Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

शादी के बाद विक्की-कैट ने मनाई पहली लोहड़ी, शेयर की तस्वीरें

Published

on

Loading

लोहड़ी का त्योहार देश के कई हिस्सों में बीते गुरुवार को मनाया गया। खासकर पंजाब सहित उत्तर भारत में इस त्योहार का काफी महत्व होता है। इस साल बॉलीवुड के ऐसे कई सेलिब्रिटी कपल हैं जिनके लिए यह पहली लोहड़ी थी। कटरीना कैफ और विकी कौशल ने भी साथ में त्योहार को सेलिब्रेट किया। कटरीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। वह जहां खड़ी हैं वहां पर लोहड़ी की आग जलाई गई है। कटरीना ट्रेडिशनल लुक में हैं। साथ में विकी कौशल उनके कंधे पर हाथ रखे खड़े हुए हैं। दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

Katrina Kaif, Vicky Kaushal snuggle up around bonfire as they celebrate  first Lohri after marriage. See pics - Hindustan Times

फैन्स जता रहे प्यार

कैंडिड शॉट इन तस्वीरों में कटरीना और विकी मुस्कुरा रहे हैं। लुक्स की बात करें तो कटरीना ने लाल रंग का सलवार सूट पहना हुआ है। उसके ऊपर उन्होंने ब्लैक रंग का जैकेट लिया हुआ है। वहीं विकी कौशल ब्लैक हूडी और ट्रैक पैंट पहने हुए हैं। फैन्स कटरीना द्वारा साझा की गई इन तस्वीरों पर खूब प्यार जता रहे हैं।

Newlyweds Katrina Kaif and Vicky Kaushal wrap arms around each other on  their first Lohri together - Inside pics | People News | Zee News

क्रिसमस पर शेयर की थी तस्वीर

Vicky-Katrina Kaif's first Christmas celebration at new home was all things  love. Unseen pics - Movies News

कटरीना और विकी की शादी को हाल ही में एक महीने पूरे हुए हैं। इससे पहले उन्होंने क्रिसमस और न्यू ईयर भी साथ में सेलिब्रेट किया था। विकी कौशल शूटिंग से वक्त निकालकर मुंबई अपने घर पहुंचे थे और परिवार के साथ त्योहार सेलिब्रेट किया था। विकी कौशल ने कटरीना के साथ की एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें दोनों ने एक दूसरे को हग किया हुआ था।

प्रादेशिक

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता

Published

on

Loading

मुंबई। हमले के बाद बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सम्मानित करते हुए 11 हजार रु की आर्थिक सहायता दी है। फैजान अंसारी ने ऑटो ड्राइवर को ‘रियल हीरो’ बताते हुए कहा कि मेरा कहना है कि रियल हीरो भजन सिंह हैं। रात में तीन बजे इन्होंने खून से लथपथ अभिनेता को देखा और अस्पताल पहुंचाया। वहां कोई शूटिंग नहीं चल रही थी। इनकी जगह कोई और होता तो शायद वहां से भाग जाता लेकिन इन्होंने हिम्मत दिखाई और वह काम किया जो आमतौर पर करने से लोग डरते हैं। सैफ अली खान को आज जो दूसरी जिंदगी मिली है उसकी वजह भजन सिंह हैं।

वहीं भजन सिंह राणा ने कहा, “मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि कुछ ऐसा होगा। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। सम्मान मिलने से बहुत अच्छा लग रहा है।” उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने किसी की मदद की। आमतौर पर लोग किसी को खून से लथपथ देखते हैं तो डर जाते हैं और मुझे भी एक पल को डर लगा था, मैं घबराया था कि पुलिस के लपेटे में न आ जाऊं। लेकिन फिर भी मैं मदद के लिए आगे बढ़ा, ये बात मुझे खुशी देती है।”

भजन राणा ने सैफ को साहसी बताते हुए कहा, “वो (सैफ अली खान) खुद ही चलकर अस्पताल गए थे। उनमें साहस देखने को मिला, गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी उन्होंने खूब हिम्मत दिखाई। कहते हैं न कि ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ तो उनके साथ भी ऐसा ही था।” राणा ने बताया कि सुर्खियों में आने के बाद से उनकी दिनचर्या काफी व्यस्त हो गई है और उन्हें काफी इंटरव्यूज देने पड़ते हैं, जिस वजह से वह फिलहाल गाड़ी नहीं चला रहे हैं।

Continue Reading

Trending