मुख्य समाचार
अपनी वॉडरोब में ऐड करें ये कम्फ़र्टेबल हील्स, दिखेंगी स्टाइलिश और होती हैं आरामदायक
बात जब फैशन की आती है तो वो सिर्फ अच्छा आउटफिट, मेकअप या ज्वेलरी ही नहीं बल्कि फुटवेयर भी बहुत मायने रखते हैं। अमूमन लड़कियों के लिए ‘गो-टू-फुटियर’ हील्स होती हैं क्योंकि ये हर ड्रेस के साथ चल जाती हैं। लेकिन बहुत बार आराम पसंद पर भारी पड़ जाता है और लड़कियों को अपना मन मारते हुए हील्स से परहेज करना पड़ जाता है लेकिन आपको बता दें कि हील्स भी कई तरह की होती हैं। अगर आप आरामदायक हील्स का चुनाव करेंगी तो आपको रिग्रेट नहीं करना पड़ेगा।
आपको बस अपने लिए सही हील फुटवियर चुनने की जरूरत है। जानिए, आरामदायक हील्स के प्रकार, जिन्हें आप अपने आउटफिट, सहुलियत और पसंद के हिसाब से पहन सकती हैं। अच्छी बात ये है कि इन्हें पहन कर आपके पैर बिल्कुल नहीं दुखेंगे।
प्लेटफॉर्म हील्स
अगर आप दिनभर हील्स पहनना चाहती हैं तो आप प्लेटफॉर्म हील्स पहन सकती हैं। ये हील्स पहनने में काफी आरामदायक होती हैं और आप इन्हें किसी भी ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं।
म्यूल हील्स
इन हील्स को पहनकर आपके पैर दुखेंगे नहीं। इन्हें पहनने के बाद आप कॉन्फीडेंट महसूस कर सकेंगी।
वेजेस
अगर हील्स आपका ‘गो-टू-फुटियर’ है तो वेजेस आपके लिए ही बने हैं। इन्हें पहन कर देर तक चलना आसान होता है। इन्हें भी आप किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। ये स्टाइलिश होने के साथ-साथ आरामदायक भी होती हैं।
ब्लॉक हील
स्टाइलिश और आरामदायक पुटवियर मतलब ब्लाक हील्स, इन्हें पहनकर आप बिल्कुल रिग्रेट नहीं करेंगी।
हांलाकि, किसी भी फुटवियर को खरीदते समय ये बात जरूर ध्यान में रखें कि उनका सोल ज्यादा हार्ड तो नहीं है या जल्दी खराब होने वाला तो नहीं है। इसके अलावा हील्स की शॉपिंग के वक्त उसका साइज जरूर चेक करें. पहनकर और चल कर भी देखें।
नेशनल
जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली
जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.
घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.
सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.
मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
-
आध्यात्म20 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म20 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन
-
मनोरंजन17 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में