Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

वाराणसी: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों की मौत, एक फरार; सभी बिहार के

Published

on

Varanasi Commissionerate

Loading

वाराणसी। वाराणसी कमिश्नरेट (Varanasi Commissionerate) के थाना बड़ागांव क्षेत्र में आज तड़के रिंग रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें दो बदमाशों की मौत हो गई जबकि एक फरार होने में सफल हो गया।

यह भी पढ़ें

छात्रा को छत से फेंके जाने का आरोपी सुफियान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

14वीं राष्ट्रीय कुंगफू प्रतियोगिता का आगाज, 400 खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग

दरअसल, शातिर बदमाशों के मूवमेंट की जानकारी होने पर उनको इंटरसेप्ट करने हेतु वाराणसी कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच और बड़ागांव पुलिस की टीम ने घेराबंदी की थी। अपने को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर कई राउंड फायर किया, जिसमे क्राइम ब्रांच के आरक्षी शिव बाबू को गोली भी लगी।

पुलिस की जवाबी कार्यवाही में दो बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि तीसरा मौके से फरार हो गया। बदमाशों को समुचित इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बदमाशों के पास से एक 9 एमएम ब्राउनिंग पिस्टल और एक 32 बोर का पिस्टल बरामद हुआ। साथ ही एक काले रंग की बाइक, मोबाइल फोन और कुछ कागजात भी बरामद हुए। पहले तो दोनों बदमाशों की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी, लेकिन बाद में बिहार पुलिस की सूचना के अनुसार दोनों बदमाशों की शिनाख्त रजनीश उर्फ बऊआ सिंह व मनीष पुत्रगण शिवशंकर निवासी गोलवा थाना मोहद्दीनगर जिला समस्तीपुर (बिहार) के रूप में हुई।

दोनो सगे भाई हैं। तीसरा फरार बदमाश इनका भाई लल्लन है। दोनो की डेड बॉडी मोर्चरी में रखवा दी गई है। तीनों अत्यंत शातिर हत्यारे एवं लुटेरे हैं। डिटेल्ड क्रिमिनल हिस्ट्री बिहार पुलिस से मांगी गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तीनों हाल ही में पटना जेल से भागे हैं और बिहार पुलिस को इनकी सरगर्मी से तलाश थी।

मौका-ए-वारदात के लिए फील्ड यूनिट सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी रवाना हो गए हैं। हाल ही में दरोगा की लूटी हुई पिस्टल से बरामद 9 एमएम ब्राउनिंग पिस्टल के मिलान की कार्यवाही हेतु असलहा हेड आर्मोरर को भेजा गया है।

police encounter in Varanasi Commissionerate, Varanasi Commissionerate, Varanasi Commissionerate latest news,

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग का गठन, पूर्व विधायक बैजनाथ रावत बने अध्यक्ष

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (SC-ST) आयोग का गठन किया गया है। इस आयोग का अध्यक्ष पूर्व विधायक बैजनाथ रावत को बनाया गया है जबकि बेचन राम और जीत सिंह खरवार को आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है। आयोग में 16 सदस्य भी बनाए गए हैं। राज्यपाल की एक्सेप्टेन्स के बाद आयोग के नए सदस्यों की लिस्ट जारी कर दी गई है। बैजनाथ रावत बाराबंकी के रहने वाले हैं जबकि उपाध्यक्ष बेचन राम पूर्व विधायक हैं और गोरखपुर के रहने वाले हैं।

एससी-एसटी आयोग के सदस्यों के नाम

हरेन्द्र जाटव- मेरठ
महिपाल वाल्मीकि- सहारनपुर
संजय सिंह-बरेली
दिनेश भारत- आगरा
शिव नारायण सोनकर-हमीरपुर
नीरज गौतम-औरेया
रमेश कुमार तूफानी-लखनऊ
नरेन्द्र सिंह खजूरी-मेरठ
तीजाराम- आजमगढ़
विनय राम- मऊ
अनिता गौतम- गोंडा
रमेश चन्द्र- कानपुर
मिठाई लाल- भदोही
उमेश कठेरिया-बरेली
जितेन्द्र कुमार-कौशाम्बी
अनिता कमल-अम्बेडकरनगर

Continue Reading

Trending