Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

सेक्सटिंग कांड के बाद ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने दिया इस्तीफा

Published

on

Loading

एक महिला सहकर्मी को अश्लील संदेश भेजने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जांच किए जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन ने शुक्रवार को पद से इस्तीफा दे दिया। पेन ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा,’आज मैं ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में खड़े होने के अपने फैसले की घोषणा कर रहा हूं। यह एक अविश्वसनीय रूप से कठिन निर्णय है लेकिन मेरे लिए, मेरे परिवार और क्रिकेट के लिए सही है।’

उन्होंने आगे कहा कि ‘करीब चार साल पहले, मैं एक तत्कालीन सहयोगी के साथ टेक्स्ट एक्सचेंज में शामिल था। हालांकि मुझे बरी कर दिया गया था, मुझे एक समय में घटना पर गहरा पछतावा हुआ था और मैं आज भी ऐसा करता हूं। मैंने इस बारे में अपनी पत्नी और परिवार से बात की और उनकी क्षमा और समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं।’

हालांकि पाइन ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बने रहेंगे। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एक क्रिकेट तस्मानिया कर्मचारी पेन की अश्लील, अवांछित और उनके जननांगों की अवांछित तस्वीरों के साथ-साथ ग्राफिक यौन टिप्पणियों से नाराज थी।’ बोर्ड ने पेन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और अगले टेस्ट कप्तान की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

अन्तर्राष्ट्रीय

लाहौर में प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकार्ड, 1900 तक पहुंचा AQI, स्कूल बंद

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में प्रदूषण ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पाकिस्तान के लाहौर शहर का AQI 1900 पहुंच गया है जो शहर में अब तक का सबसे ज्यादा एक्यूआई है। प्रांतीय सरकार और स्विस समूह IQAir द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को पाकिस्तान-भारत सीमा के पास अब तक का सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया। इसी के साथ लाहौर रविवार को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की रियल टाइम सूची में पहले नंबर पर पहुंच गया।

बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए लाहौर में आपातकाल जैसा माहौल है। वायु की खतरनाक गुणवत्ता को देखते हुए लाहौर प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही विभिन्न शहरों में प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की घोषणा की गई है। वहीं पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि, सरकार ने माता-पिता को यह सुनिश्चित करने की सलाह देते हुए प्राथमिक विद्यालयों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है कि बच्चे मास्क पहनें, क्योंकि शहर में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है। उन्होंने कहा कि वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए 50 प्रतिशत कार्यालय कर्मचारी घर से काम करेंगे।

मरियम औरंगजेब ने आगे कहा है कि पिछले एक सप्ताह से भारत से हवा की दिशा लाहौर की ओर हो गई है और इस वजह से धुंध बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हवाएं अमृतसर और चंडीगढ़ से आ रही हैं और इस वजह से लाहौर में AQI लगातार बिगड़ता जा रहा है।
मरियम ने कहा है कि अगर हालत और खराब हुए तो शहर में उद्योगों को बंद कर दिया जाएगा। यहां तक कि पराली जलाने वाले किसानों को गिरफ्तार किया जाएगा। कुछ इसी तरह की कार्रवाई भारत की हरियाणा और पंजाब सरकार भी कर रही है, जहां पराली जलाने को लेकर बड़ी संख्या में किसानों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं।

 

 

Continue Reading

Trending