अन्तर्राष्ट्रीय
आखिर क्यों KFC को मांगनी पड़ी भारतियों से माफ़ी ? सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #boycottKFC
विदेशी कंपनियां सोशल मीडिया पर अपने बयानों को लेकर विवादों में बनी रहती है। हाल ही ऐसा ही मामला हुंडई के साथ हुआ। कंपनी ने सोशल मीडिया पर कश्मीर को लेकर एक ऐसी पोस्ट डाली, जिसको लेकर भारतीय भड़क गए। इसके बाद कंपनी को ट्विटर पर बयान जारी करना पड़ा था। अब कुछ ऐसा ही फास्ट फूड चेन रेस्टोरेंट KFC के साथ हुआ है। KFC ने पाकिस्तान की फेसबुक हैंडल से कश्मीर को लेकर एक पोस्ट किया था। इसके बाद भारत में कंपनी को बॉयकॉट किए जाने की मांग होने लगी। सोशल मीडिया पर #boycottKFC ट्रेंड करने लगा। बवाल को देखते हुए कंपनी ने माफी मांग ली है।
जानकारी के मुताबिक, KFC ने पाकिस्तान फेसबुक पेज पर कश्मीर के साथ ‘एकजुटता’ दिखाते हुए एक मैसेज पोस्ट किया था। इसमें लिखा था कि “आपने हमारे विचारों को कभी नहीं छोड़ा और हम आशा करते हैं कि आने वाले वर्ष आपके लिए शांति लाए।” पोस्ट में चमकीले लाल अक्षरों में ‘कश्मीर बिलोंग्स टू द कश्मीरी’ लिखा हुआ था। यह पोस्ट 5 फरवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 18 मिनट पर पोस्ट किया गया था। हालांकि, सोशल मीडिया पर कंपनी के खिलाफ हुए हंगामे के बाद इस पोस्ट को 7 फरवरी शाम को लगभग 6 बजकर 15 मिनट पर हटा दिया गया था।
KFC पाकिस्तान के फेसबुक पेज से विवादास्पद पोस्ट हटाए जाने के ठीक एक घंटे बाद, KFC इंडिया ने ट्विटर पर माफी मांगते हुए पोस्ट किया। पाकिस्तान के अपने फेसबुक हैंडल का स्पष्ट नाम लिए बिना KFC इंडिया ने कहा ‘हम भारत की इज्जत और सम्मान करते हैं’ “देश के बाहर कुछ KFC सोशल मीडिया चैनलों पर प्रकाशित एक पोस्ट के लिए हम गहराई से माफी मांगते हैं और सभी भारतीयों की गर्व के साथ सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
We deeply apologize for a post that was published on some KFC social media channels outside the country. We honour and respect India, and remain steadfast in our commitment to serving all Indians with pride.
— KFC India (@KFC_India) February 7, 2022
अन्तर्राष्ट्रीय
यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, 38 लोगों की मौत
दक्षिण-पूर्वी ब्राजील। दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी। यह हादसा दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में एक राजमार्ग पर हुआ। यहां बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मिनास गेरैस अग्निशमन विभाग ने बताया कि शनिवार सुबह हुए इस हादसे में घायल 13 अन्य लोगों को टियोफिलो ओटोनी शहर के पास के अस्पतालों में ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि बस साओ पाउलो से चली थी और उसमें 45 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद ही दुर्घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बचाव दल को बताया कि बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के दौरान एक कार भी उस बस से टकरा गई, कार में तीन यात्री सवार थे और तीनों की जान बच गई।
राष्ट्रपति ने जाहिर किया शोक
इस भीषण सड़क दुर्घटना में हुई मौतों को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा ,‘‘ मुझे बेहद अफसोस है और मैं दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ परिवहन मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष ब्राजील में यातायात दुर्घटनाओं में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
प्रादेशिक2 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
राजनीति3 days ago
भाजपा महिला सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाया गंभीर आरोप, जानें क्या हुआ मामला
-
नेशनल2 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में