Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

हेलीकाप्टर में बैठ गर्जे योगी आदित्यनाथ, बोले-‘वहां देखो बुलडोज़र भी खड़े हैं मेरी सभा में ‘

Published

on

Loading

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए चार चरण सम्पन्न हो चुके हैं। विधानसभा चुनाव के लिए अब तीन चरणों पर वोटिंग बाकी है। यूपी के रण में टक्कर का मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच है। हाल ही के दिनों में भाजपा विधायक का बयान में कहा गया बुलडोजर यूपी के रण में लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। योगी आदित्यनाथ का बुलडोज़र इन दिनों एक चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच सोशल मीडिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो में सीएम योगी ये कहते हुए दिख रहे हैं कि…वहां देखो बुलडोजर भी खड़े हैं मेरी सभा में…

सीएम योगी ने सुल्तानपुर के कटका में पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री विनोद सिंह के लिए वोट देने का आह्वान किया। जनसभा के जरिए भाजपा ने शक्तिप्रदर्शन के साथ स्थानीय वोटरों को साधने की कोशिश की है। शुक्रवार को भाजपा नेता डॉ. महेंद्र सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें योगी हेलिकॉप्टर पर सवार हैं और नीचे अपनी रैली के लिए कह रहे हैं कि… वहां देखो बुलडोजर भी खड़े हैं मेरी सभा में।

इस रैली में मुख्य आकर्षण का केंद्र बुलडोजर रहे जो रैली के पास लगाए गए थे। दरअसल सीएम आदित्यनाथ योगी ने शहर से सटे कटका के कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम स्थल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पांच बुलडोजरों को कतार में सजाकर खड़ा किया था। बुलडोजरों पर सीएम योगी का बड़ा सा पोस्टर लगाया गया। जिस पर लिखा है ‘बाबा का बुलडोजर।’

बुलडोजर पर बयान भी दे चुके हैं योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ अपने विरोधियों पर चुनावी रैली में बुलडोजर का जिक्र कर हमला बोल चुके हैं। लखनऊ में हाल में हुई एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने सपा पर हमला बोला था। इसमें योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक्सप्रेस वे बनाने के लिए बुलडोजर उपयोगी होता है और माफियाओं के खिलाफ भी।

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।

गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

Continue Reading

Trending