Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्य राज्य

केरल में ब्लास्ट के बाद एक्शन मोड में गृह मंत्री अमित शाह, NIA और NSG को दिया जांच का आदेश

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केरल में कोच्चि के एक कन्वेंशन सेंटर में यहोवा साक्षियों (Jehova’s Witnesses) की प्रार्थना सभा में एक के बाद एक कई धमाके हुए। इस ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 36 लोग घायल हो गए। वहीं, इस ब्लास्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक्शन मोड़ में आए गए हैं।

गृह मंत्री ने जांच का दिया आदेश

उन्होंने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की टीमों को केरल भेजने और जांच शुरू करने का निर्देश दिया है। वहीं, गृह मंत्री ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से फोन पर बात कर राज्य के हालात का जायजा लिया।

एक घंटे में हुए कई धमाके

पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह केरल के कोच्चि जिले के कलामासेरी इलाके में यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना सभा चल रही थी। इसी दौरान कई विस्फोट हुए। कलामासेरी के सीआई विबिन दास ने बताया कि पहला विस्फोट सुबह 9 बजे के आसपास हुआ और उसके बाद अगले एक घंटे में कई धमाके हुए।

NSG की टीम केरल हुई रवाना

वहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने विस्फोट में इस्तेमाल की गई सामग्रियों को इकट्ठा करने और जांच करने के लिए अपनी एक बम निरोधक इकाई को दिल्ली से केरल के लिए रवाना कर दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि बम विस्फोट की जांच के लिए एक अधिकारी समेत NSG की आठ सदस्यीय टीम केरल जा रही है। उन्हें आज शाम तक बम विस्फोट स्थल पर पहुंचने की उम्मीद है।

अन्य राज्य

महाराष्ट्र के पुणे में 27 वर्षीय युवक को प्यार में मिला धोखा, 370 फीट गहरी खाई में कूदकर दी जान

Published

on

By

Loading

पुणे। पुणे के चाकन के एक 27 वर्षीय युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते लोनावला की राजमाची घाटी में कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक सूर्यकांत रामदयाल प्रजापति का शव 370 फीट गहरी खाई में मिला है.

चौंकाने वाली बात यह है कि आत्महत्या करने से पहले सूर्यकांत ने सिर्फ दो सेकेंड का वीडियो बनाया और उसे घर पर रखे मोबाइल फोन पर भेजा। इस वीडियो और लोकेशन के जरिए लोनावला शिवदुर्ग की टीम ने पुलिस की मदद से शव की तलाश की है.

पुलिस के मुताबिक, 27 साल के सूर्यकांत प्रजापति का चाकन की एक लड़की से अफेयर चल रहा था. प्रेमी सूर्यकांत को शक था कि उसकी प्रेमिका का किसी दूसरे युवक से अफेयर चल रहा है. इसी शक से परेशान होकर सूर्यकांत 9 अक्टूबर को घर छोड़कर चला गया। उसके बाद वह कभी घर नहीं लौटा. जब सूर्यकांत अगले दिन भी घर नहीं लौटा तो उसके परिवार ने चाकण पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने उसका पता लगाने की कोशिश की.

पुलिस की तकनीकी जांच के बाद पता चला कि सूर्यकांत की आखिरी लोकेशन लोनावला थी. पुलिस और शिवदुर्ग टीम के सामने सूर्यकांत को ढूंढने की बड़ी चुनौती थी. लोनावला शिवदुर्ग टीम भी इसके आधार पर लोकेशन को एडजस्ट कर रही थी। आख़िरकार यह बात सामने आई कि वीडियो राजमाची का है. साफ है कि वीडियो में पीछे जो हिस्सा दिख रहा है. आख़िरकार फिर से खोज शुरू हुई.

सूर्यकांत का मोबाइल कुछ फीट दूर घाटी में देखा गया। कुछ और नीचे जाने पर शव से दुर्गंध आने लगी। यह तय हो गया कि शव उसका ही है। सूर्यकांत का शव राजमाची घाटी में 370 फीट की ऊंचाई पर मिला. सात दिन बाद सूर्यकांत की खोज हुई। पुलिस का कहना है कि सूर्यकांत ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की है. शिवदुर्ग के सुनील गायकवाड़ की टीम को उनका शव मिला. सूर्यकांत द्वारा उठाया गया कदम उनके परिवार के लिए सदमे की तरह है. तो स्थानीयता का भी अंदेशा जताया जा रहा है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. हालाँकि, यह भावना व्यक्त की जा रही है कि प्रेम प्रसंग के कारण आत्महत्या करने के बाद एक बार फिर युवक की मानसिक स्थिति और अवसाद पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए।

बोपदेव घाट के आरोपियों का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा

इस बीच पुणे बोपदेव घाट गैंग रेप मामले के मुख्य आरोपी शोएब अख्तर उर्फ ​​शोएब बाबू शेख का डीएनए टेस्ट होने जा रहा है. शेख के खून, नाखून और थूक के नमूने जांच के लिए न्याय चिकित्सा प्रयोगशाला भेजे जाएंगे। कल अदालत ने आदेश दिया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों को गहन पूछताछ और आगे की जांच के लिए 22 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में रखा जाए.

Continue Reading

Trending