में होते हैं, और चीजों को पर्सनली नहीं लेते हैं।’Gangubai Kathiawadi: Sparks fly between Alia Bhatt, Shantanu Maheshwari in  Jab Saiyaan

शांतनु ने आगे कहा, ‘आलिया भट्ट मुझे जोर से थप्पड़ नहीं मार पा रही थीं। उनके लिए ऐसा करना मुश्किल हो रहा था, हमने करीब 20 टेक किए। वह बहुत स्वीट हैं और मैंने उनसे कहा कि परेशान नहीं हों, तो धीरे-धीरे वो भी इसे लेकर कूल हो गईं।’

प्रादेशिक

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता

Published

on

Loading

मुंबई। हमले के बाद बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सम्मानित करते हुए 11 हजार रु की आर्थिक सहायता दी है। फैजान अंसारी ने ऑटो ड्राइवर को ‘रियल हीरो’ बताते हुए कहा कि मेरा कहना है कि रियल हीरो भजन सिंह हैं। रात में तीन बजे इन्होंने खून से लथपथ अभिनेता को देखा और अस्पताल पहुंचाया। वहां कोई शूटिंग नहीं चल रही थी। इनकी जगह कोई और होता तो शायद वहां से भाग जाता लेकिन इन्होंने हिम्मत दिखाई और वह काम किया जो आमतौर पर करने से लोग डरते हैं। सैफ अली खान को आज जो दूसरी जिंदगी मिली है उसकी वजह भजन सिंह हैं।

वहीं भजन सिंह राणा ने कहा, “मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि कुछ ऐसा होगा। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। सम्मान मिलने से बहुत अच्छा लग रहा है।” उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने किसी की मदद की। आमतौर पर लोग किसी को खून से लथपथ देखते हैं तो डर जाते हैं और मुझे भी एक पल को डर लगा था, मैं घबराया था कि पुलिस के लपेटे में न आ जाऊं। लेकिन फिर भी मैं मदद के लिए आगे बढ़ा, ये बात मुझे खुशी देती है।”

भजन राणा ने सैफ को साहसी बताते हुए कहा, “वो (सैफ अली खान) खुद ही चलकर अस्पताल गए थे। उनमें साहस देखने को मिला, गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी उन्होंने खूब हिम्मत दिखाई। कहते हैं न कि ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ तो उनके साथ भी ऐसा ही था।” राणा ने बताया कि सुर्खियों में आने के बाद से उनकी दिनचर्या काफी व्यस्त हो गई है और उन्हें काफी इंटरव्यूज देने पड़ते हैं, जिस वजह से वह फिलहाल गाड़ी नहीं चला रहे हैं।

Continue Reading

Trending