मुख्य समाचार
विंटर में स्टाइलिश दिखने के लिए इन एक्सेसरीज को करें वॉडरोब में शामिल
विंटर आते ही कई लड़कियां अपने लुक और स्टाइल को लेकर परेशान रहती हैं। उन्हें समझ नहीं आता कि इस मौसम में ऐसा क्या पहना जाए जिसमें वे सबसे ज्यादा स्टाइलिश दिखें। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी समस्या हो रही है तो यहां हम आपका प्रॉब्लम सॉल्व कर देते हैं। जी हां, हम आपको बताते हैं उन ट्रेंडी विंटर एसेसरीज के बारे में, जिन्हें आप अपने फैशन को इनहेंस करने के लिए आसानी से खरीद सकती हैं और कैरी कर सकती हैं। आइए जानते हैं उन ट्रेंडी फैशन विंटर एक्सेसरीज के बारे में जो इस विंटर आपके पास जरूर होनी चाहिए।
विंटर में स्टाइलिश दिखने के लिए एसेसरीज़
1.लेग वॉर्मर
लेग वॉर्मर आपको ना केवल ठंड से बचा सकते हैं बल्की आपके लुक को भी स्टाइलिश बना सकते हैं। इसके लिए आप ब्लैक लेग वॉर्मर या ज्योमेट्रिकल डिजाइन वाले लेग वॉर्मर कैरी करें। ये स्टाइलिश और एलिगेंट दिखते हैं और आप इसे बूट्स या शॉर्ट ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
2.पॉम-पॉम हैट
पॉम पॉम हैट अगर आप विंटर एसेसरीज़ में शामिल करें तो आप काफी क्यूट दिख सकती हैं। आप इसे स्वेटशर्ट, ट्राउजर के साथ भी कैरी कर सकती हैं और कोट या जैकेट के साथ भी। ये दिखने में काफी क्यूट होती हैं।
3.रंग-बिरंगे वॉर्म स्कार्फ
अगर आप स्कार्फ कैरी करना पसंद करती हैं तो बता दें कि आप विंटर में रंग-बिरंगे वॉर्म स्कार्फ कैरी कर सकती हैं। ये विंटर के लिए सुपर कूल और सुपर क्यूट एसेसरीज़ हैं। रंग बिरंगे ये ऊनी स्कार्फ आपके किसी भी लुक को पलक झपकते ही स्टाइलिश बना देंगे। इसे आप किसी भी तरह के जैकेट, स्वेटर और ओवरकोट के साथ कैरी कर सकती हैं।
4.फ्लीस बूट्स
विंटर सिजन में लेदर बूट्स तो हमेशा से ट्रेंड में रहते हैं लेकिन अगर आप इस साल ऊनी या फजी टाइप वाले फ्लीस बूट्स ट्राई करें तो ये आपके स्टाइल को दूसरे लेवल पर लेकर जाएगा। आजकल कई सेलिब्रिटी फ्लीस बूट्स पहने दिख रहे हैं।
5.स्टाइलिश निटेड ग्लव्स
आप अपने हाथों को गर्म रखने के लिए ग्लव्स तो कैरी करती ही होंगी, लेकिन अगर आप अपने स्टाइल को कूल बनाना चाहती हैं तो सॉफ्ट निटेड हैंड वार्मर ग्लव्स पहन सकती हैं। इसे पहनकर आप मोबाइल, लैपटॉप पर आसानी से काम कर सकती हैं।
उत्तर प्रदेश
दूसरे दिन के सर्वे के लिए ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची, कृष्ण कूप का किया निरीक्षण
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम लगातार दूसरे दिन भी सर्वे करने पहुंची। ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंच गई है। अब यहां पर ASI की टीम सर्वे का काम कर रही है। ASI की टीम के साथ प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद हैं। आज सर्वे का काम कृष्ण कूप में किया जाना है, जो कल्कि मंदिर के मेन गेट के पास है। बताया जा रहा है कि ये कृष्ण कूप संभल के जामा मस्जिद के पास से महज 500 मीटर की दूरी पर है। कृष्ण कूप चारों तरफ दीवारों से घिरा हुआ है। इसके चारों तरफ 5 फीट ऊंची दीवार बनी हुई है। इसके साथ ही कूप के अंदर झाड़ियां और गंदगी फैली हुई है।
संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि आर्कियोलॉजी की टीम आई थी। यहां पर एक प्राचीन कृष्ण कूप है। जिसका काल निर्धारण होना है। वह कितना पुराना है। उसी का निरीक्षण किया है। टीम ने कल्की मंदिर के भी दर्शन किए हैं। यह टीम लगभग 15 मिनट यहां पर रुकी है।
कल्कि मंदिर के पुजारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि यहां पर एक टीम आई थी। उन्होंने एक कुआं देखा। वह कोने पर है। टीम परिसर में घूमी और मंदिर के अंदर की फोटो ली। मैंने उनसे कहा कि इस कार्य को मैं पुनर्जीवित करवाना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि यह बहुत पुराना मंदिर है। एक हजार वर्ष का नक्शा, उसमें यह मंदिर दिखाया गया है। जो हरि मंदिर है उसके अन्दर यह मंदिर बना है।
ज्ञात हो कि जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने संभल के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए एएसआई निदेशक को पत्र भेजकर सर्वे कराने की मांग की थी। इसके बाद एएसआई की टीम ने संभल में प्राचीन धार्मिक स्थलों और कुओं का सर्वे शुरू किया। डीएम ने कहा था कि संभल का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। 19 कूप और पांच तीर्थों का एएसआई की टीम ने सर्वे किया है। यह सर्वे करीब 9 घंटे तक चला है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
नेशनल2 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
प्रादेशिक2 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने भी जताई चिंता