Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

यंग एंड स्टाइलिश दिखने के लिए अपनाएं ये हेअरकट

Published

on

Loading

स्टाइलिश दिखने के लिए हेयरकट को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। मगर कुछ हेयरकट ऐसे भी हैं, जो स्टाइल के साथ आपकी उम्र का भी ख्याल रखते हैं। कौन से हेयरकट आपको युवा लुक देते हैं, बता रही हैं स्वाति शर्मा-
आप हेयरकट क्यों करवाती हैं? खुद को बेहतरीन लुक देने के लिए ही न? अगर हां, तो आपको हेयर कट के बारे में खास संजीदा होना चाहिए। अगर आप भी चाहती हैं कि आपका हेयर कट स्टाइलिश लगने के साथ ही आपकी उम्र को भी छिपाने वाला हो, तो इन बातों का खास ध्यान रखें-

छोटे बालों से आएगा युवा लुक

40 Trendy Choppy Layered Hairstyles for 2022

भले ही सदियों से लंबे बालों को खूबसूरती से जोड़ कर देखा जाता रहा हो। लेकिन स्टाइलिस्ट का विचार इससे विपरीत है। उनका अनुभव कहता है कि युवा लुक के लिए लंबे नहीं, छोटे बालों की जरूरत होती है।
हेयर एक्सपर्ट समीर खान कहते हैं,‘बाल लंबे होने पर बालों के सिरों पर घनापन कम होने लगता है और वो एक-दूसरे से अलग अलग दिखते हैं। वहीं छोटे बाल घने दिखते हैं। वैसे भी अब बहुत लंबे बालों का चलन कम हो चुका है। इससे आप युवा नहीं दिख सकतीं। युवा और स्टाइलिस्ट दिखने के लिए आपको अपने चेहरे के आकार के हिसाब से हेयरकट लेना जरूरी है। छोटे बालों में आपके चेहरे को फ्रेमिंग मिलती है, जिससे आप युवा दिखती हैं। आप कई जाने-माने चेहरों का उदाहरण भी ले सकती हैं। बालों की लंबाई जितनी कंधों के करीब होगी या उससे छोटी होगी, आप उतनी ही युवा दिखेंगी। लेकिन कौन सा हेयरकट आपके ऊपर जंचेगा, यह जानने के लिए आपको स्टाइलिस्ट से सलाह लेनी होगी।’

कट के साथ हाइलाइट भी

Hair colour ideas/Indian skin tone hair highlights colour ideas/ombré hair  highlights - YouTube

बेहतरीन हेयर कट के साथ हाइलाइटिंग भी आपको युवा लुक देने में मदद करती है। आपके वेव, कर्ल या स्ट्रेट बालों वाले हेयर कट के साथ खासतौर पर ऑम्ब्रे आपको युवा और स्टालिश अंदाज देता है। इस तरह की हाइलाइटिंग में ऊपर के बाल गहरे और नीचे के बाल हल्के रंग के होते हैं। जॉ लाइन और अपने स्किन टोन का ध्यान रखते हुए आप रिवर्स ऑम्ब्रे भी करवा सकती हैं। इसमें सिर के पास बालों का रंग हल्का और सिरों पर गहरा होता है।

बैंग से बनेगी बात

Should I Get Bangs? 10 Types of Bangs for Every Face Shape | Glamour

बैंग को हमेशा से ही युवा लुक देने वाला हेयरकट माना गया है। इस तरह के हेयरकट में आपको अपने चेहरे के आकार का खास ध्यान रखना होता है, क्योंकि यह हर तरह के आकार पर नहीं फबता। हार्ट शेप चेहरे पर फ्रिंज बैंग अच्छे लगते हैं। इनमें माथे के ऊपर बीच से कुछ बाल लेकर बैंग बनाए जाते हैं। वहीं गोल चेहरे पर साइड स्वेप्ट बैंग बेहद अच्छे लगते हैं। चेहरा लंबा है, तो हेवी बैंग रख सकती हैं। ओवल चेहरे पर सब कुछ फबता है।

बॉब कट से दिखेंगी स्टाइलिश

Why the Sliced Bob Is the New "It" Haircut for Straight and Wavy Textures —  See Photos | Allure

बॉब कट सदियों से स्टाइल के लिए जाना जाता रहा है। प्रोफेशनल लुक के लिए भी कई महिलाएं इसे जमाने से अपनाती आ रही हैं। हालांकि बीते समय की बात करें, तो इस तरह के कट में बहुत ज्यादा विकल्प देखने को नहीं मिलते थे। लेकिन कुछ सालों से अब इसमें भी वेरायटी आ चुकी है और महिलाएं इसे अपने चेहरे के आकार के अनुसार करवा पाती हैं। इसमें आने वाले बदलावों के चलते भी यह कट बीते कुछ सालों से खासा पसंद किया जाने लगा है। हार्ट शेप चेहरे पर लंबे बॉब अच्छे लगते हैं, क्योंकि इसमें जॉ लाइन को फ्रेमिंग मिल जाती है। इसी तरह गोल चेहरे पर भी ठोड़ी तक के बॉब फबते हैं। वहीं, चौकोर चेहरे पर गर्दन तक के बॉब जंचते हैं। ओवल चेहरे पर आप किसी भी तरह के बॉब कट को अपना सकती हैं।

