उत्तर प्रदेश
उप्र: मदरसा सर्वे पर सरकार को बड़ी राहत, दारुल उलूम देवबंद ने किया समर्थन
देवबंद। मदरसा सर्वे को लेकर चल रही राजनीति के बीच उप्र सरकार को सहारनपुर जनपद के देवबंद स्थित इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम का समर्थन मिला है। प्रदेश में मदरसा सर्वे को लेकर दारुल उलूम में चल रही बड़ी बैठक खत्म हो गई है।
बैठक में दारुल उलूम ने सरकार के मदरसा सर्वे का समर्थन कर दिया है। इसके बाद अब मदरसा सर्वे पर हो रही राजनीति के कम होने की उम्मीद की जा रही है। प्रदेश में मदरसा सर्वे को लेकर तमाम विपक्षी दलों की ओर से लगातार हमले हो रहे थे।
दारुल उलूम ने बैठक में साफ कर दिया है कि सरकारी जमीन पर बने मदरसे गैरकानूनी हैं। उन्हें हटा दिया जाना चाहिए। निजी जमीन पर बने मदरसे ही उचित हैं। दारुल उलूम ने प्रदेश के मदरसा संचालकों को सरकार की प्रक्रिया के समर्थन करने का ऐलान किया है।
मदरसा सर्वे पर हुए बैठक के बाद ऑल इंडिया जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि सरकार का मदरसा सर्वे को लेकर जारी आदेश उचित है। इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं है। इसलिए सरकार का समर्थन किया जाए।
मौलाना मदनी ने साफ तौर पर कहा है कि सर्वे में सरकार की ओर से पूछे गए सभी सवालों का जवाब दीजिए। सर्वे में किसी प्रकार की गलत चीज नहीं पाई गई है। ऐसे में सर्वे का समर्थन किया जाना चाहिए।
मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि हम सरकार की शिक्षा पॉलिसी के साथ हैं। मदरसा में अगले वर्षों में दाखिला दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद होगा। यह हम अगले वर्षों में तय कर लेंगे। सर्वे के खिलाफ एक्शन प्लान पर चर्चा के संबंध में उन्होंने कहा कि हमारी बैठक हर तीन चार महीने पर होती है। इसको लेकर बड़ा मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए।
देवबंद की रशीदी मस्जिद में चल रही बैठक खत्म होने के बाद मौलाना मदनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और इसमें अपनी बात रखी। उत्तर प्रदेश में मदरसा सर्वे को लेकर संग्राम छिड़ा हुआ है। लगातार इस पर राजनीतिक बयानबाजी चल रही है।
इस दौरान देवबंद की बैठक पर हर किसी की नजर थी। बैठक में प्रस्ताव पास किया गया। इसमें कहा गया है कि सरकार के सर्वे का समर्थन किया जाएगा। मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि सर्वे करना सरकार का हक है। सरकारी जमीन पर बने मदरसे तोड़ दीजिए। खुद की जमीन पर बना मदरसा ही असली है।
सुबह 9 बजे से शुरू हुई बैठक
उप्र सरकार द्वारा कराए जा रहे मदरसों के सर्वे को लेकर इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम देवबंद की ओर से जलसे का आयोजन किया गया। जलसा सुबह 9 बजे शुरू हुआ। जलसे में सरकारी सर्वे को लेकर लाइन ऑफ एक्शन बनाया गया।
देवबंद की मस्जिद रशीद में हुए इस जलसे में प्रदेश भर में दारुल उलूम देवबन्द से संबद्ध करीब 250 मदरसों के जिम्मेदारों ने शिरकत की। कार्यक्रम में केवल आमंत्रित व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया गया। कार्यक्रम में मीडिया और कैमरों के प्रवेश की मनाही थी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दारुल उलूम की ओर से प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी गई।
उत्तर प्रदेश
झांसी मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में लगी भीषण आग, 10 बच्चों की मौत
झंडी। झांसी के मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में शुक्रवार रात आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो चुकी है। जबकि पांच बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। बचाव टीम रेस्क्यू में लगी हुई है। वार्ड में करीब 47 नवजात भर्ती थे। शुक्रवार देर-रात महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष एसएनसीयू वार्ड में भीषण आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की झुलसने एवं दम घुटने से मौत हो गई। जिस वार्ड में आग लगी थी, वहां 47 नवजात भर्ती थे।
खबर लिखे जाने तक वार्ड से 31 नवजात को बाहर निकाल लिया गया था। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। सेना को भी बुला लिया। सेना एवं दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। दस नवजात की मौत से अस्पताल परिसर में कोहराम मचा हुआ है। नवजातों के माता-पिता भी अपने नवजातों को बचाने की गुहार लगा रहे हैं। शुरुआती जांच में सिलेंडर ब्लास्ट की बात कही जा रही है।
खिड़की तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला गया
बच्चों और मरीजों को अस्पताल की खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया। सूत्रों ने बताया कि करीब 31 बच्चों को बचाया जा गया है। सूत्रों का कहना है कि करीब 47 बच्चे वार्ड में भर्ती थे। परिजनों का आरोप है कि उन्हें उनके बच्चों से मिलने नही दिया जा रहा है।
-
नेशनल18 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल19 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश14 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल17 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात