उत्तर प्रदेश
अयोध्या में इस तारीख से नहीं कर पाएंगे प्रवेश, सुरक्षा कारणों के चलते प्रशासन का यह है प्लान
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली है लेकिन इससे से पहले 21 जनवरी से ही मंदिर स्थल पर धार्मिक आयोजन शुरू हो जाएंगे। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश-विदेश के कई वीवीआईपी और राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े लोग शामिल होंगे।
धार्मिक आयोजन और सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए 20 जनवरी से मंदिर स्थल में आम लोगों की आवाजाही पर रोक लग जाएगी। 23 जनवरी से आम लोगों के लिए मंदिर को खोला जाएगा। गुरुवार को अयोध्या में सुरक्षा और अन्य इंतजामों को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह तय किया गया है।
अधिकारियों के मुताबिक, अतिसंवेदनशील स्थल होने के कारण अयोध्या में बाहर से आने वाले एक-एक व्यक्ति का सत्यापन होगा। सभी होटल, धर्मशाला और रुकने के अन्य स्थानों के आसपास सघन चेकिंग अभियान चलाए जाएंगे।
जिन लोगों के पास प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण नहीं होगा, उन्हें अयोध्या में आने की अनुमति ही नहीं मिलेगी। सभी होटलों, धर्मशालाओं और होम स्टे का ब्योरा जुटाकर वहां हुई एडवांस बुकिंग की जानकारी खंगाली जा रही है। ऐसी किसी भी बुकिंग को निरस्त करा दिया जाएगा जो आमंत्रित नहीं है।
10 ड्रोन से होगी निगरानी
22 जनवरी को कार्यक्रम स्थल पर 10 ड्रोन से हवाई निगरानी रखी जाएगी। इस दौरान पुलिस के ड्रोन के अलावा किसी और ड्रोन को उड़ने की मंजूरी नहीं दी जाएगी। अयोध्या के सभी एंट्री पॉइंट पर सघन सुरक्षा इंतजाम होंगे। स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार, एडीजी जोन लखनऊ पीयूष मोर्डिया और आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने गुरुवार को उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में सुरक्षा इंतजामों को लेकर प्रस्तुतिकरण दिया।
उत्तर प्रदेश
आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।
विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
-
लाइफ स्टाइल17 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल23 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश19 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद24 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट23 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
योगी सरकार के मार्गदर्शन में उप्र के सभी गोआश्रय स्थलों पर किया गया गोपूजन