Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

उत्तराखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका, बागेश्वर से पूर्व प्रत्याशी रणजीत दास बीजेपी में शामिल

Published

on

Ranjit Das joins BJP in Uttarakhand

Loading

देहरादून। उत्तराखंड में बागेश्वर उपचुनाव की तारीखों के ऐलान होते ही राजनीतिक माहौल गरमा गया है। हर ओर चर्चाओं के बाजार गर्म है। उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों ने चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी बीच भाजपा ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है।

भाजपा ने बड़ा उलटफेर करते हुए बागेश्वर में कांग्रेस के 2022 विधानसभा चुनाव प्रत्याशी रहे रणजीत दास को अपने पाले में शामिल कर लिया है। रणजीत को पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी में शामिल करवाया। बाद में उन्हें भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने विधिवत ज्वाइनिंग कराई है।

रणजीत के भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। रणजीत उपचुनाव में कांग्रेस के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन अब भाजपा के पाले में आ चुके हैं। हालांकि रणजीत को भाजपा टिकट देती है या फिर चुनाव में मुख्य भूमिका में शामिल किया जाता है इसकी तस्वीर अभी साफ नहीं है।

भाजपा अब तक स्वर्गीय चंदन राम दास के परिवार से ही किसी सदस्य को मैदान में उतारने पर विचार कर रही थी। जिसमें उनकी पत्नी और बेटे का नाम शामिल किया गया है। बागेश्वर सुरक्षित सीट से 2022 में भाजपा के चंदन राम दास ने चौथी बार प्रचंड वोटों से जीत दर्ज की थी।

चंदन ने कांग्रेस के नए चेहरे रणजीत दास को 12141 मतों के अंतर से हराया। चंदन राम दास को 32211 मत जबकि उनके निकट प्रतिद्धंदी कांग्रेस के रणजीत दास को 20017 मत प्राप्त हुए। चंदन राम दास 2007 में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे।

Continue Reading

उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का किया उद्घाटन

Published

on

Loading

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का उद्घाटन किया। नीति आयोग, सेतु आयोग और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से राजधानी देहरादून में दून विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कौशल एवं रोज़गार सम्मलेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रही है।

कार्यक्रम में कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसे सरकार की ओर से युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के तमाम बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है। मुख्यमंत्री ने कहा, “निश्चित तौर पर इस कार्यशाला में जिन विषयों पर भी मंथन होगा, उससे बहुत ही व्यावहारिक चीजें निकलकर सामने आएंगी, जो अन्य युवाओं के लिए समृद्धि के मार्ग प्रशस्त करेगी। हमें युवाओं को प्रशिक्षण देना है, जिससे उनके लिए रोजगार की संभावनाएं प्रबल हो सकें, ताकि उन्हें बेरोजगारी से निजात मिल सके।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में स्किल डेवलपमेंट का विभाग खोला था, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके अलावा, वो रोजगार खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। अगर प्रदेश के युवा रोजगार देने वाले बनेंगे, तो इससे बेरोजगारी पर गहरा अघात पहुंचेगा। ” उन्होंने कहा, “हम आगामी दिनों में अन्य रोजगारपरक प्रशिक्षण युवाओं को मुहैया कराएंगे, जो आगे चलकर उनके लिए सहायक साबित होंगे।

Continue Reading

Trending