Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

क्रिकेट

अर्जुन तेंदुलकर ने की पिता के रिकॉर्ड की बराबरी, डेब्यू मैच में जड़ा शतक

Published

on

Arjun Tendulkar

Loading

नई दिल्ली। अर्जुन तेंदुलकर ने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में सेंचुरी लगाकर सचिन तेंदुलकर के डेब्यू मैच में बनाए गए शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। सचिन ने 11 दिसंबर, 1988 को अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ा था।

यह भी पढ़ें

विजय हजारे ट्रॉफी: सौराष्ट्र बना चैम्पियन, 14 साल बाद फिर मिली जीत

दिल की बीमारियों को दूर रखेंगे ये 7 उपाय

अर्जुन ने राजस्थान के खिलाफ पहले मैच की पहली पारी में धमाकेदार बैटिंग करते हुए सेंचुरी जड़ी। उन्होंने 52 गेंदों में छक्का लगाकर हाफ सेंचुरी पूरी की, जबकि 178 गेंद पर शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के उड़ाए। वह फिलहाल मैदान पर हैं और तूफानी अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं।

इस लिस्ट में सचिन के अलावा रोहित शर्मा, पृथ्वी साव, यश ढुल अमोल मुजुमदार, प्रियम गर्ग जैसे नाम शामिल हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अर्जुन इससे पहले मुंबई टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था।

बाद में उन्होंने गोवा टीम जॉइन किया और उन्हें रणजी ट्रॉफी डेब्यू का मौका मिला। वह टीम का 5वां विकेट गिरने के बाद मैदान पर उतरे और किसी अनुभवी बल्लेबाज की तरह विपक्षी टीम पर प्रहार करना शुरू किया। अर्जुन ने देखते ही देखते हाफ सेंचुरी पूरी कर ली।

इससे पहले राजस्थान के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरी गोवा टीम की शुरुआत खराब रही। उसके ओपनर सुमिरन अमोनकर 9 रन बनाकर कमलेश नागरकोटी की गेंद पर आउट हुए, जबकि दूसरा विकेट अमोघ देसाई के रूप में गिरा। वह 27 रन बना सके। इसके बाद सुयश प्रभुदेसाई ने मोर्चा संभाला। अर्जुन और सुयश ने टीम को 300 पार कराया। फिलहाल दोनों मैदान पर डटे हैं।

Arjun Tendulkar, Arjun Tendulkar century in debut match, Arjun Tendulkar century, Arjun Tendulkar latest news, Arjun Tendulkar century news,

क्रिकेट

वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में आज श्रीलंका से भिड़ेगा भारत, रोहित और विराट का दिखेगा दम

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टी20 सीरीज में 3-0 से जीत के बाद भारतीय टीम आज से शुरू हो रहे वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगी। मैच को लेकर फैंस में काफी उत्साह है क्योंकि टी 20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली आज उन्हें खेलते दिखाई देंगे। भारतीय टीम ने युवाओं के दम पर टी 20 सीरीज अपने नाम कर ली है। फिलहाल अब वनडे टीम में विराट और रोहित के आ जाने से टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। फैंस को भरोसा है कि वनडे सीरीज भी टीम इंडिया अपने नाम करेगी।

क्या विराट और गंभीर मिलकर भारतीय टीम को आगे ले जा पाएंगे

दरअसल ये बात इसलिए निकलकर आ रही है क्योंकि 2023 में आईपीएल मैच के दौरान गंभीर और विराट कोहली के बीच नोकझोंक देखने को मिली थी। फैंस का कहना है कि विराट और गंभीर दोनों अग्रेसिव नेचर के हैं। फैंस को डर है कि अगर गौतम गंभीर कोई ऐसा फैसला लेते हैं जो विराट को पसंद न आये तो इसका असर टीम इंडिया के प्रदर्शन पर पड़ेगा। हालांकि कल हुए प्रैक्टिस मैच में विराट और गंभीर दोनों एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नज़र आए थे।

श्रीलंका के खिलाफ संभावित भारतीय प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत/केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

भारत के खिलाफ श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11

चरित असलांका (कप्तान ) वानंदु हसरंगा कुसल मेंडिस अकीला धनंजय पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो,सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुश्का।

Continue Reading

Trending