Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी आज बांदा में कोरोना वैक्सीन के तृतीय चरण अभियान का करेंगे शुभारंभ

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनीतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री एवं प्रभारी मंत्री चित्रकूट, नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ दिनांक 17.05.2021 को बांदा और चित्रकूट जनपद के भ्रमण पर रहेंगे। वह बांदा में कोरोना वैक्सीन के तृतीय चरण अभियान का शुभारम्भ करेंगे।

मंत्री ‘नन्दी’ सोमवार को 10ः45 बजे राजकीय हेलीकाप्टर से बांदा पुलिस लाइन पहुंचेंगे। दिन में 11.00 बजे राजकीय मेडिकल काॅलेज बांदा में 18 से 44 वर्ष की आयु तक के लोगों के लिए शुरू हो रहे कोविड वैक्सीन टीकाकरण के तृतीय चरण अभियान का शुभारम्भ करेंगे।

साथ ही आॅक्सीजन प्लांट का निरीक्षण भी करेंगे। दोपहर 12ः45 बजे चित्रकूट पुलिस लाइन पहुंचने के बाद 12ः55 बजे कोविड हाॅस्पिटल खोह, चित्रकूट का निरीक्षण करेंगे। व्यवस्थाओं को देखने के बाद मंत्री ‘नन्दी’ चित्रकूट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending