Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

अवैध शराब की रोकथाम के लिए लगातार दबिश जारी, अब तक 827 गिरफ्तार

Published

on

Loading

लखनऊ। संजय आर. भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव, आबकारी के आदेश के क्रम में 26 अगस्त 2021 से 06 सितम्बर 2021 तक चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान में प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिये लगातार दबिश एवं चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है। श्री संजय आर. भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव, आबकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अभियान के दौरान दिनांक 03-09-2021 तक प्रदेश में 2293 मुकदमे दर्ज किये गये, जिसमें 64,463 ली0 अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 2,27,116 कि0ग्रा0 लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 827 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम एवं सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किये गये तथा 26 वाहन जब्त किये गए।

सेंथिल पांडियन सी, आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा अवगत कराया गया कि अवैध मदिरा की रोकथाम हेतु आबकारी विभाग, पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा प्रदेश स्तर पर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है तथा अवैध शराब के निर्माण एवं विक्री के अड्डों पर लगातार छापेमारी की कार्यवाही कराई जा रही है । इसके अतिरिक्त नियमित तौर पर शराब की लाइसेंसी दुकानों के आकस्मिक निरीक्षण के साथ-साथ राजमार्गों पर स्थित संदिग्ध होटलों और ढाबों पर चेकिंग की कार्यवाही भी की जा रही है।

आबकारी आयुक्त द्वारा बताया गया कि अभियान के दौरान गत दिवस जनपद मेरठ के ग्राम नानू थाना सरधना में अवैध शराब की बिक्री करते एक अभियुक्त को पकड़ा गया तथा आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद सीतापुर में प्रवर्तन कार्यवाही में 113 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त करते हुए भारी मात्रा में लहन एवं अवैध शराब की भट्ठी को मौके पर नष्ट किया गया। इस कार्यवाही 10 अभियुक्तो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई।

जनपद मऊ के कई ग्रामों में दबिश देकर 17 लीटर ली०अवैध शराब बरामद की गई तथा आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में एक अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद वाराणसी में बड़ागॉंव  थाना  के अंतर्गत  कंजड़  बस्ती में दबिश में 200 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया तथा 3000 किग्रा लहन को मौके पर नष्ट करते हुए 04 अभियुक्तो के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही की गई । जनपद जौनपुर में ईट भट्ठों एवं  राजमार्गाे के किनारे स्थित  ढाबों  आदि पर दबिश की गई।

दबिश में दो स्थानों से 18 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए दो अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराए गए। जनपद बहराइच के थाना मोतीपुर अंतर्गत गांव अब्बासपुरवा, कसौन्धी, नौकापुरवा तथा थाना रुपहिडिहा अंतर्गत स्थित गांव जमोघ एवम पुजारी गांव में आकस्मिक दबिश देते हुए कुल 50 लीटर  अवैध कच्ची शराब बरामद व 60 पौवे नेपाली शराब बरामद करते हुए एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। प्रवर्तन कार्यवाही के अन्तर्गत कई स्थानों पर दबिश देकर 05 अभियोग दर्ज किए गए तथा मौके से 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इसी प्रकार जनपद बिजनौर के फतेहुउल्लानगर, रामगंगा खादर, कासमपुरगढ़ी,मिलकपूरनपुर में दबिश के दौरान 58 लीटर अवैध शराब बरामद हुई और 2 अभियोग पंजीकृत किये गए।

इसी प्रकार जनपद गोरखपुर में विभिन्न संदिग्ध स्थलों पर दबिश देते हुए थाना खोराबार तहसील चौरी चौरा के जगदीशपुर मठिया ग्राम में लगभग 12 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए लगभग 250 कि.ग्रा. लहन मौके पर नष्ट किया गया तथा आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत सुसंगत धारा में एक अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद हरदोई में प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत थाना कछौना के ग्राम कलौली बहकटवा गोठवा में एवं थाना अरवल के ग्राम खेमा पुरवा शेखापुर नगरिया मे दविश में लगभग 100 लीटर कच्ची शराब तथा लगभग 1200 किलोग्राम लहन बरामद करते हुए लहन को मौके पर नष्ट किया गया।

इस कार्यवाही में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कछौना थाना में एवं थाना अरवल में 4 अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद झाँसी में दबिश के दौरान 265 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 4000 किग्रा लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया तथा 04अभियोग पंजीकृत किये गए। जनपद ललितपुर के डेरा  घटवार डेरा टकटकी डेरा  गनेशपुर  में दबिश देकर 275 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया तथा 4800 किग्रा लहन को मौके पर नष्ट करते हुए 05 अभियोग पंजीकृत किये गए।

