प्रादेशिक
कोरोनाकाल में दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए आगे आए विधायक नीरज बोरा, नगर निगम को सौंपे 4 नये सैनिटाइजेशन टैंकर
लखनऊ। भाजपा विधायक डॉक्टर नीरज बोरा ने विकराल रूप ले चुकी महामारी से निपटने के लिए शुक्रवार को लखनऊ उत्तर विधानसभा मैं सैनिटाइजिंग हेतु ट्रैक्टर सहित 4 नये सैनिटाइजेशन टैंकर नगर निगम को सौंपा, पूर्व में 5 दिये थे, कुल 9 ट्रैक्टर टैंकर सैनेटाईजेशन हेतु विधायक निधि से अब नगरनिगम लखनऊ के पास हो गए। डा0 बोरा ने जानकीपुरम के इंजीनियर कॉलेज चौराहे से हरी झंडी दिखाकर सभी 9 टैंकरों को रवाना किया।
भाजपा विधायक डा0 नीरज बोरा ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर जारी है। हर कोई एक दूसरे की जिंदगी बचाने में जुटा है। ऐसे में जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। डा बोरा ने बताया कि शुक्रवार से ही सभी टैंकर क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान करने लगेंगे। पेशे से चिकित्सक विधायक डा0 बोरा ने बताया कि लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र में अब 9 टैंकर की व्यवस्था हो गई है। जिससे क्षेत्र के सभी 20 वार्डों की हर गली मोहल्ले में सैनिटाइजेशन का कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जा सकेगा। 7 टैंकर जोन 3 और 2 टैंकर जोन 6 के क्षेत्रों में लगाए गए हैं। गौरतलब हो कि वर्ष 2020 में विधायक डा0 बोरा ने उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सैनिटाइजिंग हेतु ट्रैक्टर सहित पांच सैनिटाइजेशन टैंकर नगर निगम को दिया था।
View this post on Instagram
विधायक डा बोरा ने सभी से कोरोना के बचाव हेतु जारी प्रोटोकॉल का पालन करने एवं मास्क लगाने की अपील की, साथ ही होम आईसोलेशन में रहने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों के घर पर जाकर निःशुल्क दवायें भी पहुंचायी जा रही हैं। इस मौके पर जोन 3 के जोनल अधिकारी राजेश सिंह, जोन 6 की जोनल अधिकारी प्रज्ञा, सेनेटरी इंस्पेक्टर रूपेंद्र भास्कर, राजस्व निरीक्षक विवेक मिश्रा, भाजपा नगर उपाध्यक्ष विवेक सिंह तोमर, नगर महामंत्री राम औतार कनौजिया, मंडल अध्यक्ष राकेश पांडे, पार्षद रूपाली गुप्ता, पार्षद पृथ्वी गुप्ता, रामकिशोर लोधी, अतुल मिश्रा, अमित सिंह चौहान सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश
पिछड़े वर्ग के छात्रों को वित्तीय सहायता दे रही योगी सरकार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में शिक्षा और युवाओं के सशक्तिकरण को प्राथमिकता देते हुए विभिन्न योजनाओं को लागू किया जा रहा है। इसी दिशा में, अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना 2024-25 को संचालित किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, ताकि वे अपनी शैक्षिक यात्रा को निर्बाध रूप से जारी रख सकें।
योगी सरकार ने शिक्षा को सशक्तिकरण का माध्यम मानते हुए प्रदेश के हर छात्र तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का संकल्प लिया है। दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना, विशेष रूप से पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए, उनके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती है। उच्च शिक्षा में आने वाली आर्थिक बाधाओं को दूर कर ही समाज के कमजोर वर्गों को मुख्य धारा में से जोड़ने के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध है।
योगी सरकार ने जारी की योजना की विस्तृत प्रक्रिया की समय-सारिणी
इस योजना की विस्तृत प्रक्रिया और समय-सारिणी भी जारी कर दी गई है। योजना के तहत सभी चरणों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा, ताकि छात्रों को शीघ्रता से लाभ पहुंचाया जा सके। योजना के तहत मास्टर डाटा सत्यापन और लॉक करने की प्रक्रिया 20 जनवरी को पूरी कर ली गई है। इसके बाद, 22 जनवरी यानि आज विश्वविद्यालयों, एफिलिएटिंग एजेंसियों और जिला विद्यालय निरीक्षकों द्वारा छात्रों की फीस और अन्य विवरणों का सत्यापन किया जाएगा। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी 25 जनवरी तक सभी डेटा की जांच पूरी करेंगे।
छात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 30 जनवरी निर्धारित की गई है। शिक्षण संस्थानों द्वारा छात्रों के आवेदन का सत्यापन 3 फरवरी तक किया जाएगा। इस दौरान विश्वविद्यालय स्तर पर छात्रों के रिजल्ट और सीट सत्यापन भी होगा। 10 फरवरी तक राज्य एनआईसी द्वारा डेटा की स्क्रूटनी पूरी की जाएगी। इसके बाद 18 फरवरी तक जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा डाटा को अंतिम रूप दिया जाएगा। 25 फरवरी तक निदेशालय स्तर से धनराशि का ट्रांसफर सुनिश्चित किया जाएगा।
-
लाइफ स्टाइल22 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा