उत्तर प्रदेश
मुस्लिम महिलाओं को रेप की धमकी देने वाला बजरंग मुनि गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
मुस्लिम महिलाओं का बलात्कार करने की खुली धमकी देने वाले महंत बजरंग मुनि को यूपी पुलिस ने धर लिया है। उसकी गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब उसकी बेहद भद्दी टिप्पणी के खिलाफ महिलाओं का विरोध प्रदर्शन बुधवार 13 अप्रैल को भी जारी रहा। यूपी के सीतापुर में विवादित बयान देने वाले महंत बजरंगमुनि को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कसमंडा सीएससी पर महंत का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
Uttar Pradesh | Mahant Bajrang Muni Das arrested for his controversial remarks on Muslim women. He will be presented in the court soon: RP Singh, Sitapur SP pic.twitter.com/ymwwoTgjbw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2022
‘घर से उठाकर बलात्कार करूंगा’
बजरंग मुनि ने एक बेहद ही घिनौनी टिप्पणी बीती 2 अप्रैल को दी थी। हालांकि इस पर हंगामा 8 अप्रैल को शुरू हुआ, जब आरोपी महंत का वीडियो वायरल हुआ। इसमें वो उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले की एक मस्जिद के सामने कार में बैठे लंबी-लंबी हांक रहे थे। लेकिन बड़बोलेपन में बजरंग मुनि ने हद पार कर दी। अपने भक्तों की मौजूदगी में उन्होंने कहा था,
‘यहां पास में कहीं सूअरों (यानी मुसलमानों) का गांव है। मेरी हत्या के लिए सूअरों ने 28 लाख रुपए इकट्ठा किए हैं। मैं बहुत प्यार से तुमको समझा दे रहा हूं कि अगर इस इलाके में तुमने कोई एक हिंदू लड़की छेड़ी, तो मैं खुलेआम तुम्हारे घर से तुम्हारी बहू-बेटियों को उठाकर बलात्कार करूंगा। जिस सूअर बाड़े में 28 लाख रुपए इकट्ठा हैं, उस सूअर बाड़े के लोग सुन लो, न सूअरबाड़ा रहेगा और न तुम रहोगे।’
The Sitapur police on Friday filed a case against Mahant Bajrang Muni Das over his viral video in which he can be heard giving rape and kidnapping threats to Muslim women. #uppolice #sitapur #up #bjp #rss #modi #yogiadityanath #HijabControversy #violence #ArrestBajrangMuni pic.twitter.com/kCjZvAIqPY
— NewsHamster (@NewsHamster1) April 8, 2022
हैरानी केवल इस टिप्पणी को लेकर नहीं थी, बल्कि पुलिस के रवैये पर भी थी जो उस समय वहीं मौजूद थी। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा था कि जब महंत बजरंग मुनि मुस्लिम समाज और उनकी महिलाओं के लिए बेहद घटिया बातें कह रहे थे, उस दौरान उनकी गाड़ी की बगल में ही यूपी पुलिस का एक जवान मौजूद था। लेकिन ना ही उसने ना किसी और ने महंत को रोकने की कोशिश की।
मामले ने तगड़ा तूल पकड़ा तो महंत बजरंग मुनि दास को एहसास हो गया कि उन्होंने सीमा लांघ दी है। ऐसे में उन्हें माफी मांगनी पड़ी। सोशल मीडिया पर उनका एक और वीडियो वायरल हुआ। इसमें वो बोल रहे थे,
Bajrang Muni thinks he can openly threat to kidnap and rape Muslim women, try to disrupt the harmony b/w two communities, and agitate the crowd for months with the hopes of causing riot……… and fix it all with an apology.
This only fear of going viral#ArrestBajrangMuni pic.twitter.com/pNzI5baKhg
— Faisal (@itsmeFSL) April 8, 2022
‘सभी माताओं बहनों से मैं क्षमा मांगते हुए कह रहा हूं, मेरा जो वीडियो वायरल हो रहा है उससे अगर किसी की आत्मा को ठेस पहुंचती है तो उसके लिए मुझे क्षमा करें। मैं सम्पूर्ण नारी जाति का सम्मान करता हूं।’ पुलिस द्वारा महंत को गिरफ्तार करने के बाद जेएम फर्स्ट के कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
उत्तर प्रदेश
प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा
महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।
गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।
अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।
-
लाइफ स्टाइल18 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की लेंगे शपथ
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
राजनीति3 days ago
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वालों का क्रिमनल बैकग्राउंड बता रही आतिशी