जुर्म
पुलिस अधिकारी की शर्मनाक हरकत, दिव्यांग महिला को मारी लात, बाल पकड़ कर खीचा
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक पुलिसकर्मी को दिव्यांग महिला से मारपीट करते देखा जा सकता है। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, उक्त पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया। घटना 24 जनवरी की है और 29 जनवरी को पुलिस अधिकारी को सस्पेंड किया गया है।
Shame on this policeman who is showing a inhuman behaviour over a physically disabled women over a traffic issue, home minister of Karnataka should immediately suspend this officer and ensure this will not occur again pic.twitter.com/tukSh57ojD
— D V Lakshmi (@dv_lakshmi2708) January 31, 2022
जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात इस पुलिसकर्मी की ड्यूटी टाउन हॉल के पास ‘नो पार्किंग एरिया’ में लगी हुई थी। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि नो पार्किंग एरिया में उस महिला की गाड़ी खड़ी थी। पुलिसकर्मी महिला की गाड़ी को उठवा रहे थे। इस दौरान उस दिव्यांग महिला और पुलिसकर्मियों के बीच बहस शुरू हो गई।
बाद में दिव्यांग महिला ने अचानक से पुलिस अधिकारी पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया, जिसके चलते असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को चोट लग गई। फिर गुस्से में आकर पुलिस अधिकारी ने उस दिव्यांग महिला को लात मार दी। 2 मिनट 28 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस अधिकारी उस दिव्यांग महिला को गुस्से में लात मार रहा है। जब वह खड़ी होती है तो वह उसे उसके बालों से खींचखीं ते हुए फिर मारता है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
अन्य राज्य
ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.
कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,
दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’
-
लाइफ स्टाइल21 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा