नेशनल
‘द कश्मीर फाइल्स’ पर आमिर खान ने कही ये बड़ी बात, बोले-‘हर भारतीय को देखनी चाहिए फिल्म’
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर बॉलीवुड स्टार्स की चुप्पी हर किसी को खाए जा रही है। ये फिल्म लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है। इस तरह से मौन साध लेने के चलते तीनों खान से लेकर बॉलीवुड के सेलेब्रिटीज़ को भी लोग काफी ट्रोल कर रहे हैं। अब आमिर खान ने अपने बर्थडे पर मीडिया से बातचीत करते हुए कश्मीर फाइल्स की टीम को शुभकामनाएं दी। जी हाँ, आमिर खान जो लम्बे वक़्त से फिल्मों में नज़र नहीं आये हैं, उन्होंने इस फिल्म की सराहना की है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही वह फिल्म देखेंगे। ट्रिपल आर को लेकर दिल्ली में प्रमोशन के दौरान आमिर खान से फिल्म द कश्मीर फाल्स को लेकर फिर से सवाल किया गया तो उन्होंने इस बार दिल खोल कर अपनी बात कही। मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने कहा कि यह फिल्म हर एक इंडियन को ज़रूर देखनी चाहिए। ट्रिपल आर की प्रोमोशन के दौरान आमिर ने कहा कि अभी तक उन्होंने यह फिल्म नहीं देखी है, लेकिन वो जल्द ही ऐसे देखने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि यह हमारे इतिहास से जुड़ा एक ऐसा किस्सा है, जिससे हर किसी का दिल टूटा है।
आगे उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों के साथ जो कुछ भी हुआ, वह बड़े ही दुख की बात है। ये ऐसी फिल्म है, जिसे हर हिंदुस्तानी को देखनी चाहिए। हर हिन्दुस्तानी को यह देखना चाहिए कि जब जुल्म होता है तो कैसा लगता है। आपको बता दें कि फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार मुख्य भूमिका है। फिल्म कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई की रफ्तार और बढ़ गई है। 9 दिनों में फिल्म ने 141.25 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं दूसरे रविवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का खुलासा भी जल्द ही हो जायेगा। उम्मीद लगाए जा रहे हैं कि दूसरे रविवार तक यह कमाई का आंकड़ा 150 करोड़ को पार कर ही लेगा।
नेशनल
जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली
जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.
घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.
सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.
मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
-
आध्यात्म11 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म2 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म2 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म2 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म11 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
मनोरंजन8 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दीपों से दिव्य और भावनाओं से भव्य अयोध्या ने बनाया नया रिकॉर्ड
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दीपोत्सव के दीप केवल दीये नहीं, सनातन धर्म का विश्वास है : योगी आदित्यनाथ