मनोरंजन
Avatar: The Way of Water- 200 करोड़ के नजदीक पहुंचा कलेक्शन, धुआंधार कमाई जारी
नई दिल्ली। जेम्स कैमरून की मच अवेटेड फिल्म अवतार: द वे ऑफ वाटर (Avatar: The Way of Water) ने आते ही धुआंधार कमाई की और यह सिलसिला अभी जारी है। हालांकि, वीकेंड के बाद फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन यह वर्क डेज का इफेक्ट हो सकता है। फिल्म लगातार 200 करोड़ की तरफ बढ़ती जा रही है।
यह भी पढ़ें
ओपनिंग डे पर अवतार 2 की छप्पर फाड़ कमाई, पर केजीएफ 2 से पीछे
ग्रेटर नोएडा : कंटेनर से टकराकर पलटी बस, 1 की मौत, कई घायल
ओपनिंग डे पर ही बनाया रिकॉर्ड
16 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई अवतार 2 ने पहले दिन टिकट खिड़की पर शानदार शुरुआत की और फिल्म का कलेक्शन 41 करोड़ पहुंच गया। इसके साथ ही अवतार 2 इंडियन बॉक्स ऑफिस दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई। अवतार 2 से पहले साल 2019 में एवेंजर्स एंडगेम ने ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई थी और 53.10 करोड़ का कलेक्शन किया था।
वीकेंड पर की धुंआधार कमाई
अवतार 2 ने अपने पहले वीकेंड पर ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली। शानदार ओपनिंग के बाद अवतार 2 ने शनिवार को 42 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि रविवार को फिल्म ने 46 करोड़ कमाए। वहीं, मंडे टेस्ट में अवतार 2 थोड़ा लड़खड़ा गई और फिल्म का कलेक्शन गिरकर लगभग 18 करोड़ पर पहुंच गया।
पांचवे दिन मंगलवार को अवतार 2 के कलेक्शन में कुछ और गिरावट देखने को मिली। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने मंगलवार को डॉमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 16 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इसके साथ ही पांच दिनों में अवतार 2 ने देशभर में लगभग 163.50 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है।
2009 में आया था पहला पार्ट
अवतार के पहले पार्ट की बात करें तो ये 18 दिसंबर 2009 को रिलीज हुई थी और फिल्म को दुनियाभर में सराहना मिली थी। अवतार के पहले पार्ट ने लगभग 2000 करोड़ का बिजनेस किया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अवतार 2 कितने हजार करोड़ का रिकॉर्ड कायम कर पाती है।
Avatar: The Way of Water Collection, Avatar: The Way of Water, Avatar: The Way of Water latest news, Avatar: The Way of Water news,
प्रादेशिक
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
मुंबई। हमले के बाद बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सम्मानित करते हुए 11 हजार रु की आर्थिक सहायता दी है। फैजान अंसारी ने ऑटो ड्राइवर को ‘रियल हीरो’ बताते हुए कहा कि मेरा कहना है कि रियल हीरो भजन सिंह हैं। रात में तीन बजे इन्होंने खून से लथपथ अभिनेता को देखा और अस्पताल पहुंचाया। वहां कोई शूटिंग नहीं चल रही थी। इनकी जगह कोई और होता तो शायद वहां से भाग जाता लेकिन इन्होंने हिम्मत दिखाई और वह काम किया जो आमतौर पर करने से लोग डरते हैं। सैफ अली खान को आज जो दूसरी जिंदगी मिली है उसकी वजह भजन सिंह हैं।
वहीं भजन सिंह राणा ने कहा, “मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि कुछ ऐसा होगा। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। सम्मान मिलने से बहुत अच्छा लग रहा है।” उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने किसी की मदद की। आमतौर पर लोग किसी को खून से लथपथ देखते हैं तो डर जाते हैं और मुझे भी एक पल को डर लगा था, मैं घबराया था कि पुलिस के लपेटे में न आ जाऊं। लेकिन फिर भी मैं मदद के लिए आगे बढ़ा, ये बात मुझे खुशी देती है।”
भजन राणा ने सैफ को साहसी बताते हुए कहा, “वो (सैफ अली खान) खुद ही चलकर अस्पताल गए थे। उनमें साहस देखने को मिला, गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी उन्होंने खूब हिम्मत दिखाई। कहते हैं न कि ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ तो उनके साथ भी ऐसा ही था।” राणा ने बताया कि सुर्खियों में आने के बाद से उनकी दिनचर्या काफी व्यस्त हो गई है और उन्हें काफी इंटरव्यूज देने पड़ते हैं, जिस वजह से वह फिलहाल गाड़ी नहीं चला रहे हैं।
-
लाइफ स्टाइल21 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा