Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

योगी सरकार ने शुरू किया कोरोना टीकाकरण का महाभियान, ‘मिशन जून’ तहत लगेगा 1 करोड़ लोगों को टीका

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से दिए गिए टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट (3टी) के फॉर्मूले से प्रदेश में कोरोना वायरस पूरी तरह से काबू में आ गया है।

सीएम योगी ने निर्देश पर लागू किए 3टी मॉडल की तारीफ डब्ल्यूएचओ भी कर चुका है। प्रदेश में तेजी से कम हो रहे कोरोना के मामले के बीच योगी सरकार ने इस वायरस से जंग जीतने के लिए अब वैक्सीनेशन को भी तेज करने का फैसला किया है।

योगी सरकार आज यानी 1 जून से कोरोना टीकारण को लेकर ‘मिशन जून’ अभियान शुरू कर रही है। इसके तहत मंगलवार से बड़े पैमाने पर टीकारण शुरू किया जा रहा है।

इस अभियान के तहत 30 दिन में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविड-19 का टीका लगाने का टारगेट रखा गया है। मिशन जून के तहत वाहन चालकों, विक्रेताओं और रिक्शा चालकों के वैक्सीनेशन पर विषेष ध्यान रखा जाएगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते सोमवार को एक समीक्षा बैठक में कहा कि “हमारा लक्ष्य जून के महीने में एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाना है। लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमारे पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन शीशियां उपलब्ध हैं।

प्रादेशिक

ऋणी गरीब लोगों के लिए सहकारी बैंकों की वन टाइम सेटलमेंट नीति को बदलने पर विचार किया जाएगा: सुखविंदर सिंह सुक्खू

Published

on

Loading

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि ऋणी गरीब लोगों के लिए सहकारी बैंकों की वन टाइम सेटलमेंट नीति को बदलने पर विचार किया जाएगा।

विधायक सतपाल सिंह सत्ती के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वन टाइम सेटलमेंट के मामले 10 लाख रुपये से ऊपर के कर्ज के लिए भी लागू रहेंगे। पिछली सरकार ने पॉलिसी लाई तो कुछ ने फायदा उठाया और कुछ ने नहीं। ऐसे लोग जिनका लोन 10 लाख या इससे ऊपर हो गया। गरीब लोग जो ऋणी हैं, उनके लिए विचार करेंगे कि उन्हें कैसे राहत मिले। यह नीति न केवल सहकारी बैंक बल्कि राज्य कृषि सहकारी बैंक में भी लागू होगी।

सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरा अध्ययन करने के बाद होटलों और भवनों के अतिक्रमण पर संबंधित संचालकों को एकमुश्त राहत देगी। कहा कि जिनके एटिक बने हैं, उनका पूरा अध्ययन करेंगे। देखा जाएगा कि उनके लिए क्या किया जा सकता है। कानून की परिधि में रहकर ही विचार किया जा सकता है। इस बारे में पहले रिटेंशन पॉलिसी भी आ चुकी है। कोर्ट का भी इस पर फैसला आया है। एटिक बनाई है तो उसे रेगुलर करने का नियमानुसार काम होगा।

 

Continue Reading

Trending