अन्तर्राष्ट्रीय
बांग्लादेश आज मना रहा विजय दिवस, जानें क्यों मनाया जाता है ये दिन
नई दिल्ली। विजय दिवस 16 दिसंबर को मनाया जाता है, जो 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध की जीत की याद में है, इस दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान को हराकर बांगलादेश की स्वतंत्रता दिलाई थी, विजय दिवस भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और बलिदान को सम्मानित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है, यह दिन भारतीय इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हुआ और भारतीय सेना की शौर्य गाथाओं को संजोने का एक प्रतीक बन गया:-
1. विजय दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
विजय दिवस 16 दिसंबर को मनाया जाता है, यह दिन 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के अंत के रूप में इतिहास में दर्ज है, 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था, इसके साथ ही बांगलादेश के स्वतंत्रता संग्राम को विजय प्राप्त हुई थी.
2. विजय दिवस क्यों मनाया जाता है?
विजय दिवस 1971 में भारत की पाकिस्तान पर जीत की याद में मनाया जाता है, इस युद्ध के परिणामस्वरूप बांगलादेश का गठन हुआ और पाकिस्तान को अपनी हार स्वीकार करनी पड़ी, भारतीय सेना की वीरता और साहस को सम्मानित करने के लिए यह दिन मनाया जाता है.
3. 1971 का युद्ध किसके बीच हुआ था?
1971 का युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था, यह युद्ध बांगलादेश की स्वतंत्रता के लिए लड़ा गया था, पाकिस्तान के द्वारा बांगलादेश में जारी हिंसा के कारण भारत ने हस्तक्षेप किया और यह युद्ध हुआ, युद्ध के परिणामस्वरूप बांगलादेश स्वतंत्र हुआ और पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा.
4. विजय दिवस कब और कहां मनाया गया था?
विजय दिवस 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान के ढाका शहर में मनाया गया था, इस दिन पाकिस्तान की पूर्वी कमान ने भारतीय सेनाओं के सामने आत्मसमर्पण किया था, यह दिन बांगलादेश की स्वतंत्रता और भारतीय सेना की विजय का प्रतीक बन गया.
5. विजय दिवस के दिन क्या विशेष कार्यक्रम होते हैं?
विजय दिवस के दिन भारत में विभिन्न स्थानों पर सैनिकों को सम्मानित किया जाता है, दिल्ली के इंडिया गेट पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है, इसके अलावा, भारतीय सेना और युद्ध नायकों के सम्मान में विशेष कार्यक्रम, झांकियाँ और परेड आयोजित की जाती हैं, यह दिन भारतीय सेना की शौर्य गाथाओं को याद करने का एक अवसर है.
अन्तर्राष्ट्रीय
पाकिस्तान में मिला 28 लाख तोला सोना, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 600-700 अरब पाकिस्तानी रुपये
नई दिल्ली। पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने मंगलवार को दावा किया कि उसने प्रांत में 700 अरब पाकिस्तानी रुपये से अधिक मूल्य के ‘‘सोने के बड़े भंडार’’ का पता लगाया है. पंजाब के खान एवं खनिज मंत्री सरदार शेर अली गोरचानी ने कहा, ‘‘हमने पंजाब के अटक जिले में 28 लाख तोला सोना खोजा है.’’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने पिछले साल अटक में सोने के भंडार पर एक अध्ययन शुरू किया था और वहां भारी मात्रा में सोना होने का पता लगाया था.
मंत्री ने दावा किया, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भंडार की कीमत 600-700 अरब पाकिस्तानी रुपये है.’’
उन्होंने कहा कि सरकार ने सोने के भंडार की नीलामी के लिए नियम बना दिए हैं और यह प्रक्रिया एक महीने में शुरू हो जाएगी. पाकिस्तान के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने इस संबंध में अटक में 127 स्थलों पर नमूना संग्रह किया है.
पाकिस्तान की स्थिति अब हो जाएगी बेहतर!
ऐसा कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति अब थोड़ी सुधर सकती है. अगर किसी देश की करेंसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमजोर है, तो सोने का भंडार उस देश की क्रय शक्ति और उसकी आर्थिक स्थिरता को बनाए रखने में मदद करता है. 1991 में जब भारत की इकोनॉमी डूब रही थी और उसके पास सामान इम्पोर्ट करने के लिए डॉलर नहीं थे तो उसने सोने को गिरवी रख पैसे जुटाए थे और इस फाइनेंशियल क्राइसिस से बाहर आया था.
-
आध्यात्म2 days ago
मकर संक्रांति पर क्यों खाते है खिचड़ी, जानें इसका महत्व और लाभ
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
अस्थमा के मरीज सर्दियों में रखें अपना खास ध्यान, अपनाएं यह टिप्स
-
नेशनल2 days ago
जम्मू-कश्मीर में बोले पीएम मोदी- घाटी का माहौल अब पहले जैसा नहीं रहा, लोग लालचौक पर रात को आइसक्रीम खाने जाते हैं
-
नेशनल2 days ago
उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की दिल खोलकर की तारीफ, कहा- आपने बिना गड़बड़ी के चुनाव कराए, 4 महीने में वादा पूरा किया
-
नेशनल1 day ago
अरविंद केजरीवाल का राहुल गांधी पर हमला, कहा- मैं देश बचा रहा और वो पार्टी
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से की अपील, मिल्कीपुर उपचुनाव जीतना है जरुरी
-
प्रादेशिक2 days ago
सीएम नीतीश ने मधुबनी में 1100 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
कौन हैं एंकर हर्षा रिछारिया ? जो इन दिनों सोशल मीडिया पर हो रही हैं वायरल