Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

अयोध्या में इस तारीख से नहीं कर पाएंगे प्रवेश, सुरक्षा कारणों के चलते प्रशासन का यह है प्लान

Published

on

Ram Mandir Pran Pratishtha

Loading

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली है लेकिन इससे से पहले 21 जनवरी से ही मंदिर स्थल पर धार्मिक आयोजन शुरू हो जाएंगे। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश-विदेश के कई वीवीआईपी और राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े लोग शामिल होंगे।

धार्मिक आयोजन और सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए 20 जनवरी से मंदिर स्थल में आम लोगों की आवाजाही पर रोक लग जाएगी। 23 जनवरी से आम लोगों के लिए मंदिर को खोला जाएगा। गुरुवार को अयोध्या में सुरक्षा और अन्य इंतजामों को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह तय किया गया है।

अधिकारियों के मुताबिक, अतिसंवेदनशील स्थल होने के कारण अयोध्या में बाहर से आने वाले एक-एक व्यक्ति का सत्यापन होगा। सभी होटल, धर्मशाला और रुकने के अन्य स्थानों के आसपास सघन चेकिंग अभियान चलाए जाएंगे।

जिन लोगों के पास प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण नहीं होगा, उन्हें अयोध्या में आने की अनुमति ही नहीं मिलेगी। सभी होटलों, धर्मशालाओं और होम स्टे का ब्योरा जुटाकर वहां हुई एडवांस बुकिंग की जानकारी खंगाली जा रही है। ऐसी किसी भी बुकिंग को निरस्त करा दिया जाएगा जो आमंत्रित नहीं है।

10 ड्रोन से होगी निगरानी

22 जनवरी को कार्यक्रम स्थल पर 10 ड्रोन से हवाई निगरानी रखी जाएगी। इस दौरान पुलिस के ड्रोन के अलावा किसी और ड्रोन को उड़ने की मंजूरी नहीं दी जाएगी। अयोध्या के सभी एंट्री पॉइंट पर सघन सुरक्षा इंतजाम होंगे। स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार, एडीजी जोन लखनऊ पीयूष मोर्डिया और आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने गुरुवार को उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में सुरक्षा इंतजामों को लेकर प्रस्तुतिकरण दिया।

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।

गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

Continue Reading

Trending