Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

भाभीजी घर पर हैं कि नई ‘गोरी मेम’ होंगी फ़्लोरा सैनी? नेहा कह देंगी शो को अलविदा

Published

on

Loading

टीवी के पॉपुलर शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ में अब एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। शो की लीड करैक्टर अनीता भाभी को एक बार फिर बदला जाएगा। इससे पहले ये किरदार सौम्य टंडन ने निभाया था। इस वक़्त शो में अनीता भाभी नेहा पेंडसे हैं। अब ये रोल फेमस एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी निभाएंगी।

Bhabi Ji Ghar Par Hain makers approached Flora Saini to play the Anita  Bhabhi will replace Neha Pendse | 'भाभी जी घर पर हैं' में 'गंदी बात' करने आ  रही ये हसीना?

जानकारी के मुताबिक, शो के मेकर्स ने नई अनीता भाभी की तलाश शुरू कर दी थी। अब खबर है कि फ़्लोरा सैनी के नाम पर मोहर लगाई जा सकती है। भाबीजी घर पर हैं के मेकर्स इन दिनों लगातार ऑडिशन ले रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने फ्लोरा सैनी को इस रोल के लिए अप्रोच किया है।

Exclusive: Nehha Pendse clarifies she is not replacing Saumya Tandon in  Bhabhiji Ghar Par Hain - Times of India

बता दें कि सौम्य टंडन के शो को अलविदा कहने के बाद मेकर्स ने नेहा से पहले फ़्लोरा को ही अनीता भाभी का रोल ऑफर दिया था। लेकिन किसी वजह से उन्हें ये ऑफर ठुकराना पड़ा था। हालांकि अभी उनके नाम पर पक्की मौहर नहीं लगी है क्यूंकि अभी फ़्लोरा की ओर से कुछ कंफर्म नहीं किया गया है। एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी ने टेलीविजन के दो शो करने के साथ ही साथ कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने दबंग 2, बेगम जान और स्त्री जैसी फिल्मों में अहम रोल निभाया था।

प्रादेशिक

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता

Published

on

Loading

मुंबई। हमले के बाद बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सम्मानित करते हुए 11 हजार रु की आर्थिक सहायता दी है। फैजान अंसारी ने ऑटो ड्राइवर को ‘रियल हीरो’ बताते हुए कहा कि मेरा कहना है कि रियल हीरो भजन सिंह हैं। रात में तीन बजे इन्होंने खून से लथपथ अभिनेता को देखा और अस्पताल पहुंचाया। वहां कोई शूटिंग नहीं चल रही थी। इनकी जगह कोई और होता तो शायद वहां से भाग जाता लेकिन इन्होंने हिम्मत दिखाई और वह काम किया जो आमतौर पर करने से लोग डरते हैं। सैफ अली खान को आज जो दूसरी जिंदगी मिली है उसकी वजह भजन सिंह हैं।

वहीं भजन सिंह राणा ने कहा, “मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि कुछ ऐसा होगा। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। सम्मान मिलने से बहुत अच्छा लग रहा है।” उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने किसी की मदद की। आमतौर पर लोग किसी को खून से लथपथ देखते हैं तो डर जाते हैं और मुझे भी एक पल को डर लगा था, मैं घबराया था कि पुलिस के लपेटे में न आ जाऊं। लेकिन फिर भी मैं मदद के लिए आगे बढ़ा, ये बात मुझे खुशी देती है।”

भजन राणा ने सैफ को साहसी बताते हुए कहा, “वो (सैफ अली खान) खुद ही चलकर अस्पताल गए थे। उनमें साहस देखने को मिला, गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी उन्होंने खूब हिम्मत दिखाई। कहते हैं न कि ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ तो उनके साथ भी ऐसा ही था।” राणा ने बताया कि सुर्खियों में आने के बाद से उनकी दिनचर्या काफी व्यस्त हो गई है और उन्हें काफी इंटरव्यूज देने पड़ते हैं, जिस वजह से वह फिलहाल गाड़ी नहीं चला रहे हैं।

Continue Reading

Trending