Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

‘जोखिम में’ देशों से आए 6 यात्री पाए गए कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली के अस्पताल में हुए भर्ती

Published

on

Loading

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार सुबह कहा कि ‘जोखिम में’ देशों से आने वाले छह अंतरराष्ट्रीय यात्रियों – जिनमें अत्यधिक पारगम्य ओमाइक्रोन तनाव के मामलों की पुष्टि की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सभी छह या तो स्पर्शोन्मुख या हल्के रोगसूचक हैं और उनके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं। सभी छह यात्रियों की संपर्क ट्रेसिंग की जा रही है।

छह में से तीन का पता मुंबई, कल्याण-डोंबिवली और मीरा-भयंदर क्षेत्रों में लगाया गया है, जबकि चौथा पुणे का है। दो अन्य – नाइजीरिया से आने वाले लोग पिंपरी-चिंचवाड़ से हैं। भारत में ओमाइक्रोन कोविड स्ट्रेन के प्रवेश और प्रसार पर बढ़ती चिंता के बीच आज से, भारत में हवाई अड्डों ने ‘जोखिम में’ देशों के यात्रियों के लिए सख्त संगरोध और परीक्षण नियम लागू किए हैं।

नए नियमों में इन यात्रियों के लिए अनिवार्य परीक्षण शामिल हैं – वे परिणाम घोषित किए बिना हवाई अड्डे से बाहर नहीं जा सकते। निगेटिव टेस्ट के बाद सात दिन होम क्वारंटाइन करना होगा। महाराष्ट्र ने स्वास्थ्य मंत्रालय की ‘जोखिम में’ सूची में शामिल देशों के सभी यात्रियों के लिए अनिवार्य सात-दिवसीय संस्थागत संगरोध का आदेश दिया है, जिसमें यूनाइटेड किंगडम और मुख्य भूमि यूरोप, दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, ब्राजील, बांग्लादेश, हांगकांग, इज़राइल और देश शामिल हैं। न्यूजीलैंड।

गुजरात

सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा

Published

on

Loading

गुजरात । इस समय चारों तरफ सिर्फ अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की बातें हो रही हैं। बीते दिन डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में दूसरी बार राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। इस दौरान दुनिया भर के मेहमान इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का गुजरात कनेक्शन भी सामने आया है। दरअसल, सूरत के लैबग्रोन डायमंड ने डोनाल्ड ट्रंप के लिए खास गिफ्ट तैयार किया है, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।

2 महीने में तैयार हुआ अनोखा हीरा

गुजरात के हीरा व्यापारी मुकेश पटेल और स्मित पटेल की कंपनी लैबग्रोन डायमंड के 5 अनुभवी ज्वैलर्स ने डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे को 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा है। इस डोनाल्ड ट्रंप वाले हीरे को इन 5 ज्वैलर्स ने 2 महीने में तैयार किया है। यह हीरा भारत की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप को एक खास गिफ्ट के तौर पर दिया जाएगा। हीरे को तराशकर इस तरह की आकृति देना बहुत ही मुश्किल काम है। इसमें बहुत फोकस और सावधानी की जरूरत होती है। इसलिए 5 अनुभवी तराशकरों को भी इसे बनाने में 60 दिन का समय लगा।

इंटरनेशनल मार्केट में हीरे की कीमत

जानकारी के अनुसार, इस हीरे की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 10 हजार अमेरिकी डॉलर (8,64,255 भारतीय रुपये) बताई जा रही है। ये अनोखा हीरा न सिर्फ सूरत के हुनर को दिखाता है, बल्कि भारतीय कला और तकनीक की भी खास मिसाल पेश करता है। इस हीरे की फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बता दें कि, इससे पहले भी सूरत की इसी कंपनी ने अमेरिका की प्रथम महिला को एक लैबग्रोन डायमंड गिफ्ट में दिया था, जिसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सौंपा था।

 

Continue Reading

Trending