Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

मिचेल स्टार्क बने पिंक बॉल से सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़, टॉप 4 में चरों खिलाडी ऑस्ट्रेलिआई

Published

on

Loading

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को पिंक बॉल बहुत रास आती है। पिंक बॉल से खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट मैचों में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।

बता दें कि डे-नाइट टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेले जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही एशेज सीरीजा का दूसरा टेस्ट भी डे-नाइट टेस्ट मैच है। एडिलेड के ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड की पहली पारी में 4 विकेट झटके। इसी के साथ वे डे-नाइट टेस्ट में 50 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज बन गए। स्टार्क का यह 9वां डे-नाइट टेस्ट है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अन्य टीमों के मुकाबले ज्यादा डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं। यही कारण है कि पिंक बॉल से खेले जाने वाले इन मैचों में टॉप-4 गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के ही हैं। स्टार्क के बाद इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ही तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड हैं, जिन्होंने 7 मैचों में 32 विकेट चटकाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियॉन (32) और चौथे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कैप्टन पैट कमिंस (26) हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

दक्षिण-पूर्वी ब्राजील। दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी। यह हादसा दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में एक राजमार्ग पर हुआ। यहां बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मिनास गेरैस अग्निशमन विभाग ने बताया कि शनिवार सुबह हुए इस हादसे में घायल 13 अन्य लोगों को टियोफिलो ओटोनी शहर के पास के अस्पतालों में ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि बस साओ पाउलो से चली थी और उसमें 45 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद ही दुर्घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बचाव दल को बताया कि बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के दौरान एक कार भी उस बस से टकरा गई, कार में तीन यात्री सवार थे और तीनों की जान बच गई।

राष्ट्रपति ने जाहिर किया शोक

इस भीषण सड़क दुर्घटना में हुई मौतों को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा ,‘‘ मुझे बेहद अफसोस है और मैं दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ परिवहन मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष ब्राजील में यातायात दुर्घटनाओं में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।

 

Continue Reading

Trending