Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

योगी आदित्यनाथ के साथ 52 मंत्री लेंगे शपथ, जानिए नामों की सूची

Published

on

Unique initiative of the CM

Loading

योगी आदित्यनाथ इकाना स्टेडियम में आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ कुल 52 मंत्री भी शपथ लेंगे। ये शपथ समारोह शाम चार बजे होगा। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम बड़े नेता मौजूद होंगे। योगी आदित्यनाथ प्रदेश मे पहले ऐसे नेता होंगे जो लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शतथ लेने जा रहे हों।

योगी आदित्यनाथ के साथ शपथ लेने वाले मंत्रिओं की फाइनल सूची आ गई है। कुल 52 मंत्री आज सीएम योगी के साथ शपथ ग्रहण करेंगे। प्रदेश के दो डिप्टी सीएम के नामों पर से भी पर्दा उठ चुका है। ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य यूपी के उप मुख्यमंत्री होंगे।

योगी आदित्यनाथ के साथ शपथ लेने वाले मंत्री हैं-

1- श्री केशव प्रसाद मौर्य
2- श्री ब्रजेश पाठक
3- श्री सूर्य प्रताप शाही
4- श्री सुरेश कुमार खन्ना
5- श्री स्वतंत्र देव सिंह
6- श्रीमती बेबी रानी मौर्य
7- श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी
8- श्री जयवीर सिंह
9- श्री धर्मपाल सिंह
10- श्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’
11- श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी
12- श्री अनिल राजभर
13- श्री जितिन प्रसाद
14- श्री राकेश सचान
15- श्री अरविन्द कुमार शर्मा
16- श्री योगेंद्र उपाध्याय
17- श्री आशीष पटेल
18- श्री संजय निषाद
19- श्री नितिन अग्रवाल
20- श्री कपिल देव अग्रवाल
21- श्री रवीन्द्र जायसवाल
22- श्री संदीप सिंह
23- श्रीमती गुलाब देवी
24- श्री गिरीश चंद्र यादव
25- श्री धर्मवीर प्रजापति
26- श्री असीम अरुण
27- श्री जे पी एस राठौर
28- श्री दयाशंकर सिंह
29- श्री नरेंद्र कश्यप
30- श्री दिनेश प्रताप सिंह
31- श्री अरुण कुमार सक्सेना
32- श्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’
33- श्री मयंकेश्वर सिंह
34- श्री दिनेश खटीक
35- श्री संजीव गोंड
36- श्री बलदेव सिंह ओलख
37- श्री अजीत पाल
38- श्री जसवंत सैनी
39- श्री रामकेश निषाद
40- श्री मनोहर लाल मन्नू कोरी
41- श्री संजय गंगवार
42- श्री बृजेश सिंह
43- श्री के पी मालिक
44- श्री सुरेश राही
45- श्री सोमेंद्र तोमर
46- श्री अनूप प्रधान ‘वाल्मीकि’
47- श्रीमती प्रतिभा शुक्ला
48- श्री राकेश राठौर गुरु
49- श्रीमती रजनी तिवारी
50- श्री सतीश शर्मा
51- श्री दानिश आज़ाद अंसारी
52- श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।

गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

Continue Reading

Trending