राजनीति
कांग्रेस पार्टी का नया कार्यायल बनकर तैयार, आज होगा उद्घाटन
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी का नया कार्यालय बनकर तैयार हो चुका है और आज उसका उद्घाटन होने जा रहा है। कोटला रोड स्थित कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालय का आज उद्घाटन किया जाएगा। बता दें कि कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय का नाम इंदिरा भवन रखा गया है। वर्तमान में कांग्रेस पार्टी का मुख्यालय 24 अकबर रोड है। लगभग एक सदी तक कांग्रेस पार्टी यहीं से संचालित की गई। साथ ही 24 अकबर रोड, इतिहास और राजनीतिक महत्व से भरा हुआ है। ठीक 47 साल पहले आपातकाल के दौरान इंदिरा गांधी कांग्रेस से अलग हुए गुट को अकबर रोड स्थित बंगले में स्थानांतरित कर दिया था। इस समय पार्टी के पास केवल मुट्ठीभर वफादार लोग बचे थे।
कांग्रेस मुख्यालय के उद्घाटन पर क्या बोले कांग्रेस नेता
कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, “यह बहुत अच्छा संकेत है। देश को एक जीवंत विपक्ष की जरूरत है। सभी धर्मनिरपेक्ष राष्ट्रवादी ताकतों के लिए एक साथ आने का यह बहुत स्वागत योग्य अवसर है।” वहीं पार्टी की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने कहा, “यह कांग्रेस के लिए अच्छी खबर होगी। आज से शुरू होने वाला नया चरण उतना ही अच्छा होगा, अगर बेहतर नहीं होगा।’ कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा, “24, अकबर रोड ऐतिहासिक था और ऐतिहासिक रहेगा। इसने हमें 4 प्रधानमंत्री दिए, हम 24 साल सत्ता में रहे और 22 साल विपक्ष में रहे। उस कार्यालय में हमारे अच्छे और बुरे दिन दोनों आए। कांग्रेस पार्टी और देश को उस कार्यालय से बहुत कुछ मिला। हम बहुत उत्साह के साथ इस नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में जाने वाले हैं।”
राजनीति
दिल्ली विधानसभा चुनाव : अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर चलेगा मुकदमा, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दी ED को अनुमति
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ED को शराब घोटाला केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है. यह अनुमति इस लूट महत्वपूर्ण है क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने इसके न होने को आधार बना कर निचली अदालत में अपने खिलाफ चल रहा केस निरस्त करने की मांग दिल्ली हाई कोर्ट से कर रखी है.
क्या है मामला?
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर ट्रायल कोर्ट को ED की तरफ से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने से रोकने की मांग की है उनका कहना है कि ED ने उनके ऊपर मुकदमा चलाने के लिए सक्षम ऑथोरिटी से अनुमति नहीं ली. केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का हवाला दिया है जिसमें यह कहा गया था कि जिस तरह प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत सीबीआई को सरकारी अधिकारियों पर मुकदमा चलाने के लिए सक्षम ऑथोरिटी की अनुमति लेनी होती है वैसा ही PMLA के मामलों में ED के लिए भी करना जरूरी है.
सुप्रीम कोर्ट का फैसला
6 नवंबर 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना हाई कोर्ट के उस फैसले को सही ठहराया था जिसमें 2 IAS अधिकारियों बिभु प्रसाद आचार्य और आदित्यनाथ दास के खिलाफ ED की चार्जशीट को निरस्त कर दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अभय एस ओका और ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह की बेंच ने कहा था कि सीआरपीसी की धारा 197(1) PMLA के मामलों में भी लागू होती है.
क्या है सीआरपीसी 197(1)
सीआरपीसी की धारा 197(1) नए आपराधिक कानूनों के लागू होने के बाद भरतीय नागरिक सुरक्षा संहिता यानी बीएनएसएस की धारा 218 बन गया है. यह धाराएं कहती हैं कि किसी भी लोकसेवक के ऊपर मुकदमा चलाने के लिए सक्षम ऑथोरिटी की अनुमति अनिवार्य है. यहां 2 बातें ध्यान में रखनी ज़रूरी हैं- पहली यह कि लोकसेवक को संरक्षण सिर्फ उन मामलों के लिए दिया गया है जो उसके आधिकारिक कामों से जुड़े हैं। दूसरी बात यह है कि सक्षम ऑथोरिटी उसे कहते हैं जिसके पास लोकसेवक को पद से हटाने का अधिकार होता है.
-
आध्यात्म2 days ago
मकर संक्रांति पर क्यों खाते है खिचड़ी, जानें इसका महत्व और लाभ
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
अस्थमा के मरीज सर्दियों में रखें अपना खास ध्यान, अपनाएं यह टिप्स
-
नेशनल2 days ago
जम्मू-कश्मीर में बोले पीएम मोदी- घाटी का माहौल अब पहले जैसा नहीं रहा, लोग लालचौक पर रात को आइसक्रीम खाने जाते हैं
-
नेशनल2 days ago
उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की दिल खोलकर की तारीफ, कहा- आपने बिना गड़बड़ी के चुनाव कराए, 4 महीने में वादा पूरा किया
-
नेशनल1 day ago
अरविंद केजरीवाल का राहुल गांधी पर हमला, कहा- मैं देश बचा रहा और वो पार्टी
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से की अपील, मिल्कीपुर उपचुनाव जीतना है जरुरी
-
प्रादेशिक2 days ago
सीएम नीतीश ने मधुबनी में 1100 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
कौन हैं एंकर हर्षा रिछारिया ? जो इन दिनों सोशल मीडिया पर हो रही हैं वायरल