योग एवं आयुर्वेद
वजन कम करना नहीं है मुश्किल, अपनाएं ये आयुर्वेदिक वेट लॉस टिप्स
नई दिल्ली। कोलेस्ट्रॉल, हाई बीपी, स्ट्रोक और हार्ट अटैक जैसी बीमारियों का कारण ज्यादातर मोटापा (Obesity) व खराब जीवनशैली है। इसे समय रहते कम नहीं किया जाए तो यह जानलेवा साबित हो सकता है, लेकिन वेट लॉस की मुश्किलों को देखते हुए कई लोग इसको गंभीरता से नहीं लेते।
यहां आज हम आपको बताएंगे कि वजन कम करना इतना भी मुश्किल नहीं है। आयुर्वेद के आसान और असरदार उपायों ठंड में वेट लॉस कर सकते हैं।
यदि आप सही विकल्पों को चुनते हैं, तो आपकी वेट लॉस जर्नी बिना खान-पान से परहेज किए और जिम में घंटों पसीना बहाए बिना ही पूरी हो सकती है। इन आयुर्वेदिक वेट लॉस टिप्स के बारे में दावा है कि इसे नियमित फॉलो करके सिर्फ 3 हफ्ते में वजन कम किया जा सकता है।
वेट लॉस करने के आयुर्वेदिक उपाय
रोज पिएं अदरक पानी
आयुर्वेद विशेषज्ञ वेट लॉस जर्नी को आसान बनाने के लिए सादे पानी की जगह पूरे दिन अदरक पानी पीने की सलाह देते हैं। अदरक में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं।
यह शरीर के फैट (थर्मोजेनेसिस) बर्न करने, कार्बोहाइड्रेट को पचाने और इंसुलिन का उपयोग करने की क्षमता को प्रभावित करता है, जो वेट मैनेजमेंट के लिए बहुत जरूरी है।
ऐसे करें तैयार
1 लीटर पानी लें, उसमें आधा चम्मच सोंठ डालें और इसे तब तक उबालें जब तक कि यह 750 मिलीलीटर कम न हो जाए। इसके अलावा ताजे अदरक को पानी में 5-10 मिनट तक उबालकर और छानकर इसका सेवन कर सकते हैं।
पैदल चलें
सुबह या रात में 40-50 मिनट तक पैदल चलना से मोटापा कम करने में मदद मिलती है, क्योंकि यह कैलोरी बर्न करने का काम करता है। नियमित पैदल चलने से पेट की जिद्दी चर्बी भी कम हो सकती है।
कपालभाति प्राणायाम
कपालभाति प्राणायाम वजन घटाने के लिए बहुत अच्छा है, क्योंकि यह सीधे हमारे शरीर की मेटाबॉलिज्म दर, आंतों के स्वास्थ्य और पाचन से जुड़ा होता है। जब आप इस प्राणायाम सही ढंग से नियमित रूप से 10-15 मिनट अभ्यास करते हैं, तो इसका असर कुछ ही दिनों में दिखने लगता है।
सूर्य नमस्कार से होगा फैट लॉस
सूर्य नमस्कार 12 अलग-अलग योगासन का पूरा एक चक्र होता है, जो सेहत को कई तरह के लाभ पहुंचाता है। इसमें वेट लॉस भी शामिल है। सूर्य नमस्कार का एक सेट 13.90 कैलोरी तक जला सकता हैं। एक्सपर्ट नियमित रूप से इसके 12 सेट करने की सलाह देती हैं। आप इसे 2 सेट से धीरे-धीरे शुरू कर सकते हैं।
फॉलो करें फास्टिंग वेट लॉस डाइट
एक्सपर्ट बताते हैं कि यह इंटरमिटेंट फास्टिंग वेट लॉस डाइट की तरह ही होता है। ऐसे में आपको सूर्योदय के बाद ब्रेकफास्ट और सूर्यास्त से पहले डिनर करना होता है। इंटरमिटेंट फास्टिंग में आप सुबह 9-10-11 बजे से शाम 5-6-7 बजे तक कभी भी भोजन कर सकते हैं।
Ayurvedic weight loss tips, weight loss tips, weight loss tips update, weight loss tips latest news,
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
योग एवं आयुर्वेद
इस भयंकर सर्दी में खांसी-जुकाम से हैं परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय
नई दिल्ली। सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है। कोहरे और सर्द हवाओं ने सभी का जीना मुहाल कर दिया है। सर्दी के इस प्रकोप से लोग लगातार स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का शिकार भी हो रहे हैं। इस मौसम में लोग अक्सर खांसी और जुकाम से परेशान रहते हैं।
ऐसे में अगर सूखी खांसी हो जाए, तो यह काफी मुश्किल खड़ी कर देती है। कई बार दवाइयों के बाद भी इससे निजात नहीं मिलती और रात के समय अक्सर यह समस्या काफी बढ़ जाती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो इन घरेलू उपायों से इससे जल्द आराम पा सकते हैं।
गर्म पानी और शहद
लगातार खांसी की समस्या से परेशान हैं, तो आधे ग्लास गुनगुने पानी में दो चम्मच शहद मिलाकर इसके नियमित सेवन से आप इस समस्या से काफी हद तक आराम पा सकते हैं।
अदरक और शहद
रात में होने वाली खांसी के लिए अदरक और शहद भी एक बेहतरीन उपाय है। यह सर्दियों में इम्युनिटी बढ़ाने में भी काफी मददगार है। रोजाना एक चम्मच शहद में अदरक के रस की कुछ बूंदे मिलाकर खाने से सूखी खांसी से राहत मिलेगी।
शहद और पीपल की गांठ
रात को आने वाली सूखी खांसी के लिए शहद और पीपल की गांठ का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पीपल की गांठ पीसकर इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर इसका नियमित रूप से सेवन फायदेमंद साबित होगा।
अदरक और नमक
रात में अगर सूखी खांसी की वजह से आप सो नहीं पाते हैं, तो इसके लिए आप अदरक के छोटे से टुकड़े में एक चुटकी नमक छिड़ककर इसे दांतों में दबाकर धीरे-धीरे चबाएं। ऐसा करने से आपको सूखी खांसी से राहत मिल जाएगी।
काली मिर्च और शहद
सूखी खांसी ने अगर आपकी नींद खराब कर दी है, तो काली मिर्च और शहद आपके लिए गुणकारी साबित होगी। 4-5 काली मिर्च के पाउडर में शहद मिलाकर रोजाना इसका सेवन करने से फायदा मिलेगा।
डिसक्लेमर: उपरोक्त लेख में दिए सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के लिए हैं, न कि किसी पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में। अपनाने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
-
लाइफ स्टाइल20 hours ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अफ्रीकी देश कांगो के फिमी नदी में पलटी यात्रियों से भरी नौका, 25 लोगों की मौत
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने उमर खालिद को दी 7 दिन की अंतरिम जमानत
-
खेल-कूद3 days ago
भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के कल्याण शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, दामाद और ससुर के बीच मक्का-मदीना और कश्मीर जाने को लेकर हुए विवाद
-
राजनीति3 days ago
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों के लिए किया संजीवनी योजना का ऐलान, जानें क्या है स्कीम में खास
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में एक बार फिर लोगों की सांसों पर संकट, AQI 450 तक पहुंचा
-
प्रादेशिक21 hours ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना