Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

जुर्म

ओवैसी पर हमले के मामले में बड़ा खुलासा, हमलावरों को हथियार देने वाला गिरफ्तार

Published

on

Loading

एआईएमआईएम प्रमुख एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर पिलखुवा टोल प्लाजा पर हमले के मुख्य आरोपी को पिस्टल व कारतूस उपलब्ध कराने वाले युवक को हापुड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस काफी दिनों से इसकी तलाश में लगी थी। उधर, ओवैसी पर हमला करने वाले दोनों आरोपियों को अदालत ने 24 घंटे की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

हापुड़ के एएसपी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि ‘सांसद ओवैसी के काफिले पर हुए कातिलाना हमले के मुख्य आरोपी सचिन शर्मा को पिस्टल व कारतूस उपलब्ध कराने वाले आरोपी आलिम निवासी नगलामठ थाना मुंडाली जनपद मेरठ को हापुड़ कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।’

Attack on Asaduddin Owaisi: FB पर ओवैसी की फोटो और तलवार, पहले से 307 का  केस... हमलावरों के बारे में सामने आईं ये बातें - Asaduddin Owaisi attack up  hapur toll plaza

एएसपी ने कहा,’आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे मामले में जांच कर अन्य साक्ष्य जुटाने में लगी है।’

अन्य राज्य

ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published

on

Loading

ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.

कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,

दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’

 

Continue Reading

Trending