Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

रेप हुआ या अफेयर के बाद प्रेगनेंट हो गई? नाबालिग लड़की की मौत पर सीएम ममता बनर्जी का शर्मनाक बयान

Published

on

Loading

पश्चिम बंगाल के नादिया में 14 साल की लड़की से रेप की घटना पर सीएम ममता बनर्जी ने सवाल खड़े कर दिए हैं। ममता बनर्जी ने कहा- कहानी बताई जा रही है कि रेप की वजह से नाबालिग लड़की  की मौत हो गई, क्या आप उसे रेप कहेंगे? क्यो वो लड़की गर्भवती थी या उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था आपने जानने की कोशिश की? पुलिस ने मुझे बताया है कि लड़की और उस लड़के का अफेयर चल रहा था।

गौरतलब है कि 5 अप्रैल को 14 साल की एक नाबालिग लड़की की मौत हो जाती है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि वो एक बर्थडे पार्टी में गई थी जहां उसके साथ रेप हुआ जिसके बाद उसकी मौत हो गई। परिवार का कहना है कि पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस के नेता के दवाब में बिना पोस्टमार्टम कराए लड़की का जबरन अंतिम संस्कार करवा दिया। तृणमूल कांग्रेस के इसी नेता के 21 साल के बेटे ब्रज गोपाल गोआला के बेटे पर लड़की का रेप करने का आरोप है।

TMC नेता के बेटे पर रेप का आरोप

घटना के पांच दिन बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। इस मामले पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा- लड़की की मौत 5 अप्रैल को हो गई थी लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी 10 अप्रैल को हुई। अगर लड़की की मौत 5 अप्रैल को हो गई थी तो लड़की के घरवालों ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज क्यों नहीं करवाई? घरवालों ने डेड बॉडी का अंतिम संस्कार कर दिया तो पुलिस सबूत कहां से लाएगी?

बंगाल में लव जिहाद नहीं होता

ममता बनर्जी ने कहा- ये प्रेम प्रसंग का मामला है जिसकी जानकारी परिवार को भी थी। अगर कोई प्रेम में है तो हम उसे कैसे रोक सकते हैं? योगी सरकार पर तंज कसते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि हम यहां लव जिहाद नहीं करते हैं। ये उनकी अपनी आजादी है, लेकिन अगर कुछ गलत हुआ है तो पुलिस दोषियों को गिरफ्तार करेगी।

बीजेपी पर इस मामले को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाते हुए ममता बनर्जी ने कहा- हर सुबह बीजेपी ये तय करती है कि मीडिया में क्या हेडलाइन चलेगी। कितने बार इन लोगों ने तेल की कीमतों पर बात की है या दिल्ली दंगों पर या एनआरसी पर बात की है?

पिता ने सुनाई आप बीती

दूसरी तरफ इस मामले को लेकर प्रदेश बीजेपी ने रानाघाट में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया था। बीजेपी नेता अर्चना मजूमदार भी पीड़ित परिवार से मिलने गई थी। मृतक लड़की के पिता के मुताबिक 4 अप्रैल को उनकी बेटी समर गोआला के बेटे के निमंत्रण पर उसकी बर्थडे पार्टी में गई थी। शाम करीब 7:30 बजे एक आदमी और दो औरतें उनकी बेटी को पकड़कर घर लाई। घर आने के बाद उनकी बेटी के प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था। अगली सुबह उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो हम डॉक्टर को ढूढ़ने निकल गए, जब तक हम वापस आए हमारी बेटी मर चुकी थी। समर गोआला के बेटे ने हमारी बेटी के साथ रेप किया।

मुंह खोला तो घर में आग लगा देंगे

पीड़िता की मां के मुताबिक- 4 अप्रैल शाम चार बजे के करीब वो लोग मेरी बेटी को बर्थडे पार्टी में लेकर गए। वहां समर गोआला के बेटे ने मेरी बेटी का रेप किया। जो लोग मेरी बेटी को छोड़ने आए थे उन्होंने हमें धमकी दी कि अगर हमने अपना मुंह खोला तो हम घर को आग लगा देंगे। उस वक्त हम डर गए थे इसलिए हमने कुछ नहीं बोला लेकिन अब हमें न्याय चाहिए।

गुजरात

सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा

Published

on

Loading

गुजरात । इस समय चारों तरफ सिर्फ अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की बातें हो रही हैं। बीते दिन डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में दूसरी बार राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। इस दौरान दुनिया भर के मेहमान इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का गुजरात कनेक्शन भी सामने आया है। दरअसल, सूरत के लैबग्रोन डायमंड ने डोनाल्ड ट्रंप के लिए खास गिफ्ट तैयार किया है, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।

2 महीने में तैयार हुआ अनोखा हीरा

गुजरात के हीरा व्यापारी मुकेश पटेल और स्मित पटेल की कंपनी लैबग्रोन डायमंड के 5 अनुभवी ज्वैलर्स ने डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे को 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा है। इस डोनाल्ड ट्रंप वाले हीरे को इन 5 ज्वैलर्स ने 2 महीने में तैयार किया है। यह हीरा भारत की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप को एक खास गिफ्ट के तौर पर दिया जाएगा। हीरे को तराशकर इस तरह की आकृति देना बहुत ही मुश्किल काम है। इसमें बहुत फोकस और सावधानी की जरूरत होती है। इसलिए 5 अनुभवी तराशकरों को भी इसे बनाने में 60 दिन का समय लगा।

इंटरनेशनल मार्केट में हीरे की कीमत

जानकारी के अनुसार, इस हीरे की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 10 हजार अमेरिकी डॉलर (8,64,255 भारतीय रुपये) बताई जा रही है। ये अनोखा हीरा न सिर्फ सूरत के हुनर को दिखाता है, बल्कि भारतीय कला और तकनीक की भी खास मिसाल पेश करता है। इस हीरे की फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बता दें कि, इससे पहले भी सूरत की इसी कंपनी ने अमेरिका की प्रथम महिला को एक लैबग्रोन डायमंड गिफ्ट में दिया था, जिसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सौंपा था।

 

Continue Reading

Trending