ऑफ़बीट
गर्मी की वजह से स्किन एलर्जी, दाने और रैशेज हैं तो इन तरीकों से मिल सकती है निजात
गर्मियों की तेज धूप जब सीधी हमारी त्वचा पर लगती है तो त्वचा की एलर्जी के साथ ही उन पर लाल-काले रैशेज़ का पड़ना या सनबर्न जैसी समस्यायें होने लगती हैं. कभी-कभी इनमें खुजली या जलन की परेशानी भी पैदा हो सकती है. इससे आपकी त्वचा भद्दी दिखाई देने लगती है. क्योंकि असल में सूरज की पराबैंगनी किरणों के असर से हमारी स्किन की ऊपरी परत जल चुकी होती है. इसके अलावा आपको धूप से एलर्जी भी हो सकती है. तब आपके लिये और भी एहतियात बरतना जरूरी हो जाता है.
गर्मी के मौसम में अक्सर दिखने वाली इन समस्याओं से कुछ आसान घरेलू उपायों के ज़रिये भी निपटा जा सकता है. हम यहां बात करने वाले हैं कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में. जो खर्चीले भी नहीं हैं और आपके आसपास ही आसानी से उपलब्ध होते हैं. आइये जानते हैं इनके बारे में.
ग्रीन-टी है कारगर
तेज धूप की वज़ह से त्वचा पर पड़ने वाले लाल-काले चकत्तों से निज़ात पाने के लिये ग्रीन-टी का इस्तेमाल भी बहुत कारगर साबित होता है. इसके लिये ग्रीन-टी का बैग पानी में डुबो कर कुछ देर को रख दें. फिर उस पानी को फ्रीजर में जमने के लिये रख दें. यह पानी बर्फ़ हो जाने पर उसे अपनी त्वचा पर खासतौर पर सनबर्न से प्रभावित हिस्सों पर धीरे-धीरे लगायें. इससे धूप में झुलसी स्किन को काफी राहत मिलती है.
एप्पल साइड विनेगर
धूप में निकलने से पहले नहाते समय पानी में एप्पल साइड विनेगर मिला लें. इससे सूरज की हानिकारक किरणों से काफी हद तक बचाव होता है और सनबर्न वगैरह की दिक्कत नहीं पैदा होने पाती. साथ ही इससे त्वचा यानी शरीर की सतह का पीएच लेवल भी सही रहता है.
एलोवेरा जेल
एलोवेरा का जेल त्वचा पर इस्तेमाल करने से सनबर्न में काफी राहत मिलती है. इसके एंटीबैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण स्किन के रैशेज़ को ख़त्म करने में बहुत मददगार होते हैं. एलोवेरा जेल का एक छोटा टुकड़ा लेकर उसे चेहरे और धूप से प्रभावित हिस्सों पर रगड़ें. इसे नियमित तौर पर करते रहने सनबर्न वगैरह की परेशानी काफी कुछ दूर हो जाती है.
खीरे का इस्तेमाल
खीरे में प्राकृतिक एंटी-ऑक्सीडेन्ट्स होते हैं. साथ ही इसमें एनाल्ज़ेसिक गुण भी पाये जाते हैं जो सनबर्न या धूप की वज़ह से स्किन पर पड़ने वाले लाल-काले रैशेज़ को दूर करने में की-फैक्टर की भूमिका अदा करता है. इसलिये तेज धूप की वज़ह से त्वचा पर जलन की समस्या में उस पर खीरे का पेस्ट लगायें या फिर खीरे का पतला-पतला टुकड़ा काटकर प्रभावित हिस्सों पर रखें.
दही के फ़ायदे
दही को त्वचा पर एक बेहतर क्लींज़र के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही यह त्वचा को ठंडक भी पहुंचाता है. इसलिये सनबर्न और धूप में स्किन के झुलस जाने जैसी समस्याओं में दही का इस्तेमाल बहुत फ़ायदेमंद होता है. इससे त्वचा की खुजली और जलन शांत हो जाती है.
सनबर्न में इस्तेमाल करें आलू का पेस्ट
आलू त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और कई तरह के पोषक-तत्वों से भरपूर होता है. इसलिये धूप से त्वचा पर होने वाली तमाम समस्याओं में इसका इस्तेमाल करना फ़ायदेमंद साबित होता है. इसके लिये आप आलू को कुचलकर या कद्दूकस में घिसकर और उसे पेस्टनुमा बनाकर अपने चेहरे व धूप से प्रभावित हिस्सों पर लगा लें. कुछ देर बाद साफ पानी से धो लें.
उत्तर प्रदेश
कौन हैं एंकर हर्षा रिछारिया ? जो इन दिनों सोशल मीडिया पर हो रही हैं वायरल
महाकुंभ नगर। कड़ाके की ठंड के बीच उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के पहले दिन लगभग डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु लगातार प्रयागराज पहुंच रहे हैं। वहीं, श्रद्धालुओं और साधु-संतों की भीड़ के बीच महाकुंभ में एक साध्वी पिछले दो दिनों से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें महाकुंभ की सबसे सुंदर साध्वी बताया जा रहा है।
इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ और तस्वीरें भी वायरल हैं और बताया जा रहा है कि महाकुंभ में सबसे सुंदर कही जा रहीं साध्वी वास्तव में एंकर हर्षा रिछारिया हैं। इंटरनेट पर लोग अलग-अलग तस्वीरें शेयर कर उनके बारे में लिख रहे हैं। दावा यह भी किया जा रहा है कि दो महीने पहले ही हर्षा रिछारिया ने बैंकॉक में एक डेस्टिनेशन वेडिंग शो किया था। सजग टीम ने इन दावों की पड़ताल की है।
सोशल मीडिया पर क्या है दावा?
इंटरनेट पर लाल रंग की ड्रेस में एक महिला का वीडियो सबसे ज्यादा वायरल है। इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि यही वह साध्वी हैं, जो इस समय महाकुंभ में सुर्खियों में हैं। इसके अलावा कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं और बताया जा रहा है कि एंकर हर्षा ने केवल सोशल मीडिया पर अपने फॉलोवर्स और व्यूज बढ़ाने के लिए साध्वी का भेष अपनाया है।
-
आध्यात्म2 days ago
मकर संक्रांति पर क्यों खाते है खिचड़ी, जानें इसका महत्व और लाभ
-
लाइफ स्टाइल20 hours ago
अस्थमा के मरीज सर्दियों में रखें अपना खास ध्यान, अपनाएं यह टिप्स
-
नेशनल2 days ago
जम्मू-कश्मीर में बोले पीएम मोदी- घाटी का माहौल अब पहले जैसा नहीं रहा, लोग लालचौक पर रात को आइसक्रीम खाने जाते हैं
-
नेशनल2 days ago
उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की दिल खोलकर की तारीफ, कहा- आपने बिना गड़बड़ी के चुनाव कराए, 4 महीने में वादा पूरा किया
-
राजनीति3 days ago
अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर लगाया झुग्गियों को तोड़ने का आरोप
-
नेशनल1 day ago
अरविंद केजरीवाल का राहुल गांधी पर हमला, कहा- मैं देश बचा रहा और वो पार्टी
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से की अपील, मिल्कीपुर उपचुनाव जीतना है जरुरी
-
प्रादेशिक2 days ago
सीएम नीतीश ने मधुबनी में 1100 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया