पंजाब
पंजाब: AAP विधायक अमित रतन कोटफट्टा का पीए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
बठिंडा। पंजाब के बठिंडा ग्रामीण से पहली बार आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधायक बने अमित रतन कोटफट्टा के पीए रेशम गर्ग को विजिलेंस ने चार लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार रेशम गर्ग ने बिल पास कराने के लिए गुड्डा गांव की महिला सरपंच से चार लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी।
प्रखंड विकास पंचायत पदाधिकारी यह बिल पास करते थे, लेकिन विधायक के कथित दबाव के चलते वह राशि नहीं दे रहे थे। इसके बाद सरपंच की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर विधायक के पीएम रेशम गर्ग को गिरफ्तार कर लिया।
विधायक के पीए ने की भागने की कोशिश
बताया जाता है कि विधायक के पीए रेशम गर्ग ने रिश्वत के पैसे लेकर कार में रख लिए, तभी अमित रतन कोटफट्टा गाड़ी से उतरे और कुछ लोगों से बात कर रहे थे। डीएसपी संदीप सिंह के नेतृत्व में विजिलेंस ने यह अभियान चलाया।
गिरफ्तारी के दौरान पीए रेशम गर्ग ने भागने की भी कोशिश की, लेकिन पीए की कार के सामने विजिलेंस ने अपनी कार लगा कर सर्किट हाउस के गेट के सामने ही रोक लिया। विजिलेंस के अधिकारी सर्किट हाउस में बैठे विधायक अमित रतन कोटफट्टा से भी पूछताछ कर रहे हैं।
बीजेपी और आप के समर्थक में बहस
वहीं बीजेपी की तरफ से सर्किट हाउस के बाहर विधायक को गिरफ्तार करने के लिए नारेबाजी की गई। इस दौरान बीजेपी और आप के समर्थक में बहस भी हुई। महिला सरपंच के पति ने बठिंडा ग्रामीण से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन कोटफट्टा के पीए पर आरोप लगाया था। इसकी शिकायत उन्होंने विजिलेंस के उच्चाधिकारियों से की थी, जिसके बाद विजिलेंस ने कार्रवाई करते हुए विधायक के पीए को हिरासत में ले लिया।
विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने क्या कहा?
विजिलेंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी रेशम गर्ग को प्रखंड घुड़ा गांव की सरपंच सीमा रानी के पति प्रीतपाल कुमार की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने ब्यूरो से संपर्क किया और आरोप लगाया कि आरोपी बीडीपीओ संगत से ग्राम पंचायत घुड़ा को 25 लाख रुपये का सरकारी अनुदान जारी करने के बदले में उसकी पत्नी से पांच लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा थ। शिकायतकर्ता ने बताया था कि आरोपी पहले ही 50,000 रुपये रिश्वत के रूप में ले चुका है और शेष पैसे की मांग कर रहा है।
जांच जारी
इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से दूसरी किस्त के रूप में चार लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए दो आधिकारिक गवाहों की उपस्थिति में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो थाना बठिंडा में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पंजाब
पंजाब के सरकारी स्कूलों में JEE और NEET पेपर की होगी तैयारी, सीएम मान सरकार का बड़ा फैसला
चंडीगढ़। पंजाब सरकार शिक्षा के क्षेत्र में रोज नए नए आयाम गढ़ रही है। प्रदेश में बेसिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मान सरकार काम कर रही है। सीएम मान प्रदेश के बच्चों के भविष्य को बदलने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी क्रम में पंजाब के सरकारी स्कूलों में जेईई मेन्स और नीट पेपर की तैयारियां करवाई जाएगी। आज से नीट पेपर के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने पिछले हफ्ते से जेईई मेन्स के लिए कोचिंग शुरू कर दी है। स्कूलों में आज से नीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं।
IIT कानपुर की मदद से तैयार किया AI सॉफ्टवेयर मान सरकार ने इसके लिए आईआईटी कानपुर की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर तैयार किया है। यह योजना शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता साहित्य ऐप से जुड़ी है। नीट परीक्षा के लिए 20 नवंबर से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स की कक्षाएं शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक लगेंगी।
-
नेशनल2 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक2 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन2 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो2 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड1 day ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड1 day ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