Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

व्लादिमीर पुतिन G-20 सम्मेलन में नही होंगें शामिल, जानें क्या है इसकी वजह?

Published

on

Vladimir Putin

Loading

जकार्ता। इंडोनेशिया के बाली में 15-16 नवंबर को होने वाले जी-20 देशों के सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) हिस्सा नहीं लेंगे। राजधानी जकार्ता में अधिकारियों का कहना है कि रूसी सरकार की तरफ से राष्ट्रपति की जगह विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव सम्मेलन में शिरकत करेंगे। माना जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और दूसरे राष्ट्राध्यक्षों से मुलाक़ात टालना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें

US NSA का बड़ा बयान, बोले- मोदी और बाइडन के बीच बेहद उपयोगी संबंध

लाख कोशिशों के बाद भी रातों को नहीं आती नींद, सोने से पहले न खाएं ये 3 चीजें

अमेरिकी मध्यावधि चुनावों में मतदान के बाद जो बाइडन ने संवाददाताओं से कहा था कि वो इस सम्मेलन में शामिल होने वाले हैं और इस दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाक़ात करेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों मुल्कों के बीच तनाव कम करने को लेकर वो जिनपिंग से बात करना चाहेंगे और इस दौरान ये जानने की कोशिश करेंगे कि दोनों के बीच किन बातों पर चर्चा संभव है। रिपोर्ट के अनुसार पुतिन अपने शेड्यूल के कारण इस सम्मेलन में शामिल नहीं हो सकेंगे।

समाचार एजेंसी एएफ़पी ने रूसी समाचार एजेंसी तास के हवाले से ख़बर दी है कि लावरोव ये बताने की कोशिश करेंगे कि अमेरिकी तनाव को बढ़ावा दे रहा है और एशिया प्रशांत क्षेत्र में अस्थिरता बढ़ा रहा है। इस क्षेत्र में वियतनाम और म्यांमार के साथ रूस के अच्छे संबंध हैं, इन दोनों देशों की सेना रूस से हथियार खरीदती है। हालांकि इस इलाक़े के कुछ देश रूस को अलग-थलग करने की पश्चिमी मुल्कों की कोशिश का समर्थन करते हैं।

ज़ेलेंस्की का होगा वर्चुअल भाषण

इस सम्मेलन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की भी वर्चुअली शामिल होंगे। रॉयटर्स के अनुसार इंडोनेशिया ने ज़ेलेस्की को सम्मेलन में शिरकत करने का निमंत्रण दिया था, लेकिन उन्होंने कहा था कि पुतिन सम्मेलन में शामिल होंगे तो वो इसमें शिरकत नहीं करेंगे।

Vladimir Putin will not attend the G-20 conference, Vladimir Putin not attend G-20 conference, Vladimir Putin news, Vladimir Putin latest news,

अन्तर्राष्ट्रीय

यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

दक्षिण-पूर्वी ब्राजील। दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी। यह हादसा दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में एक राजमार्ग पर हुआ। यहां बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मिनास गेरैस अग्निशमन विभाग ने बताया कि शनिवार सुबह हुए इस हादसे में घायल 13 अन्य लोगों को टियोफिलो ओटोनी शहर के पास के अस्पतालों में ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि बस साओ पाउलो से चली थी और उसमें 45 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद ही दुर्घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बचाव दल को बताया कि बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के दौरान एक कार भी उस बस से टकरा गई, कार में तीन यात्री सवार थे और तीनों की जान बच गई।

राष्ट्रपति ने जाहिर किया शोक

इस भीषण सड़क दुर्घटना में हुई मौतों को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा ,‘‘ मुझे बेहद अफसोस है और मैं दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ परिवहन मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष ब्राजील में यातायात दुर्घटनाओं में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।

 

Continue Reading

Trending