ऑफ़बीट
यंग एंड स्टाइलिश दिखने के लिए अपनाएं ये हेअरकट
स्टाइलिश दिखने के लिए हेयरकट को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। मगर कुछ हेयरकट ऐसे भी हैं, जो स्टाइल के साथ आपकी उम्र का भी ख्याल रखते हैं। कौन से हेयरकट आपको युवा लुक देते हैं, बता रही हैं स्वाति शर्मा-
आप हेयरकट क्यों करवाती हैं? खुद को बेहतरीन लुक देने के लिए ही न? अगर हां, तो आपको हेयर कट के बारे में खास संजीदा होना चाहिए। अगर आप भी चाहती हैं कि आपका हेयर कट स्टाइलिश लगने के साथ ही आपकी उम्र को भी छिपाने वाला हो, तो इन बातों का खास ध्यान रखें-
छोटे बालों से आएगा युवा लुक
भले ही सदियों से लंबे बालों को खूबसूरती से जोड़ कर देखा जाता रहा हो। लेकिन स्टाइलिस्ट का विचार इससे विपरीत है। उनका अनुभव कहता है कि युवा लुक के लिए लंबे नहीं, छोटे बालों की जरूरत होती है।
हेयर एक्सपर्ट समीर खान कहते हैं,‘बाल लंबे होने पर बालों के सिरों पर घनापन कम होने लगता है और वो एक-दूसरे से अलग अलग दिखते हैं। वहीं छोटे बाल घने दिखते हैं। वैसे भी अब बहुत लंबे बालों का चलन कम हो चुका है। इससे आप युवा नहीं दिख सकतीं। युवा और स्टाइलिस्ट दिखने के लिए आपको अपने चेहरे के आकार के हिसाब से हेयरकट लेना जरूरी है। छोटे बालों में आपके चेहरे को फ्रेमिंग मिलती है, जिससे आप युवा दिखती हैं। आप कई जाने-माने चेहरों का उदाहरण भी ले सकती हैं। बालों की लंबाई जितनी कंधों के करीब होगी या उससे छोटी होगी, आप उतनी ही युवा दिखेंगी। लेकिन कौन सा हेयरकट आपके ऊपर जंचेगा, यह जानने के लिए आपको स्टाइलिस्ट से सलाह लेनी होगी।’
कट के साथ हाइलाइट भी
बेहतरीन हेयर कट के साथ हाइलाइटिंग भी आपको युवा लुक देने में मदद करती है। आपके वेव, कर्ल या स्ट्रेट बालों वाले हेयर कट के साथ खासतौर पर ऑम्ब्रे आपको युवा और स्टालिश अंदाज देता है। इस तरह की हाइलाइटिंग में ऊपर के बाल गहरे और नीचे के बाल हल्के रंग के होते हैं। जॉ लाइन और अपने स्किन टोन का ध्यान रखते हुए आप रिवर्स ऑम्ब्रे भी करवा सकती हैं। इसमें सिर के पास बालों का रंग हल्का और सिरों पर गहरा होता है।
बैंग से बनेगी बात
बैंग को हमेशा से ही युवा लुक देने वाला हेयरकट माना गया है। इस तरह के हेयरकट में आपको अपने चेहरे के आकार का खास ध्यान रखना होता है, क्योंकि यह हर तरह के आकार पर नहीं फबता। हार्ट शेप चेहरे पर फ्रिंज बैंग अच्छे लगते हैं। इनमें माथे के ऊपर बीच से कुछ बाल लेकर बैंग बनाए जाते हैं। वहीं गोल चेहरे पर साइड स्वेप्ट बैंग बेहद अच्छे लगते हैं। चेहरा लंबा है, तो हेवी बैंग रख सकती हैं। ओवल चेहरे पर सब कुछ फबता है।
बॉब कट से दिखेंगी स्टाइलिश
बॉब कट सदियों से स्टाइल के लिए जाना जाता रहा है। प्रोफेशनल लुक के लिए भी कई महिलाएं इसे जमाने से अपनाती आ रही हैं। हालांकि बीते समय की बात करें, तो इस तरह के कट में बहुत ज्यादा विकल्प देखने को नहीं मिलते थे। लेकिन कुछ सालों से अब इसमें भी वेरायटी आ चुकी है और महिलाएं इसे अपने चेहरे के आकार के अनुसार करवा पाती हैं। इसमें आने वाले बदलावों के चलते भी यह कट बीते कुछ सालों से खासा पसंद किया जाने लगा है। हार्ट शेप चेहरे पर लंबे बॉब अच्छे लगते हैं, क्योंकि इसमें जॉ लाइन को फ्रेमिंग मिल जाती है। इसी तरह गोल चेहरे पर भी ठोड़ी तक के बॉब फबते हैं। वहीं, चौकोर चेहरे पर गर्दन तक के बॉब जंचते हैं। ओवल चेहरे पर आप किसी भी तरह के बॉब कट को अपना सकती हैं।
लेयर्स हैं सदा के लिए
अगर आपको लंबे बालों से बेहद प्यार है और आप उन्हें छोटा नहीं कराना चाहतीं, तो आप लेयर्स का सहारा ले सकती हैं। अलग-अलग नामों से जाना जाने वाला यह हेयर कट सालों से महिलाओं को स्टाइलिश और युवा लुक देता आ रहा है। हेयर एक्सपर्ट समीर कहते हैं, ‘लेयर्स आपको युवा लुक देती हैं। इसलिए छोटे बाल रखने की इच्छा न भी हो, तो लेयर्स वाले स्टाइल आपका काम आसान कर सकते हैं। लेयर्स की खासियत है कि ये हर आकार वाले चेहरे पर फबते हैं। बस आकार के हिसाब से उनकी लंबाई तय की जाती है यानी सबसे छोटी लेंथ कंधों तक की होती है और सबसे लंबी लेंथ आपके चेहरे के आकार पर निर्भर करती है।’
उत्तर प्रदेश
संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के कुएं से निकली माता पार्वती की खंडित मूर्ति
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रहे प्रशासन को बीते दिनों करीब 46 साल से बंद पड़ा मंदिर मिला था। यह मंदिर उसी इलाके में है, जहां हिंसा हुई थी और लंबे समय से बंद था। इस हिंदू मंदिर में पहले महादेव की मूर्ति निकली।
उसके बाद मंदिर के प्रांगण में स्थित कुएं की खुदाई की गई। इसके बाद इस मंदिर से मां पार्वती की खंडित प्रतिमा बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस ने इस प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हालातों को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
बता दें कि संभल के नखासा थाना इलाके के मोहल्ला ख़ग्गू सराय में स्थित शिव मंदिर के कपाट खुलने के बाद खुद पुलिसकर्मियों ने मूर्तियों की सफाई की थी। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा आसमान गूंज उठा था। 46 साल बाद खुले मंदिर में पूजा शुरू कर दी गई है। आज भी बड़ी संख्या में भक्त जलाभिषेक करने पहुंचे थे।
ये शिव मंदिर सपा सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इस शिव मंदिर पर प्राचीन महादेव मंदिर लिख दिया गया है और मंदिर परिसर में मिले कुएं की खुदाई भी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि प्रशासन अब इस मंदिर की कार्बन डेटिंग कराएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने भस्म शंकर मंदिर, शिवलिंग और वहां मिले कुएं की कार्बन डेटिंग कराने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को एक पत्र लिखा है. इस जांच के जरिए प्रशासन इस बात की जानकारी प्राप्त करेगा कि ये मंदिर और इसकी मूर्ति कितनी पुरानी हैं.
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
नेशनल2 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
प्रादेशिक2 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने भी जताई चिंता