Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

गुड़हल का तेल बालों को घना बनाने के साथ-साथ डैंड्रफ से भी रखता है दूर, जानें इसके फायदे

Published

on

Loading

बालों की ग्रोथ को बढाने और उन्‍हें घना बनाने के लिए बरसों से गुड़हल के तेल का इस्‍तेमाल किया जाता रहा है. खासतौर पर चाइना और इंडिया में गुडहल के तेल का इस्‍तेमाल बहुत पहले से हेयर केयर के रूप में किया जाता रहा है. शोधों में भी यह पाया गया है कि गुडहल के फूल और इसकी पत्तियां बालों के ग्रोथ पर पॉजिटिव असर डालते हैं. हेल्‍थलाइन के मुताबिक, हिबिस्‍कस ऑयल बालों से डैंड्रफ दूर करने, गिरते बालों को रोकने, बालों को घना बनाने, बालों को कंडिशन करने, बालों को हेल्‍दी रखने में काफी फायदेमंद साबित होता है.

Beauty Tips: बालों के लिए रामबाण है गुड़हल का फूल, आज ही जानें फायदे! Beauty Tips: Useful benefits of hibiscus for hair growth - News Nation

गुडहल के फूल से अधिक पत्‍ते से मिलता है फायदा

त्वचा के लिए ही नहीं बल्क‍ि बालों के लिए भी वरदान है गुड़हल - benefits of hibiscus - AajTak

शोधों में पाया गया कि अगर आप गुडहल के फूल की तुलना में गुडहल के पत्‍ते से निकला एक्‍सट्रैक्‍ट बालों में लगाएं तो इससे बालों को अधिक फायदा मिलता है. 2003 में चूहे पर किए गए एक शोध में पाया गया कि गुडहल के पत्‍ते से निकला एक्‍सट्रैक्‍ट बालों को लंबा करने और हेयर फॉलिकल्‍स पर अधिक प्रभावशाली रहा.

इस तरह करें प्रयोग

 

आप गुडहल के तेल को बादाम ऑयल, कोकोनट ऑयल, जोजोबा ऑयल, ऑलिव ऑयल, वॉलनट ऑयल आदि के साथ मिलाकर बालों में प्रयोग करें. इस मिश्रण को आप बाल की जड़ों में लगाएं और आधे घंटे बाद धोएं, ऐसा करने से इसका अधिक फायदा मिलेगा.

गुड़हल के तेल के फायदे

1.बाल को बनाएं घना और लंबा

गुडहल के फूल के अंदर विटामिन-सी मौजूद होता है जो बालों को घना बनाने में फायदेमंद है. इस तेल को लगाने से आपके बाल हेल्‍दी होते हैं और घने लंबे होते हैं. गुड़हल के फूल से बना तेल आपके बालों को पोषण देने का काम करता है. गुड़हल का फूल और इसका अर्क आपके बालों को ग्रोथ देने में सहायक है.

2.बाल बनते हैं मजबूत

गुड़हल का तेल लगाने से बालों को स्‍ट्रेंथ मिलता है और एलास्टिसिटी मिलती है जिससे ये आसानी से टूटते नहीं और बाल मजबूत रहते हैं. गुड़हल के तेल में मौजूद विटामिन-सी बालों के रोम को मजबूत बनाने का काम करता है.

3.डैंड्रफ करे दूर

गुडहल का तेल एंटीफंगल गुण से भरपूर होता है जो डैंड्रफ से निजात दिलाने में फायदेमंद है. गुड़हल का तेल स्कैल्प में होने वाली खुजली और रूसी से लड़ने में और निजात दिलाने में सहायक हैं.

4.बाल बनाए सॉफ्ट

गुड़हल के फूलों के अंदर मॉइश्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं. इसके अलावा इसके अंदर मौजूद कई तरह के पोषक तत्व आपके बालों को नया जीवन और एक नया रंग देने का काम करते हैं.

नेशनल

जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली

Published

on

Loading

जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.

घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.

सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.

मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Continue Reading

Trending