लेयर्स हैं सदा के लिए

Yes, Layer cut and Step cut hairstyles are different.....Know the  difference!!! | DH Latest News, DH NEWS, Entertainment DH, Latest News,  NEWS, Entertainment, Special, Fashion , Hairstyle, Layer cut, Step Cut

अगर आपको लंबे बालों से बेहद प्यार है और आप उन्हें छोटा नहीं कराना चाहतीं, तो आप लेयर्स का सहारा ले सकती हैं। अलग-अलग नामों से जाना जाने वाला यह हेयर कट सालों से महिलाओं को स्टाइलिश और युवा लुक देता आ रहा है। हेयर एक्सपर्ट समीर कहते हैं, ‘लेयर्स आपको युवा लुक देती हैं। इसलिए छोटे बाल रखने की इच्छा न भी हो, तो लेयर्स वाले स्टाइल आपका काम आसान कर सकते हैं। लेयर्स की खासियत है कि ये हर आकार वाले चेहरे पर फबते हैं। बस आकार के हिसाब से उनकी लंबाई तय की जाती है यानी सबसे छोटी लेंथ कंधों तक की होती है और सबसे लंबी लेंथ आपके चेहरे के आकार पर निर्भर करती है।’

ऑफ़बीट

कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। प्रयागराज के महाकुंभ में चर्चे साधुओं के होने चाहिए लेकिन इस बार सुर्खियों में कभी आईआईटियन अभय सिंह होते हैं, कभी एंकरिग छोड़कर शिष्या बनी हर्षा रिछारिया कुंभ का सबसे चर्चित चेहरा हो जाती हैं. इसी फेहरिस्त में एक नाम और जुड़ा है मोनालिसा का. नाम से आपको लग रहा होगा कि क्या ये लड़की विदेश से यहां कुंभ मेले में आई है. लेकिन जब हम आपको मोनालिसा के बारे में बताएंगे तो आप चकित हो जाएंगे.

ब्राउन आंखों वाली लड़की सोशल मीडिया पर छाई

‘मोनालिसा’ की पेंटिग की तरह ही बेहद खूबसूरत मोनालिसा महाकुंभ की ब्राउन आंखों वाली लड़की के नाम से सोशल मीडया पर ट्रेंड कर रही है. लोग उसके वीडियो बनाने के साथ सेल्फी लेने उसे तलाश रहे हैं. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे इस लड़की के वीडियो को दुनिया की खूबसूरत लड़कियों में से एक कहा जा रहा है. कौन है ये मोनालिसा और नीली आंखों वाली लड़की कुंभ में आई क्यों है.

ब्राउन आंखें, हाथ में पीली नीली माला

महाकुंभ में ब्राउन आंखों वाली लड़की मोनालिसा के वीडियो खूब देखे और सराहे जा रहे हैं. मोनालिसा ना किसी आश्रम में रुकी हैं. ना किसी महामंडलेश्वर की शिष्या हैं. मोनालिसा साधू संतों को मालाएं बेचने के लिए इस महाकुंभ में आई हैं. केवल प्रयागराज ही नहीं काशी से लेकर गुजरात तक हर जगह ये रंग बिरंगी मालाएं लेकर साधु संतों के डेरे में पहुंचती हैं. पहली बार फेसुबक और इंस्टाग्राम पर ही मोनालिसा के वीडियो देखे गए और फिर वायरल हो गए. इनमें ज्यादातर वीडियो आम लोगों ने ही बनाए हैं. जो इस वीडियो में मोनालिसा से पूछते हैं कि आखिर उसके यहां आने की वजह क्या है.

जगह-जगह मालाएं बेचती है मोनालिसा

इस पर मोनालिसा जवाब देती है कि, ”वो यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं. उसके हाथ में कई सारी रंगबिरंगी मालाएं होती हैं.” कई वीडियो बनाते हुए मोनालिसा से कहते हैं कि आप बेहद खूबसूरत हैं. कई सिर्फ एक सैल्फी के लिए मोनालिसा के पीछे पीछे घूमते हैं. मोनालिसा बताती हैं कि, ”वे यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं और देश में जितनी धार्मिक नगरी हैं, जहां भी धार्मिक समागम होता है वो मालाएं बेचने पहुंचती है.

मोनालिसा का करना हुआ मुश्किल

मोनालिसा वायरल होने के बाद भी कुंभ में माला बेचने का काम कर रही थी। लेकिन उनके पास हर समय लोगों की भीड़ लगी रहती। यूट्यूबर्स उनके साथ वीडियो बनाने के लिए आने लगे। जिसकी वजह से मोनालिसा अपना काम नहीं कर पा रही थी। इस दौरान वह माला बेचने के लिए निकलती तो वह मास्क और काला चश्मा लगाकर निकलती थी, ताकि लोग उसको पहचाने नहीं। लेकिन लोग फिर भी सेल्फी और वीडियो बनाने के लिए पीछा नहीं छोड़ रहे थे।

 

 

 

Continue Reading

Trending