मनोरंजन
मुकेश खन्ना ने परवरिश पर उठाए सवाल तो भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा, दिया करारा जवाब
मुंबई। ‘महाभारत’ में ‘भीष्म पितामह’ और ‘शक्तिमान’ जैसे रोल अदा कर लोगों के बीच अपनी खास पहचान बनाने वाले मुकेश खन्ना अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। मुकेश खन्ना ने हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा पर आरोप लगाया कि उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा को ‘रामायण’ जैसे महाकाव्यों के बारे में नहीं सिखाया, जब वह ‘केबीसी’ में इससे जुड़े एक सवाल का जवाब नहीं दे पाईं थीं। अब सोनाक्षी सिन्हा ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और मुकेश खन्ना पर तीखा वार किया।
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक लंबा नोट लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘अगली बार अगर मेरी परवरिश पर सवाल उठाए तो याद रखें उसी परवरिश के कारण आज मैंने आपको सम्मान से जवाब दिया है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मुकेश खन्ना सर जी, मैंने हाल ही में आपका एक बयान पढ़ा, जिसमें रामायण से जुड़े सवाल का जवाब नहीं देने पर आपने मेरे पिता के संस्कारों पर सवाल खड़े कर दिए। तो सबसे पहले मैं आपको याद दिला दूं उस दिन हॉट सीट (KBC शो) पर दो महिलाएं बैठी थीं और दोनों ही उस सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं। लेकिन आपने सिर्फ मेरा ही नाम लिया।’
सोनाक्षी ने लिखा, ‘हां, शायद उस दिन मुझसे थोड़ी भूल हो गई, जोकि आमतौर पर एक इंसान से हो जाती है। मुझे उस समय याद नहीं आया था कि संजीवनी बूटी किसके लिए लाई गई थी। लेकिन इतना साफ है कि आप भगवान राम द्वारा सिखाए गए माफ करने और भूलने के कुछ पाठ भी भूल गए हैं। अगर भगवान राम मंथरा को माफ कर सकते हैं, अगर वह कैकेयी को माफ कर सकते हैं। अगर वे महान युद्ध के बाद रावण को भी माफ कर सकते हैं तो आप यकीनन इसकी तुलना में इतनी छोटी सी बात को छोड़ सकते हैं। वैसे तो मुझे आपकी माफी नहीं चाहिए, लेकिन हां मैं चाहती हूं कि आप भी इसे भूल जाए और एक ही बात को बार-बार उठाना का कोई फायद नहीं है। इसे बंद करें ताकि मैं और मेरा परिवार किसी और खबरों का हिस्सा ना बने।’ सोनाक्षी ने आगे लिखा, ‘आखिरी बात अगर अगली बार आप मेरे पिता या फिर उनकी द्वारा दी गई परवरिश के बारे में कुछ कहते हैं तो याद रखिए कि आज उसी परवरिश की वजह से मैंने आपको रिस्पेक्ट से जवाब दिया है।’
बता दें, मुकेश खन्ना ने सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में कहा था कि उन्हें लगता है कि आजकल के बच्चों को काफी गाइडेंस की जरूरत है। नई पीढ़ी के बच्चे भटक रहे हैं। गर्लफ्रेंड- बॉयफ्रेंड के साथ घूमते रहते हैं। आज के बच्चे इंटरनेट के कारण भटक रहे हैं। उन्हें अपने दादा-दादी के नाम भी याद नहीं रहते। एक लड़की को तो ये भी नहीं पता था कि भगवान हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लाए थे। जबकि वो लड़की शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी है।
मनोरंजन
मशहूर सिंगर-रैपर बादशाह को रॉन्ग साइड गाड़ी चलाना पड़ा महंगा, जानें कितने हजार का कटा चालान
गुरुग्राम। मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह को रॉन्ग साइड पर गाड़ी चलाना महंगा पड़ गया है. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने बादशाह का 15 हज़ार 500 रुपये का चालान काट दिया है. रविवार को बादशाह अपनी तीन कारों के काफिले को लेकर करण औजला के कॉन्सर्ट में पहुंचे थे. ये कॉनसर्ट गुरुग्राम के सेक्टर 68 में हुआ था. इस दौरान उनकी गाड़ी रॉन्ग साइड पर दौड़ाई गई, जिसका खमियाजा अब उन्हें चालान के तौर पर भुगतना पड़ा है.
गुरुग्राम में सेक्टर 68 के एरिया मॉल में रविवार को पंजाबी सिंगर करण औजला का लाइव कॉन्सर्ट था. इस कॉन्सर्ट में बादशाह भी शामिल हुए थे. बादशाह के काफिले में तीन कारें थीं, जिनें एक थार भी थी. बादशाह का काफिला जैसे ही गुरुग्राम के बादशाहपुर में पहुंचा तो बादशाह के काफिले ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बादशाहपुर से एरिया मॉल तक रॉन्ग साइड ड्राइविंग की. जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गईं.
किसके नाम पर रजिस्टर्ड है गाड़ी?
वही गुरुग्राम पुलिस की मानें तो इस काफिले में एक थार गाड़ी शामिल थी, जिसमें नंबर प्लेट लगी हुई थी. वहीं, काफिले में जो बाकी गाड़ियां थीं, उसमें टेंपरेरी नंबर लगा हुआ था. पुलिस ने बताया कि इसी गाड़ी में रैपर सिंगर बादशाह बैठे हुए थे. हालांकि ये गाड़ी पानीपत के दीपेंद्र माली के नाम पर रजिस्टर्ड है. बादशाह के कार काफिले का चालान काटकर ट्रैफिक पुलिस ने संदेश देने की कोशिश की है कि कानून की नज़र में सब बराबर है.
पुलिस ने क्या बताया?
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप ने कहा, “तीन गाड़ियां थीं. सोहना रोड पर कोई म्यूजिक इवेंट था. उस इवेंट में जाने के लिए उन्होंने गलत दिशा का प्रयोग किया. रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाई गई. जिस पर गुरुग्राम पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई है. तीन गाड़ियां थीं. एक पर नंबर प्लेट थी. करीब 15 हज़ार रुपये का चालान रॉन्ग साइड और खतरनाक ड्राइविंग के लिए किया गया है. चालान के दौरान पता लगा कि ये काफिला सिंगर बादशाह का था.”
-
नेशनल3 days ago
संसद के शीतकालीन सत्र के बीच राज्यसभा इलेवन बनाम लोकसभा इलेवन में खेला गया मैच, अनुराग ठाकुर ने ठोंका शतक
-
नेशनल3 days ago
अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया, हुए गिरफ्तार
-
नेशनल3 days ago
अगर मैं संसद की खुदाई करूं और कुछ मिल जाए, तो क्या वह मेरी हो जाएगी: असदुद्दीन ओवैसी
-
मनोरंजन2 days ago
मशहूर कॉमेडियन समय रैना का शो एक बार फिर विवादों में, सोशल मीडिया पर मच रहा बवाल
-
मनोरंजन3 days ago
राज कपूर की 100वीं जयंती पर , सितारों का जमावड़ा
-
नेशनल3 days ago
अतुल सुभाष सुसाइड केस: पत्नी निकिता, सास और साला गिरफ्तार
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
ईरान की महिला गायिका परस्तू अहमदी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बिना हिजाब पहने कर रही थी इवेंट
-
प्रादेशिक3 days ago
पति द्वारा सेल्फी ना लेने से पत्नी नाराज, तलाक तक आई बात, जज ने भी सुनाया अनोखा फैसला