Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय संग लिए सात फेरे, गोवा में की शादी

Published

on

Abhishek Pathak Shivalika Oberoi marriage

Loading

मुंबई। अजय देवगन की दृश्यम 2 के डायरेक्टर अभिषेक पाठक विद्युत जामवाल की फिल्म खुदा हाफिज से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय से कल 9 फरवरी को शादी कर ली। दोनों ने गोवा में शादी के सात फेरे लेकर इंटीमेट वेडिंग में एक-दूसरे को अपना बना लिया।

शिवालिका के ब्राइडल लुक की बात करें तो रेड कलर के एंब्रॉइडर्ड लहंगे में वह बेहद प्यारी लग रही थीं। बता दें कि पिछले साल अभिषेक ने शिवालिका को प्रपोज किया था और तब से दोनों एक-दूसरे के साथ हैं।

लाल जोड़े में शिवालिका बनी दुल्हन

शिवालिका व अभिषेक की शादी की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें दोनों ही मेड फॉर इच अदर लग रहे हैं। शिवालिका की शादी का जोड़ा भी बेहद ही खूबसूरत था, जिसकी डिजाइन देखने से लग रहा था कि उन्होंने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा से इसे पिक किया था। हालांकि अभी तक खुद डिजाइनर ने इस बात की जानकारी नहीं दी है।

सीक्वन एंब्रॉइडरी से सजे लहंगे में लगी प्यारी

शिवालिका के रेड कलर के लहंगे पर सिल्वर थ्रेड एंब्रॉइडरी के साथ सीक्वन और बीड्स का काम किया गया था। उन्होंने जिस चोली को पहना था, उसमें स्वीटहार्ट नेकलाइन दी गई थी और किनारे पर फ्लोरल कढ़ाई के साथ सीक्वन से उसे सजाया गया था। वहीं उन्होंने चोली के साथ मैचिंग एंब्रॉइडरी की घेरदार स्कर्ट पहनी थी, जो बेहद ही खूबसूरत लग रही थी।

पिछले साल अभिषेक ने किया था प्रपोज

अभिषेक ने पिछले साल 2022 में जुलाई महीने में शिवालिका ओबेरॉय को प्रपोज किया था। दोनों की मुलाकात फिल्म खुदा हाफिज के सेट पर हुई थी और इसके बाद ही प्यार की शुरुआत हुई।

Continue Reading

मनोरंजन

UPAA अवॉर्ड्स-2024: बॉलीवुड समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को किया गया सम्मानित

Published

on

Loading

लखनऊ। फिल्म निर्माता नितिन मिश्रा ने उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा यूपीएए अवार्ड्स 2024 का आयोजन किया। इस अवार्ड समारोह में बॉलीवुड समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, बेबी रानी मौर्या मंत्री, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह जी और मुख्ययमंत्री के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी ने किया। उद्घाटन के दौरान अतिथियों ने यूपीएए के संरक्षक नितिन मिश्रा समेत बॉलीवुड की कई हस्तियों को सम्मानित किया।

मंत्री सचान ने संबोधन के दौरान आयोजनकर्ता नितिन मिश्रा की प्रशंसा करते हुए कहा “इस प्रकार के आयोजन कला का सम्मान करने के साथ कला के क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित करते हैं।” साथ ही संस्थापक वामिक खान ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा “ऐसे अवॉर्ड कार्यक्रम समाज को एक सकारात्मक संदेश देते हैं और कला के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं को पथ प्रदर्शित करते हैं।” तथा साथ ही संरक्षक नितिन मिश्रा ने मुख्य अतिथि व आए मेहमानों का आभार व्यक्त किया । नितिन मिश्रा एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता हैं। एवं अवॉर्ड समारोह सहित कई कार्यक्रमों के बेहतर आयोजन के लिए जाने जाते हैं। वृंदावन कॉलोनी स्थित होटल ऑरनेट में आयोजित इस अवार्ड सेरेमनी के कार्यक्रम में फ़िल्मी जगत के साथ शिक्षा आदि क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान फिल्मी दुनिया समेत शहर के नामचीन लोग शामिल हुए। जिसमें बतौर विशिष्ट अतिथि जयवीर सिंह (पर्यटन मंत्री), , विनीत सिंह (एमएलसी), डॉ. जी. के. गोस्वामी (एडीजी) और प्रखर मिश्रा ( निर्देशक ,यूपी पर्यटन) फिल्म निर्माता मयूर बारोट शामिल हुए। इस अवार्ड कार्यक्रम में नितिन मिश्रा, मुख्य संरक्षक यूपीएए और वामिक खान संस्थापक और अध्यक्ष यूपीएए का अभिन्न योगदान रहा। इस अवसर पर UPAA संस्था की ओर से प्रिंस आर्य ,नील श्रीवास्तव ,रईस खान, आरिफ खान ,डॉक्टर अंजुम ,उबेद अहमद सुफियान उपस्थित रहे।
अवार्ड सेरेमनी में कई बॉलीवुड हस्तियों को सम्मान

