Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

विंटर में स्टाइलिश दिखने के लिए इन एक्सेसरीज को करें वॉडरोब में शामिल

Published

on

Loading

विंटर आते ही कई लड़कियां अपने लुक और स्टाइल को लेकर परेशान रहती हैं। उन्‍हें समझ नहीं आता कि इस मौसम में ऐसा क्या पहना जाए जिसमें वे सबसे ज्यादा स्टाइलिश दिखें। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी समस्‍या हो रही है तो यहां हम आपका प्रॉब्लम सॉल्‍व कर देते हैं। जी हां, हम आपको बताते हैं उन ट्रेंडी विंटर एसेसरीज के बारे में, जिन्‍हें आप अपने फैशन को इनहेंस करने के लिए आसानी से खरीद सकती हैं और कैरी कर सकती हैं। आइए जानते हैं उन ट्रेंडी फैशन विंटर एक्सेसरीज के बारे में जो इस विंटर आपके पास जरूर होनी चाहिए।

Best Winter Fashion on Amazon Right Now | Coats, Sweaters | Marie Claire  (US)

विंटर में स्‍टाइलिश दिखने के लिए एसेसरीज़

1.लेग वॉर्मर

Excited to share the latest addition to my #etsy shop: Ready to ship Mohair  Hand Knitted Leg Warmers, Boot C… | Knit leg warmers, Leg warmers, Fashion  trends winter

लेग वॉर्मर आपको ना केवल ठंड से बचा सकते हैं बल्‍की आपके लुक को भी स्‍टाइलिश बना सकते हैं। इसके लिए आप ब्‍लैक लेग वॉर्मर या ज्‍योमेट्रिकल डिजाइन वाले लेग वॉर्मर कैरी करें। ये स्टाइलिश और एलिगेंट दिखते हैं और आप इसे बूट्स या शॉर्ट ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

2.पॉम-पॉम हैट

FUR POMPOM BEANIE HAT WARM WINTER KNIT INTERCHANGEABLE LARGE FAUX FUR  BOBBLE | eBay

पॉम पॉम हैट अगर आप विंटर एसेसरीज़ में शामिल करें तो आप काफी क्यूट दिख सकती हैं। आप इसे स्वेटशर्ट, ट्राउजर के साथ भी कैरी कर सकती हैं और कोट या जैकेट के साथ भी। ये दिखने में काफी क्‍यूट होती हैं।

3.रंग-बिरंगे वॉर्म स्कार्फ

Buy Solid Color Knitted Scarf Female Autumn And Winter Fashion Student Warm  Scarf at affordable prices — free shipping, real reviews with photos — Joom

अगर आप स्कार्फ कैरी करना पसंद करती हैं तो बता दें कि आप विंटर में रंग-बिरंगे वॉर्म स्‍कार्फ कैरी कर सकती हैं। ये विंटर के लिए सुपर कूल और सुपर क्यूट एसेसरीज़ हैं। रंग बिरंगे ये ऊनी स्कार्फ आपके किसी भी लुक को पलक झपकते ही स्टाइलिश बना देंगे। इसे आप किसी भी तरह के जैकेट, स्वेटर और ओवरकोट के साथ कैरी कर सकती हैं।

4.फ्लीस बूट्स

Buy Womens Snow Boots Winter Shoes with Warm Plush Fleece Lined Ankle  Booties Outdoor Comfortable Slip On Waterproof Hiking Shoe Online in India.  B09CCPNR5M

विंटर सिजन में लेदर बूट्स तो हमेशा से ट्रेंड में रहते हैं लेकिन अगर आप इस साल ऊनी या फजी टाइप वाले फ्लीस बूट्स ट्राई करें तो ये आपके स्‍टाइल को दूसरे लेवल पर लेकर जाएगा। आजकल कई सेलिब्रिटी फ्लीस बूट्स पहने दिख रहे हैं।

5.स्‍टाइलिश निटेड ग्लव्स

How to Knit Close-fitting Fingerless Gloves : 21 Steps (with Pictures) -  Instructables

आप अपने हाथों को गर्म रखने के लिए ग्‍लव्‍स तो कैरी करती ही होंगी, लेकिन अगर आप अपने स्टाइल को कूल बनाना चाहती हैं तो सॉफ्ट निटेड हैंड वार्मर ग्लव्स पहन सकती हैं। इसे पहनकर आप मोबाइल, लैपटॉप पर आसानी से काम कर सकती हैं।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending