मनोरंजन
सेना दिवस पर सनी देओल और वरुण धवन ने देश के रियल हीरोज से की मुलाकात, ली सेल्फी
मुंबई। बॉलीवुड के फेमस एक्टर सनी देओल 1997 में रिलीज हुई अपनी फिल्म बॉर्डर का सीक्वल बॉर्डर 2 ला रहे हैं। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारे नजर आएंगे। चूंकि आज सेना दिवस भी है तो इस मौके पर सनी देओल और वरुण धवन ने सेना के जवानों के साथ खास मुलाकात की। बुधवार को दोनों स्टार्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर इंडियन आर्मी जवानों के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हुए सेना दिवस की बधाई दी।
वहीं इसमें एक वीडियो भी है, जिसमें वो सैनिकों के साथ ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाते हुए नजर आए। वहीं कुछ फोटो में वो उनके साथ पंजा लड़ाते और फोटो खिंचवाते नजर आ रहे है। उन्होंने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “तब, अब और हमेशा हमारे नायकों के साहस, बलिदान और अटूट समर्पण को सलाम। भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं. हिंदुस्तान जिंदाबाद, सेना दिवस।
वरुण धवन ने शेयर की सेल्फी
वहीं वरुण धवन ने सेना दिवस पर जवानों के साथ सेल्फी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘इस सेना दिवस पर भारत के असली नायकों का सम्मान करें. उनके साथ होने पर गर्व है।’ फिल्म की बात करें तो ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल के अलावा एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी अहम भूमिका में होंगे। इसका निरेदेशन अनुराग सिंह करेंगे जो ‘केसरी’, ‘जट्ट एंड जूलियट’ और ‘दिल बोले हड़िप्पा’ जैसी फिल्में बना चुके हैं। ये फिल्म 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी।
मनोरंजन
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा माधुरी दीक्षित ने खरीदी फेरारी 296 GTS कार
मुंबई। बॉलीवुड की डांस डीवा और खूबसूरत अदाकारा माधुरी दीक्षित जब भी फैंस के बीच नजर आती हैं तो उनका दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। माधुरी दीक्षित हाल में ही स्पॉट की गई। बीती रात वो अपनी पति डॉ. श्रीराम नेने के साथ काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं। ब्लैग शिमरी बॉडीकॉन गाउन में वो पूरे स्वैग में दिखीं। इतनी तैयारी एक्ट्रेस ने अपनी नई कार लेने के लिए की थी। जी हां, माधुरी दीश्रित ने कई कार खरीद ली है। ये कोई मामुली कार नहीं बल्कि एक प्योर लग्जरी है। एक्ट्रेस का स्वैग इस कार में बैठकर और भी अधिक बढ़ गया। नई कार का वीडियो भी सामने आया है, जिसे लोग बार-बार देख रहे हैं।
माधुरी दीक्षित ने खरीदी ये कार
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने दोनों ही महंगी और शानदार लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं। दोनों के पास पहले ही कई महंगी गाड़ियां हैं। अब इसी लिस्ट में इन्होंने एक और गाड़ी शामिल कर ली है। एक्ट्रेस ने फेरारी 296 GTS खरीदी है। हाई स्पीड वाली इस स्पोर्ट्स कार की कीमत आसमान छू रही है, जो 6 करोड़ रुपये है। इंस्टाग्राम पर एक पैप पेज ने इसकी झलक दिखाई है। माधुरी और श्रीराम नेने एक साथ एक बिल्डिंग से बाहर निकलती दिखीं। ब्लैक ड्रेस में माधुरी दिखीं तो वहीं उनके पति ने ब्लैक सूट कैरी किया था। दोनों अपनी खूबसूरत नई लाल कार में सवार हुए और चले गए।
माधुरी की नई कार के बारे में
माधुरी की नई कार, फेरारी 296 GTS रोसो कोर्सा है। ये एक टू-सीटर कूप है। कारवाले डॉट कॉम के अनुसार ये गाड़ी एक कन्वर्टिबल कार है, जिसकी कीमत 6.24 करोड़ रुपये से शुरू होती है। ऑटोमैटिक कार एक वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 2992 cc का इंजन है। फेरारी 296 GTS 14 रंगों में उपलब्ध है। इसमें रियर मिड-इंजन और रियर-व्हील ड्राइव है। एक्ट्रेस को आखिरी बार अनीस बज्मी की ‘भूल भुलैया 3’ में देखा गया था। ‘भूल भुलैया 3’ में विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव, विजय राज, संजय मिश्रा, अश्विनी कालसेकर और राजेश शर्मा जैसे कलाकार शामिल हैं। एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
-
आध्यात्म2 days ago
मकर संक्रांति पर क्यों खाते है खिचड़ी, जानें इसका महत्व और लाभ
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
अस्थमा के मरीज सर्दियों में रखें अपना खास ध्यान, अपनाएं यह टिप्स
-
नेशनल2 days ago
जम्मू-कश्मीर में बोले पीएम मोदी- घाटी का माहौल अब पहले जैसा नहीं रहा, लोग लालचौक पर रात को आइसक्रीम खाने जाते हैं
-
नेशनल2 days ago
उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की दिल खोलकर की तारीफ, कहा- आपने बिना गड़बड़ी के चुनाव कराए, 4 महीने में वादा पूरा किया
-
नेशनल1 day ago
अरविंद केजरीवाल का राहुल गांधी पर हमला, कहा- मैं देश बचा रहा और वो पार्टी
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से की अपील, मिल्कीपुर उपचुनाव जीतना है जरुरी
-
प्रादेशिक2 days ago
सीएम नीतीश ने मधुबनी में 1100 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
कौन हैं एंकर हर्षा रिछारिया ? जो इन दिनों सोशल मीडिया पर हो रही हैं वायरल