Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

नई ‘गोरी मेम’ के नाम से उठा पर्दा, विदिशा श्रीवास्तव करेंगी नेहा पेंडसे को रिप्लेस

Published

on

Loading

लंबे वक्त से ‘भाभी जी घर पर हैं’ कि गोरी मैम को रिप्लेस करने वाली हसीना पर क्वेश्चन मार्क लगा हुआ था। लेकिन मेकर्स ने पर्दा उठाते हुए नई गोरी मैम के दीदार करवा दिए है। अनिता भाभी के किरदार में नेहा पेंडसे को रिप्लेस कर विदिशा श्रीवास्तव ने अपनी जगह बना ली है।

I feel honoured to be working with so many experienced actors in YHM: Vidisha  Srivastava | IWMBuzz

वैसे यह नई गोरी मैम पुरानी गोरी मैम को खूबसूरती के मामले में अच्छी खासी टक्कर दे रही है। लेकिन दर्शकों के दिमाग में सिर्फ एक ही सवाल इस दौरान घूमे जा रहा है कि आखिर यह नई गोरी मैम हैं कौन। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार विदिशा श्रीवास्तव के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं। उनके नाम को सर्च कर लोग उनकी पढ़ाई, उनके रोल्स और उनकी जिंदगी के बारे में पड़ताल करने में जुटे हैं।

Photoshoot: Vidisha Srivastava; Some hearts understand each other, even in  silence: BizGlob

बता दें कि विदिशा श्रीवास्तव फिलहाल टीवी शो काशीबाई बाजीराव बल्लाल में शिव बाई का किरदार निभा रही हैं। शिव बाई के किरदार के बाद अनिता भाभी बनने के लिए विदिशा काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं। हाल ही में विदिशा ने एक लीडिंग टैबलॉयड से बात करते हुए बताया, ‘यह मेरे लिए बेहद बड़ा मौका और बड़ा चैनल भी है। मेकर्स ने इस रोल के लिए काफी सारी एक्ट्रेस का ऑडिशन लिया तब जाकर मुझे फाइनल किया है। मुझे लगता है कि अनिता भाभी के रोल के लिए में परफेक्ट हूं। भाभी जी घर पर है मेरे करियर का पॉइंट है या यह कहे कि मुझे अभी तक इससे बड़ा ब्रेक कहीं नहीं मिला। कड़ी मेहनत का फल आखिरकार इंसान को मिल ही जाता है।’

Glamorous Actress Vidisha Srivastava Outstanding Images-Telugu Hot Photos  O-TeluguStop

प्रादेशिक

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता

Published

on

Loading

मुंबई। हमले के बाद बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सम्मानित करते हुए 11 हजार रु की आर्थिक सहायता दी है। फैजान अंसारी ने ऑटो ड्राइवर को ‘रियल हीरो’ बताते हुए कहा कि मेरा कहना है कि रियल हीरो भजन सिंह हैं। रात में तीन बजे इन्होंने खून से लथपथ अभिनेता को देखा और अस्पताल पहुंचाया। वहां कोई शूटिंग नहीं चल रही थी। इनकी जगह कोई और होता तो शायद वहां से भाग जाता लेकिन इन्होंने हिम्मत दिखाई और वह काम किया जो आमतौर पर करने से लोग डरते हैं। सैफ अली खान को आज जो दूसरी जिंदगी मिली है उसकी वजह भजन सिंह हैं।

वहीं भजन सिंह राणा ने कहा, “मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि कुछ ऐसा होगा। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। सम्मान मिलने से बहुत अच्छा लग रहा है।” उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने किसी की मदद की। आमतौर पर लोग किसी को खून से लथपथ देखते हैं तो डर जाते हैं और मुझे भी एक पल को डर लगा था, मैं घबराया था कि पुलिस के लपेटे में न आ जाऊं। लेकिन फिर भी मैं मदद के लिए आगे बढ़ा, ये बात मुझे खुशी देती है।”

भजन राणा ने सैफ को साहसी बताते हुए कहा, “वो (सैफ अली खान) खुद ही चलकर अस्पताल गए थे। उनमें साहस देखने को मिला, गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी उन्होंने खूब हिम्मत दिखाई। कहते हैं न कि ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ तो उनके साथ भी ऐसा ही था।” राणा ने बताया कि सुर्खियों में आने के बाद से उनकी दिनचर्या काफी व्यस्त हो गई है और उन्हें काफी इंटरव्यूज देने पड़ते हैं, जिस वजह से वह फिलहाल गाड़ी नहीं चला रहे हैं।

Continue Reading

Trending