आबकारी आयुक्त द्वारा बताया गया कि वर्तमान में चलाए जा रहे अभियान के तहत हरियाणा तथा दिल्ली राज्य की मदिरा की तस्करी को रोकने हेतु बॉर्डर के क्षेत्रों में लगातार रोड चेकिंग कराई जा रही है और जिलों में तस्करी की रोकथाम के लिये सम्भावित मार्गों पर रात्रि में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कराई जा रही है। इसी क्रम में ईट भट्ठों, पुराने गोदामों, खण्डहरों और आर0ओ0 वाटर प्लान्ट पर भी लगातार दबिश दी जा रही है। आबकारी आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

उत्तर प्रदेश

हर्षवर्धन और विक्रमादित्य जैसे प्रचंड पुरुषार्थी प्रशासक हैं योगी आदित्यनाथ : स्वामी अवधेशानंद गिरी

Published

on

Loading

महाकुम्भ नगर। जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने महाकुम्भ 2025 के भव्य और सफल आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तुलना प्राचीन भारत के महान शासकों हर्षवर्धन और विक्रमादित्य से की। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने उन महान शासकों की परंपरा को नए युग में संवर्धित किया है। वे केवल एक शासक नहीं, बल्कि प्रचंड पुरुषार्थ और संकल्प के धनी व्यक्ति हैं। उनके प्रयासों ने महाकुम्भ को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।

भारत की दृष्टि योगी आदित्यनाथ पर

स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि भारत का भविष्य योगी आदित्यनाथ की ओर देख रहा है। भारत उनसे अनेक आकांक्षाएं, आशाएं और अपेक्षाएं रखे हुआ है। भारत की दृष्टि उनपर है। उनमें पुरुषार्थ और निर्भीकता है। वे अजेय पुरुष और संकल्प के धनी हैं। महाकुम्भ की विराटता, अद्भुत समागम, उत्कृष्ट प्रबंधन उनके संकल्प का परिणाम है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भारत का राष्ट्र ऋषि बताते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और नेतृत्व में योगी जी ने महाकुम्भ को ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। आस्था का यहां जो सागर उमड़ा है, इसके लिए योगी आदित्यनाथ ने बहुत श्रम किया है। चप्पे चप्पे पर उनकी दृष्टि है।

हम अभिभूत हैं ऐसे शासक और प्रशासक को पाकर

स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि आज सनातन का सूर्य सर्वत्र अपने आलोक रश्मियों से विश्व को चमत्कृत कर रहा है। भारत की स्वीकार्यता बढ़ी है। संसार का हर व्यक्ति महाकुम्भ के प्रति आकर्षित हो रहा है। हर क्षेत्र में विशिष्ट प्रबंधन और उच्च स्तरीय व्यवस्था महाकुम्भ में दिख रही है। भक्तों के बड़े सैलाब को नियंत्रित किया जा रहा है। सुखद, हरित, स्वच्छ, पवित्र महाकुम्भ उनके संकल्प में साकार हो रहा है। हम अभिभूत हैं ऐसे शासक और प्रशासक को पाकर, जिनके सत्संकल्प से महाकुम्भ को विश्वव्यापी मान्यता मिली है। यूनेस्को ने इसे सांस्कृतिक अमूर्त धरोहर घोषित किया है। यहां दैवसत्ता और अलौकिकता दिखाई दे रही है। योगी आदित्यनाथ के प्रयास स्तुत्य और अनुकरणीय हैं तथा संकल्प पवित्र हैं। विश्व के लिए महाकुम्भ एक मार्गदर्शक बन रहा है, अनेक देशों की सरकारें सीख सकती हैं कि अल्पकाल में सीमित साधनों में विश्वस्तरीय व्यवस्था कैसे की जा सकती है।

आस्था का महासागर और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक

महामंडलेश्वर ने महाकुम्भ को सनातन संस्कृति का जयघोष और भारत की आर्ष परंपरा की दिव्यता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह पर्व नर से नारायण और जीव से ब्रह्म बनने की यात्रा का संदेश देता है। महाकुम्भ को सामाजिक समरसता का प्रतीक बताते हुए उन्होंने कहा कि यह आयोजन दिखाता है कि हम अलग अलग जाति, मत और संप्रदाय के होने के बावजूद एकता के सूत्र में बंधे हैं। उन्होंने महाकुम्भ को गंगा के तट पर पवित्रता और संस्कृति का संगम बताया। गंगा में स्नान को आत्मा की शुद्धि और सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया।

Continue Reading

Trending