जुर्म
दिल्ली में 14 साल की लड़की और उसकी 6 महीने की बहन के साथ बलात्कार
देश महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है। इस बात को सही साबित करने के लिए हमे रोज़ाना बलात्कार की खबरें सुनने को मिल जाती हैं। इन खबरों को सुनकर खून खौल उठता है। मासूम बच्चियां हो या फिर बुज़ुर्ग महिलाऐं, कोई भी सुरक्षित नहीं है। दिल्ली तो मानो ऐसे मामलों का गड बन गया है। दरिंदे अब नवजात शिशुओं और कुछ महीने की बच्चियों को भी अपनी हवस का शिकार बना रहे है। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में छह महीने की बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में शनिवार को एक मुठभेड़ के बाद 40 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इस बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी का दोस्त, जिस पर बच्ची की बहन के साथ बलात्कार करने का आरोप है, वो फिलहाल फरार है। लेकिन उसे पकड़ने की कोशिशें जारी है।
पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जहांगीरपुरी निवासी कमल मल्होत्रा उर्फ चिनू और फरार आरोपी की पहचान राज उर्फ राजू के रूप में की है। शिकायतकर्ता मां ने पुलिस को सूचित किया कि उसकी दो बेटियां हैं – जिनमें एक 14 साल की है और बौद्धिक रूप से अक्षम है, और दूसरी बेटी छह महीने की है। शुक्रवार शाम को काम के बाद घर लौटने पर महिला ने पड़ोस में चीनू और राजू को उसकी बेटियों के साथ कथित तौर पर बलात्कार करते पाया।
पुलिस ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि महिला को देखते ही वे मौके से फरार हो गए। बच्चियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद, एक प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच शुरू की गई, शनिवार को चीनू समयपुर बादली मेट्रो स्टेशन के पास एक पार्क में मिला था। पुलिस ने उसे सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन उसने नहीं माना, उल्टे उसने पिस्टल निकाल कर उन पर फायरिंग कर दी।
पुलिस उपायुक्त बृजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। डीसीपी ने कहा कि दोनों आरोपी कथित अपराध के दौरान नशे में थे। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के पास से एक देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और एक खाली कारतूस बरामद किया गया है। जबकि दूसरे आरोपी राजू को पकड़ने के प्रयास जारी है।
अन्य राज्य
ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.
कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,
दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के कल्याण शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, दामाद और ससुर के बीच मक्का-मदीना और कश्मीर जाने को लेकर हुए विवाद
-
राजनीति3 days ago
विपक्षी सांसदों के साथ धक्का – मुक्की, प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में एक बार फिर लोगों की सांसों पर संकट, AQI 450 तक पहुंचा
-
राजनीति3 days ago
AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना
-
मनोरंजन3 days ago
BIGG BOSS 18 : टाइम गॉड टास्क में सारा खान ने किया कारणवीर का मुँह काला
-
नेशनल3 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना