Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

क्या विजय देवराकोंडा और रश्मिका मंदना रचाने वाले हैं शादी? एक्टर ने कयासों पर तोड़ी चुप्पी

Published

on

Loading

‘पुष्पा: द राइज़िंग’ फिल्म को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म के गानों पर हर किसी ने अपने पैर थिरकाए होंगे। अल्लू अर्जुन की शानदार परफॉरमेंस के साथ ही एक्ट्रेस रश्मिका मंदना के अभिनय के भी लोग मुरीद हो गए हैं। हाल ही में एक अफवाह ने ज़ोर पकड़ लिया कि रश्मिका साउथ सुपरस्टार विजय देवराकोंडा से शादी रचाने वाली हैं।

Vijay Devarakonda posts cryptic tweet amid marriage rumours with Rashmika  Mandanna: 'As usual nonsense' - Hindustan Times

बता दें कि इन अफवाहों की शुरुआत तब हुई जब दोनों एक्टर्स को मुंबई में एक साथ स्पॉट किया गया। इसके बाद ही इन कयासों ने ज़ोर पकड़ लिया कि दोनों साल के अंत तक शादी करने वाले हैं। अब इन अफवाहों पर विजय ने चुप्पी तोड़ते हुए इन्हे सिरे से ख़ारिज कर दिया है। विजय ने कहा कि, ‘ये सब बकवास है, जैसे हर बार होता आया है।’

इस कपल की दमदार केमिस्ट्री ने फैंस के दिल में जगह बनाई है। दोनों एक साथ बिग स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरते हैं। विजय और रश्मिका दो फ़िल्में ‘डिअर कॉमरेड’ और ‘गीता गोविंदम’ में एक साथ काम कर चुके हैं। इस जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं। दोनों के रिलेशनशिप की खबरें लम्बे वक़्त से सुर्ख़ियों में हैं। अब विजय ने ट्वीट कर लिखा है,’As usual nonsense… Don’t we just… ❤ da news.’

Vijay Deverakonda replies to Rashmika Mandanna on 3 years of Geetha  Govindam; Says 'We did make the magic' | PINKVILLA

प्रादेशिक

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता

Published

on

Loading

मुंबई। हमले के बाद बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सम्मानित करते हुए 11 हजार रु की आर्थिक सहायता दी है। फैजान अंसारी ने ऑटो ड्राइवर को ‘रियल हीरो’ बताते हुए कहा कि मेरा कहना है कि रियल हीरो भजन सिंह हैं। रात में तीन बजे इन्होंने खून से लथपथ अभिनेता को देखा और अस्पताल पहुंचाया। वहां कोई शूटिंग नहीं चल रही थी। इनकी जगह कोई और होता तो शायद वहां से भाग जाता लेकिन इन्होंने हिम्मत दिखाई और वह काम किया जो आमतौर पर करने से लोग डरते हैं। सैफ अली खान को आज जो दूसरी जिंदगी मिली है उसकी वजह भजन सिंह हैं।

वहीं भजन सिंह राणा ने कहा, “मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि कुछ ऐसा होगा। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। सम्मान मिलने से बहुत अच्छा लग रहा है।” उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने किसी की मदद की। आमतौर पर लोग किसी को खून से लथपथ देखते हैं तो डर जाते हैं और मुझे भी एक पल को डर लगा था, मैं घबराया था कि पुलिस के लपेटे में न आ जाऊं। लेकिन फिर भी मैं मदद के लिए आगे बढ़ा, ये बात मुझे खुशी देती है।”

भजन राणा ने सैफ को साहसी बताते हुए कहा, “वो (सैफ अली खान) खुद ही चलकर अस्पताल गए थे। उनमें साहस देखने को मिला, गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी उन्होंने खूब हिम्मत दिखाई। कहते हैं न कि ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ तो उनके साथ भी ऐसा ही था।” राणा ने बताया कि सुर्खियों में आने के बाद से उनकी दिनचर्या काफी व्यस्त हो गई है और उन्हें काफी इंटरव्यूज देने पड़ते हैं, जिस वजह से वह फिलहाल गाड़ी नहीं चला रहे हैं।

Continue Reading

Trending