यूपीएए अवार्ड्स 2024 में मुख्य अतिथि द्वारा फिल्मी जगत की कई हस्तियों को सम्मानित किया गया। समारोह की इस कड़ी में प्रसिद्ध लेखक और निर्देशक राज शांडिल्य, बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक फिल्म निर्माता लेखक अंदाज -2 के सुनील दर्शन, इम्पा अध्यक्ष और निर्देशक अभय सिन्हा, इंडियन आइडल के ऋषि सिंह और 14वें सीजन के विजेता वैभव गुप्ता, सा रे गा माँ पा के पार्श्व गायक विनीत सिंह को सम्मानित किया गया। वहीँ साथ ही फ़िल्मी अभिनेताओं में राहुल रॉय, अरुण बक्शी, फैज़ान कुर्रेशी, अनिल रस्तोगी, रजनीश दुग्गल, अंशुमान, शरद मल्होत्रा, विक्रम कोचर, संजय गंगनानी , मनीष राय सिंघानिया , रणदीप राय और रोहन गंगोतरा को अवार्ड दिए गए। साथ ही अभिनेत्री चाहत खन्ना, आम्रपाली दुबे, तूलिका बनर्जी, गुरप्रीत कौर, अभिनेत्री निशि, अभिनेत्री शाइनी दीक्षित, कनक पांडे, नियति सुरेश फतनानी को सम्मानित किया गया।

शिक्षा और चिकित्सा की बड़ी हस्तियां सम्मानित

इस अवार्ड समारोह के दौरान इंडिया रेड क्रॉस सोसाइटी लखनऊ की महासचिव डॉ.हिमाबिंदु नायक, डॉ.लोकेन्द्र गुप्ता ( हेड इमरजेंसी एंड ट्रॉमा सेंटर मेदांता हॉस्पिटल) तथा एरा विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति डॉ. फरजाना महदी को सम्मानित किया गया ।

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान

सम्मान की इस कड़ी में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। जिसमें पत्रकार शाहिद सिद्दीकी , ज़ुबैर अहमद , अब्दुल वहीद और आलोक यादव को सम्मानित किया गया। तथा साथ ही इसी कड़ी में कोमल महेंद्रू (मेकअप आर्टिस्ट), रूपेश कुमार (चिकित्सा), डॉ.देवाशीष शुक्ला (कैंसर संस्थान), सुमेधा गुप्ता (इंटीरियर डिजाइनर), डॉ. कादिर (स्वास्थ्य), सामाजिक कार्यों हेतु डॉ.राजेश गुप्ता, प्रिया भंडारी और सुजीत कुमार, इमरान खान, बिलाल नूरानी (शिक्षा), शमशाद. (उद्यमी), फरहान (उद्यमी), अनीस अहमद. (व्यापार), मेराज अंसारी (अधिवक्ता), रेनेन्द्र सक्सैना, डॉ. शैली महाजन (एचओडी-लोहिया अस्पताल) , डॉ. संजय श्रीवास्तव (शिक्षा), डॉ.नितिन पचौरी (होम्योपैथी), पल्लवी रानी (प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म कॉस्ट्यूम डिजाइनर), भोजपुरी गायिका पल्लवी राय, सर्वश्रेष्ठ इंटीरियर डिजाइनर सुमेधा गुप्ता को सम्मानित किया गया।

यूपीपीए अवॉर्ड समारोह 2024 के दौरान मिस्टर यूपी और मिस यूपी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें देवेंद्र प्रताप सिंह ने मिस्टर यूपी और तनिष्का शर्मा ने मिस यूपी का खिताब अपने नाम किया । वही मिस्टर यूपी के प्रतियोगिता में दीपक शर्मा द्वितीय स्थान पर और मिस यूपी का मनीषा सिंह द्वितीय स्थान पर रनर अप रहे। तो मिस्टर यूपी की प्रतियोगिता में महेश सिंह तृतीय स्थान पर और मिस यूपी संजना यादव तृतीय स्थान पर रनर अप रही।

Continue Reading

Trending