उत्तर प्रदेश
योगी आदित्यनाथ के साथ 52 मंत्री लेंगे शपथ, जानिए नामों की सूची
योगी आदित्यनाथ इकाना स्टेडियम में आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ कुल 52 मंत्री भी शपथ लेंगे। ये शपथ समारोह शाम चार बजे होगा। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम बड़े नेता मौजूद होंगे। योगी आदित्यनाथ प्रदेश मे पहले ऐसे नेता होंगे जो लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शतथ लेने जा रहे हों।
योगी आदित्यनाथ के साथ शपथ लेने वाले मंत्रिओं की फाइनल सूची आ गई है। कुल 52 मंत्री आज सीएम योगी के साथ शपथ ग्रहण करेंगे। प्रदेश के दो डिप्टी सीएम के नामों पर से भी पर्दा उठ चुका है। ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य यूपी के उप मुख्यमंत्री होंगे।
योगी आदित्यनाथ के साथ शपथ लेने वाले मंत्री हैं-
1- श्री केशव प्रसाद मौर्य
2- श्री ब्रजेश पाठक
3- श्री सूर्य प्रताप शाही
4- श्री सुरेश कुमार खन्ना
5- श्री स्वतंत्र देव सिंह
6- श्रीमती बेबी रानी मौर्य
7- श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी
8- श्री जयवीर सिंह
9- श्री धर्मपाल सिंह
10- श्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’
11- श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी
12- श्री अनिल राजभर
13- श्री जितिन प्रसाद
14- श्री राकेश सचान
15- श्री अरविन्द कुमार शर्मा
16- श्री योगेंद्र उपाध्याय
17- श्री आशीष पटेल
18- श्री संजय निषाद
19- श्री नितिन अग्रवाल
20- श्री कपिल देव अग्रवाल
21- श्री रवीन्द्र जायसवाल
22- श्री संदीप सिंह
23- श्रीमती गुलाब देवी
24- श्री गिरीश चंद्र यादव
25- श्री धर्मवीर प्रजापति
26- श्री असीम अरुण
27- श्री जे पी एस राठौर
28- श्री दयाशंकर सिंह
29- श्री नरेंद्र कश्यप
30- श्री दिनेश प्रताप सिंह
31- श्री अरुण कुमार सक्सेना
32- श्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’
33- श्री मयंकेश्वर सिंह
34- श्री दिनेश खटीक
35- श्री संजीव गोंड
36- श्री बलदेव सिंह ओलख
37- श्री अजीत पाल
38- श्री जसवंत सैनी
39- श्री रामकेश निषाद
40- श्री मनोहर लाल मन्नू कोरी
41- श्री संजय गंगवार
42- श्री बृजेश सिंह
43- श्री के पी मालिक
44- श्री सुरेश राही
45- श्री सोमेंद्र तोमर
46- श्री अनूप प्रधान ‘वाल्मीकि’
47- श्रीमती प्रतिभा शुक्ला
48- श्री राकेश राठौर गुरु
49- श्रीमती रजनी तिवारी
50- श्री सतीश शर्मा
51- श्री दानिश आज़ाद अंसारी
52- श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम
उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।
दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।
-
आध्यात्म18 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म18 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन
-
मनोरंजन15 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में