Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

आलिया-रणबीर की शादी की डेट फिक्स, इस दिन लेंगे सात फेरे

Published

on

Loading

जिस शादी का इंतजार बॉलीवुड के दीवाने कर रहे हैं, उस शादी की तारीखों का ऐलान हो गया है। जी हां रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इसी महीने शादी के बंधन मं बंधने जा रहे हैं। फैंस लंबे समय से इन दोनों को सात फेरे लेते हुए देखना चाह रहे थे और अब फैंस की दुआ कबूल होने वाली है। रणबीर और आलिया की शादी की खबरें तो खूब उड़ी लेकिन इस बार शादी की तारीखों वाली खबरों पर मुहर लग रही है।

Confirmed! Ranbir Kapoor and Alia Bhatt to get married in April 2022 -  Movies News

रणबीर आलिया की शादी की तारीख

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt to tie the knot on THIS date - Movies News

रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही दूल्हा-दूल्हन बनने वाले हैं। ये शादी अप्रैल के दूसरे हफ्ते यानी 17 अप्रैल को होगी। लेकिन आपको ये भी बता दें कि इन तारीखों में बदलाव भी किया जा सकता है। ये तारीख एक-दो दिन आगे-पीछे हो सकती है और इसके पीछे का कारण आलिया के नाना की सेहत है। जिस दिन उनकी सेहत ठीक होगी, उस दिन ये कपल सात फेरे ले लेगा।

पुश्तैनी घर में होगी शादी

Ranbir Kapoor Alia Bhatt Marriage Confirmed Bollywood Couple to tie knot  this month - Ranbir Kapoor Alia Bhatt Marriage: हो गया कंफर्म इसी महीने  शादी रचाएंगे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

आपको बता दें, कि इस बात का खुलासा तो पहले ही हो चुका है कि ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने 20 जनवरी 1980 को आरके हाउस में सात फेरे लिए थे। अपने पैरेंट्स की तरह रणबीर कपूर भी चेम्बूर स्थित कपूर परिवार के पुश्तैनी घर आरके हाउस में आलिया भट्ट के साथ शादी करना चाहते हैं। वेडिंग सेरेमनी में करीब 450 मेहमान शामिल होंगे। इस शादी में परिवार के करीबी ही शामिल होंगे, यहां तक कि इस शादी के फंक्शन एक से दो दिन तक के लिए ही रखे जाएंगे।

प्रादेशिक

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता

Published

on

Loading

मुंबई। हमले के बाद बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सम्मानित करते हुए 11 हजार रु की आर्थिक सहायता दी है। फैजान अंसारी ने ऑटो ड्राइवर को ‘रियल हीरो’ बताते हुए कहा कि मेरा कहना है कि रियल हीरो भजन सिंह हैं। रात में तीन बजे इन्होंने खून से लथपथ अभिनेता को देखा और अस्पताल पहुंचाया। वहां कोई शूटिंग नहीं चल रही थी। इनकी जगह कोई और होता तो शायद वहां से भाग जाता लेकिन इन्होंने हिम्मत दिखाई और वह काम किया जो आमतौर पर करने से लोग डरते हैं। सैफ अली खान को आज जो दूसरी जिंदगी मिली है उसकी वजह भजन सिंह हैं।

वहीं भजन सिंह राणा ने कहा, “मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि कुछ ऐसा होगा। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। सम्मान मिलने से बहुत अच्छा लग रहा है।” उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने किसी की मदद की। आमतौर पर लोग किसी को खून से लथपथ देखते हैं तो डर जाते हैं और मुझे भी एक पल को डर लगा था, मैं घबराया था कि पुलिस के लपेटे में न आ जाऊं। लेकिन फिर भी मैं मदद के लिए आगे बढ़ा, ये बात मुझे खुशी देती है।”

भजन राणा ने सैफ को साहसी बताते हुए कहा, “वो (सैफ अली खान) खुद ही चलकर अस्पताल गए थे। उनमें साहस देखने को मिला, गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी उन्होंने खूब हिम्मत दिखाई। कहते हैं न कि ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ तो उनके साथ भी ऐसा ही था।” राणा ने बताया कि सुर्खियों में आने के बाद से उनकी दिनचर्या काफी व्यस्त हो गई है और उन्हें काफी इंटरव्यूज देने पड़ते हैं, जिस वजह से वह फिलहाल गाड़ी नहीं चला रहे हैं।

Continue Reading

Trending