उत्तर प्रदेश
अवनीश अवस्थी की वापसी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए निभाएंगे ये बड़ी जिम्मेदारी
हाल ही में रिटायर हुए IAS अवनीश कुमार अवस्थी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर भरोसा जताया है. अवनीश कुमार अवस्थी को एकबार फिर योगी सरकार में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. अपर मुख्य सचिव (ACS) रहे अवस्थी अब सीएम योगी आदित्यनाथ के सलाहाकार के रूप में काम करेंगे. उनका कार्यकाल 28 फरवरी 2023 तक का तय किया गया है. जिसको लेकर नियुक्ति विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है.
यूपी काडर के 1987 बैच के IAS अधिकारी रहे अवनीश कुमार अवस्थी 31 अगस्त को रिटायर हो गए थे. अवनीश कुमार अवस्थी सीएम योगी के भरोसेमंद अफसरों में से एक माने जाते है. रिटायरमेंट के बाद से ही उनके सेवाविस्तार के कयास लगने शुरू हो गए थे. लेकिन केंद्र की स्वीकृति की वजह से मामला अटक गया. वहीं अब उनको सीएम योगी के बतौर सलाहकार जिम्मेदारी मिली है.
अवस्थी के पास थीं कई अहम जिम्मेदारियां
बता दें कि 2017 में प्रदेश में योगी सरकार बनने पर अवनीश अवस्थी को मुख्य सचिव सूचना के साथ पर्यटन विभाग, यूपीडा, उपशा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. 31 जुलाई 2019 को सीएम योगी ने अवनीश अवस्थी को गृह विभाग की जिम्मेदारी दी. बाद में उनके पास कई बड़े विभागों की जिम्मेदारी रही. वह 2002 से ही सीएम योगी के काफी करीबी रहे हैं. सरकार के कई अहम फैसलों में भी उनका योगदान रहा है.
कौन हैं अवनीश अवस्थी?
मुख्यमंत्री योगी के सलाहकार बनने वाले IAS अवनीश अवस्थी का जन्म 19 अगस्त 1962 में हुआ था. उन्होंने 1985 में IIT कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढाई की . स्नातक के बाद 1987 में सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की और एक IAS अधिकारी बने. यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी बनने के बाद अवनीश कुमार अवस्थी ललितपुर, वाराणसी, बदायूं , आजमगढ़, फैजाबाद , मेरठ और गोरखपुर के जिलाधिकारी सहित कई भूमिकाओं में काम किया है.
उत्तर प्रदेश
प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा
महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।
गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।
अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।
-
लाइफ स्टाइल18 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की लेंगे शपथ
-
राजनीति3 days ago
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वालों का क्रिमनल बैकग्राउंड बता रही आतिशी
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल