Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद में मंत्री जाकिर हुसैन पर बम से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Published

on

Loading

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले हिंसा का दौर शुरू हो गया है। यहां पश्चिम बंगाल के मंत्री जाकिर हुसैन पर बुधवार रात मुर्शिदाबाद जिले के निमिता रेलवे स्टेशन पर अज्ञात हमलावरों द्वारा एक क्रूड बम से हमला किया गया। इस हमले में जाकिर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना रात करीब 9.45 बजे की है उस समय हुसैन प्लेटफार्म नंबर 2 पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच किसी ने उनपर क्रूड बम से हमला कर दिया। इस हमले में 5-6 और लोग भी घायल हुए हैं। वहीं अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक हुसैन के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं। सभी घायलों को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया। हुसैन को टीएमसी के पूर्व मंत्री सुवेंदु अधारी का करीबी माना जाता है, जो दिसंबर में भाजपा में शामिल हुए थे।

उधर, पश्चिम बंगाल के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रम राज्य मंत्री हुसैन पर यह हमला स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर रात लगभग 10 बजे हुआ। इल दौराव वह ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस हमले के बाद निमिता रेलवे स्टेशन पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है और इसकी जांच शुरू हो कर दी गई है।

नेशनल

सांसद पप्पू यादव के मधेपुरा वाले घर की हुई रेकी, सीसीटीवी फुटेज जारी किया

Published

on

Loading

बिहार। बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के मधेपुरा वाले घर की रेकी की गई। ऐसा पप्पू यादव का कहना है। उन्होंने इसे लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है। पप्पू यादव का कहना है कि उनको जान से मारने की धमकी मिल रही है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पप्पू यादव ने कहा कि उनके मधेपुरा वाले घर की रेकी की गई है और उनके परिवार को भी धमकी दी जा रही है।

पप्पू यादव ने दी खुली चुनौती

पप्पू यादव ने कहा कि ”मैं रोज गरीबों के बीच रहता हूं. आए और मुझे मार दे. आपलोगों को मेरी चिंता क्यों होती है कि हम डर गए. तो हां हम डर गए. मुझे डर लगता है. अब आप खुश रहिए. पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस की ओर से मुझे चुनाव में जिम्मेवारी मिली है. मैं झारखंड जा रहा हूं और दो दिन महाराष्ट्र में भी रहूंगा. आपको जहां आना है आ जाइए. मुझे चैलेंज किजिए और आकर मारिए

इसके बाद पप्पू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि उनके मधेपुरा स्थित आवास की रेकी की गई है। उन्होंने एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है, जिसमें कुछ लोग उनके घर के बाहर दिख रहे हैं, जो बाद में कार से चले जाते हैं। वहीं पप्पू यादव ने कहा है कि मुझे 14 तारीख से लगातार धमकी दी जा रही है।

Continue Reading

Trending